रेफर करके पैसे कमाने वाला ऐप्स (Refer And Earn Se Paise Kaise Kamaye)

अगर आप सिर्फ रेफर करके पैसे कैसे कमाए के तरीके खोज रहे है तो यह पोस्ट (Refer And Earn Apps in Hindi) आपके लिए बेहतर बिकल्प है जिसमें हम आपको Best Refer Karke Paise Kamane Wala Apps के बारे में बताने वाला हूँ जिससे Refer & Earn करके रोज के हजारो रूपये कमा सकते है

क्योकि आज के समय में प्लेस्टोर पर तमाम ऐसी भरोसे मंद Apps है जो आपको रेफरल करके कमाई का ऑप्शन देती है जिसमें आप इन Apps में Account बनाकर अपना रेफरल लिंक और रेफरल कोड पा सकते है और उसे कही सोशल मीडिया पर शेयर करके Earning कर सकते है

इसमें सभी Apps की रेफरल की अलग – अलग कंडीशन होती है और अलग – अलग रेफरल कमीशन भी मिलता है जिसमें 10 – 5 रूपये से लेकर 500 – 1000 रूपये तक रेफरल कमीशन पा सकते है साथ ही कुछ Apps को अनलिमिटेड रेफर कर सकते है और अनलिमिटेड पैसा भी कमा सकते है

तो अगर आप रेफर करके पैसे कमाने वाला ऐप्स के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे जिसमें आपको Refer Karke Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी दी गयी है तो चलिए बिना टाइम वेस्ट किये इसके बारे में जानते है

रेफर एण्ड अर्न क्या है (What is Refer And Earn in Hindi)

Refer And Earn Apps के जरिए मोबाइल से पैसे कमाने का वो तरीका है जिसमें आप किसी Apps या Websites के रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन करके उसका रेफरल लिंक या रेफरल कोड शेयर करके पैसे कमाते है जिसके लिए आपको एक फिक्स रेफरल कमीशन मिलता है

जिसमें आप अपने रेफरल लिंक या रेफरल कोड के जरिए लोगो को उस Apps या Websites से ज्वाइन करवाते है जिसके लिए यह Apps या Websites आपको कमीशन देती है जो 10 – 20 रूपये से लेकर 500 – 1000 रूपये या फिर कुछ % तक होता है और Apps या Websites आपको रिकरिंग रेफरल कमीशन भी देती है

यह Refer And Earn एक तरह Apps या Websites का प्रमोशन होता है जिसमें आप कुछ रियल User खोजकर आप उन्हे इन Apps या Websites से ज्वाइन करवाते है जिससे यह Apps या Websites Groww करती है और इसी कार्य का आपको रेफरल पैसा मिलता है

Refer And Earn Apps से पैसे कमाने की रिक्वायरमेंट

Refer And Earn Apps से ऱेफर करके पैसे कमाने के लिए आपको कुछ आवश्यक चीजो की जरूरत होती है जिसके बिना आप रेफरल करके पैसे नही कमा सकते है जो इस प्रकार से है

  • रियल Refer And Earn Apps में एकाउंट
  • किसी सोशल मीडिया, ब्लॉग, यूट्यूब या किसी अन्य प्लेटफार्म पर रियल फॉलोअर्स (User)
  • कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स (आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक एकाउंट)

अगर यह सभी चीजे आपके पास है तो आप किसी Refer And Earn Apps को ज्वाइन कर सकते है और उसे रेफर करके पैसे कमा सकते है तो चलिए अब कुछ बेस्ट रेफर एण्ड अर्न Apps के बारे में जानते है

Refer Karke Paise Kaise Kamaye

किसी Apps को रेफर करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ Best Refer And Earn Apps को डॉउनलोड करना होगा और उसमें एकाउंट बनाकर उसका रेफरल लिंक निकालकर उसे अपने दोस्तो या रिश्तेदारो के साथ Blog, Youtube या Social Media पर शेयर करना होगा जब कोई व्यक्ति इस रेफरल लिंक के जरिए किसी App को ज्वाइन करेगा तो आपको रेफरल कमीशन मिलेगा

यहाँ सभी App के लिए अलग – अलग कमीशन होता है जो 10 – 5 रूपये से लेकर 500 या 1000 रूपये होता है या फिर कुछ Apps के रेफरल प्रोग्राम में आपको लाइफ टाइम कुछ % कमीशन मिलता है तो चलिए जानते है कि आप रेफरल लिंक कहाँ – कहाँ शेयर करके अर्निंग कर सकते है

1. Blog & Websites से रेफर करके पैसे कमाए

अगर आपके पास ब्लॉग वेबसाइट है तो आप किसी App के रेफरल लिंक को अपने ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट में Add करके अर्निंग कर सकते है इसके लिए आपको उसी App के बारे में पोस्ट लिखकर अपना रेफरल वहाँ लगा देना है जहाँ से लोग पोस्ट पढ़कर इस लिंक पप कि्लक करके उस Apps को ज्वाइन करेंगे जिससे आपकी अर्निंग होगी

2. Youtube Channel बनाकर रेफर एण्ड अर्न से पैसे कमाए

अगर आप यूट्यूबर है और अपने चैनल पर वीडियो बनाकर अपलोड करते है तो किसी App के रेफरल लिंक को अपने वीडियो के डिस्कृप्शन में Add कर सकते है जहाँ से बहुत से लोग इस रेफरल से उस App को ज्वाइन कर लेंगे जिससे आपको अच्छा रेफरल कमीशन मिलेगा

Youtube पर Channel बनाना बिल्कुल फ्री होता है अगर आपके पास चैनल नही है तो आप Youtube App या इसकी साइट पर जाकर बना सकते है

3. Whatsapp पर रेफरल करके पैसे कमाए

आज के समय में शायद ही कोई व्यक्ति हो जो Whatsapp ना चलाता हो इस Whatsapp के जरिए आप अपने दोस्तो को रेफरल भेज सकते है जहाँ से बहुत से लोगो के ज्वाइन करवा सकते है आप चाहे तो Whatsapp में ग्रूप बना सकते है जहाँ से और भी ज्यादा लोग ज्वाइन होगे

4. Facebook से रेफर करके पैसा कमाए

Facebok पर आप कई तरह से अपना रेफरल लोगो तक शेयर कर सकते है क्योकि Facebook में वीडियो शेयर करने, कुछ लिखकर शेयर करने, Image शेयर करने आदि का विकल्प मिलता है जहाँ आप इस तरह का कोई कंटेट बनाकर उसमें अपना रेफरल लिंक लगाकर Facebook में शेयर कर सकते है

साथ ही आप Facebook Profile, Facebook Page, Facebook Groups आदि बनाकर इसके प्रोफाइल में भी रेफरल लिंक Add कर सकते है

5. Mobile App बनाकर रेफरल लिंक लगाकर कमाई करे

Mobile App बनाकर भी रेफरल से कमाई हो सकती है यहाँ आप चाहे जिस तरह का मोबाइल ऐप या गेम बनाये उसमें कही पर भी रेफरल लिंक को Add करके कमाई कर सकते है

6. अन्य सोशल मीडिया पर रेफर करके पैसे कमाए

इनके अलावा भी इंटरनेट पर बहुत सोशल मीडिया ऐप है जिसका Use करके आप Refer And Earn कर सकते है जैसे कि Linkedin, Twitter, Telegram, Instagram, Pintrest, Quora आदि

बस आपको यहाँ एकाउंट बनाना है कोई कंटेंट पब्लिश करना है और उसमें अपना रेफरल लिंक या कोड लगाकर कमाई करना है जो रेफर करके पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीकी है

Refer Karke Paise Kamane Wala Apps

यहाँ हम आपको जिन Apps के बारे में बताने वाले है वो बिकल्प रियल Apps है जिसमें आपको सबसे ज्यादा कमीशन भी मिलता है लेकिन किसी भी Apps को Use करने से पहले उस Apps की पूरी जानकारी हसिल करें उसकी टर्म एण्ड कंडीशन पढ़े तभी इस Apps को Use करे

#1 – Upstox App

Upstox App रेफरल करके पैसे कमाऩे के लिए सबसे बेस्ट App है जिसमें आपको 300 रूपये से 1200 रूपये तक रेफरल कमीशन मिलता है साथ इससे आप रिकरिंग कमीशन भी कमा सकते है मतलब एक ही रेफरल का आपको लाइफ टाइम पैसा मिलता है

लेकिन Upstox App एक Trading App है जिसमें एकाउंट बनाने के लिए भी आपको कुछ पैसे देना पड़ सकता है क्योकि यह कभी फ्री होता है तो कभी पैड भी हो जाता है साथ ही एकाउंट बनाने के बाद भी Upstox App में कुछ वार्षिक चार्जेस भी लगता है

लेकिन इसमें रेफरल कमीशन बहुत अच्छा मिलता है अगर आप इस Upstox App में किसी को रेफरल बनाते है तो 300 रूपये से 1200 रूपये तक मिल सकता है क्योकि यह रेफरल कमीशन कम ज्यादा होता रहता है लेकिन अगर आप Upstox App का पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करके किसी को रेफर करते है तो वह व्यक्ति जितने पैसे का Upstox App में Trade करता है उसका 10% आपको लाइम टाइम रेफरल कमीशन मिलेगा

क्योकि इस App की यही खासित है कि अगर आप एक बार ऐसे ही कुछ 100 रेफरल बना लेते है तो आपको उन 100 लोगो से लाइफ टाइम कमाई होती है जो किसी अन्य App से यह काफी बेहतर है क्योकि बाकी App में रेफरल का बस एक बार ही कमीशन मिलता है लेकिन Upstox App जीवन भर पैसा देता है

#2 – Banksathi App

Banksathi App Refer And Earn के लिए बेस्ट App में से एक है जो आपको लाइफ टाइम रेफरल कमीशन देता है मतलब कि आप किसी को भी एक बार Banksathi App रेफर कर देते है तो उस रेफरल से आप लाइम टाइम कमीशन कमा सकते है जो उसकी कमाई का आपको 10% मिलता है

जिसके लिए आपको Banksathi App में एकाउंट बनाकर अपना रेफरल लिंक और रेफरल कोड अपने दोस्तो को शेयर करना होगा जो कोई आपका रेफरल लिंक और रेफरल कोड Use करके Banksathi App में एकाउंट बनायेगा और उस एकाउंट से जो भी पैसे कमायेगा उसका 10% आपको रेफरल कमीशन के रूप में जीवन भर मिलेगा

#3 – Dream 11 App

रेफर करके पैसे कैसे कमाए के लिए Dream 11 App भी काफी बेहतर App है जोकि Cricket से पैसे कमाने वाला Apps है जिसमें आपको रेफरल का 100 रूपये से 200 रूपये तक मिलता है जिस पैसे को आप Withdraw नही कर सकते है बल्कि इस पैसे से Dream11 में कोई गेम खेल सकते है और वहाँ से पैसे जीतकर उसे Withdraw कर सकते है

इस रेफर करके पैसे कमाने वाले App में रेफरल करने के लिए भी रेफरल लिंक और रेफरल कोड दोनो शेयर करने का विकल्प मिलता है जिसमें रेफरल कोड Use करवाना जरूरी है तभी रेफरल कमीशन मिलेगा अगर आप किसी को अपने रेफरल कोड ज्वाइन करवा देते है और Dream11 खेलने लगता है तब आपको रेफरल कमीशन मिलता है

जो 5 – 10 रूपये करके आपके Dream11 App में जमा होता है जैसे – जैसे वह व्यक्ति गेम खेलेगा उसी तरह आपको कमीशन मिलेगा जो 5 – 7 रूपये करके 100 से 200 रूपये तक मिलेगा

#4 – Paytm App

Paytm App रेफरल करके पैसे कमाने के लिए सबसे आसान App है जिसमें आप सिर्फ मोबाइल नंबर की मदद से फ्री में एकाउंट बना सकते है और Paytm App को रेफर करके प्रति रेफर 100 – 100 रूपये कमा सकते है क्योकि Paytm App आपको अनलिमिटेड रेफरल करने और पैसे कमाने की सुविधा देता है

इसके लिए बस आपको Paytm App को प्लेस्टोर से डॉउनलोड करना है और इसमें मोबाइल नंबर से एकाउंट बनाना जिसके बाद आपको Paytm की KYC करना होगा जिससे आपका पेटीएम वॉलेट एक्टीवेट हो जायेगा फिर आप अपने पेटीएम एकाउंट का रेफरल लिक निकालकर उसे शेयर कर सकते है

जब आप अपना रेफरल लिंक शेयर करते है और कोई व्यक्ति इस रेफरल लिंक पर कि्लक करके Paytm App को डॉउनलोड करके अपना एकाउंट बनायेगा और कोई पेमेंट करेगा तो आपको रेफरल कमीशन 100 रूपये मिलेगा इस तरह आप अनलिमिटेड लोगो को रेफर करके अनलिमिटेड पैसा कमा सकते है

#5 – Phone Pe App

यह Phone Pe App भी एक अच्छा Refer And Earn App है जिसको आप रेफर करके 200 रूपये पर रेफरल कमा सकते है यह रेफरल कमीशन कम ज्यादा भी होता है जो 100 से 200 रूपये तक आपको गारंटी मिलता है

इसके लिए भी सेम वही कंडीशन है कि सबसे पहले आपको Phone Pe App को प्लेस्टोर से डॉउनलोड करके एकाउंट बनाना है फिर अपना रेफरल लिंक लोगो को शेयर करना है जो कोई इस रेफरल लिंक पर कि्लक करके अपना एकाउंट बनायेगा और पहला पेमेंट करेगा तो आपको 100 से 200 रूपये रेफर कमीशन मिलेगा

इस App को भी आप अनलिमिटेड लोगो रेफर कर सकते है और प्रति रेफरल 100 – 100 रूपये कमा सकते है मतलब अनलिमिटेड पैसा जितना आप रेफर कर सकते है अगर आप दिन में 10 लोगो को भी रेफर करते है और प्रति रेफरल 100 रूपये भी मिलता है तो आप 1000 रूपये आसानी से कमा सकते है

#6 – Angel One App

यह Angel One App भी एक Trading App है जिसमें लोग अपने पैसे को स्टॉक मार्केट में निवेश करके पैसा से पैसा कमाते है लेकिन आप सिर्फ़ इस App रेफर करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है जिसमें आपको प्रति रेफरल 300 रूपये से 5000 रूपये तक मिलता है क्योकि यहाँ रेफरल कमीशन रोज कम ज्यादा होता है

लेकिन यह App सिर्फ़ Investment करने के लिए अच्छी है जिसका Use आम व्यक्ति करता भी नही है इसमें एकाउंट बनाना तो बिल्कुल फ्री है लेकिन एकाउंट का वार्षिक कुछ चार्जेस भी लगता है जिसमें कई डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी तभी आप या कोई इसमें एकाउंट बना पायेगा

इसलिए इस App को आप उन लोगो तक रेफर करे जो Investment करके पैसे कमाना चाहते है जिससे एकाउंट बनवाने का आपको रेफरल कमीशन मिले और आप इस तरह बहुत से लोगो को रेफरल करके बहुत सारा पैसा कमा सके

#7 – Google Pay App

Google Pay App गूगल का ही एक भरोसेमंद पेमेंट App है जिसको आप रेफर करके प्रति रेफरल 51 या 101 रूपये कमा सकते है यहाँ ज्यादा कुछ कंडीशन नही है और आपका रेफरल कमीशन भी सीधा आपके बैंक एकाउंट में प्राप्त होता है

इसके लिए बस आपको प्लेस्टोर से Google Pay App को डॉउनलोड करना है और अपना मोबाइल नंबर देकर एकाउंट बनाना है फिर आपको अपना बैंक एकाउंट इस App में लिंक करना होगा जिसके बाद आप अपना रेफरल लिंक शेयर कर सकते है

जब आप अपना रेफरल लिंक शेयर करते है और कोई व्यक्ति इस रेफरल लिंक पर कि्लक करके Google Pay App को डॉउनलोड करता है और एकाउंट बनाते समय आपका रेफरल कोड Use करता है तभी आपको रेफरल कमीशन मिलेगा जिसके लिए मीनिमम 1 रूपये पेंमेट भी करना होगा

#8 – CashBoss App

CashBoss App भी रेफर करके पैसे कमाने के लिए बेस्ट App है जिसमें आपको रेफरल कमीशन थोड़ा कम 5 रूपये ही प्रति रेफरल मिलता है लेकिन इसमें Withdraw करने सुविधा अच्छी है मात्र 100 रूपये CashBoss App में कमा लेने पर इस आप पेटीएम में निकाल सकते है

इस App को डॉउनलोड करना और इसमें एकाउंट बनाना भी बहुत आसान है जिसके लिए बस आपको मोबाइल नंबर की जरूरत होती है फिर आप अपना रेफरल लिंक और रेफरल कोड शेयर करके प्रति रेफरल 5 – 5 रूपये कमा सकते है

#9 – Yeapp

Yeapp के जरिये भी आप रेफर करके पैसे कमा सकते है Yeapp में रेफरल करने पर आपको 300 – 500 तक Coins मिलता है जो बाद में डॉलर में कंवर्ट होता है क्योकि यह एक डॉलर में पैसे कमाने वाला App है इसलिए इस पैसे को आप Paypal के जरिए ही Withdraw कर सकते है

जिसके लिए आपको Yeapp को प्लेस्टोर से डॉउनलोड करके एकाउंट बनाना होगा फिर अपना रेफरल लिंक और रेफरल कोड लोगो को शेयर करना होगा आपके रेफरल लिंक और कोड का Use करके जो कोई एकाउंट बनायेगा तो आपको रेफरल कमीशन 300 से 500 Coins मिलेगा जो कि 10000 Coins = $10 होता है

Refer And Earn के अलावा भी Yeapp में आप डेली चेकइन करके और दूसरे Apps डॉउनलोड करके भी आप Yeapp से पैसे कमा सकते है

#10 – BigCash App

BigCash App भी रेफरल करके कमाने के लिए बिल्कुल सही App में जिसमें आपको रेफरल कमीशन 10 रूपये मिलता है जिसके लिए आपको BigCash App डॉउनलोड करके एकाउंट बनाना होगा फिर अपना रेफरल लिंक और रेफरल कोड अपने दोस्तो को शेयर करना होगा

जब आपके रेफरल लिंक और रेफरल कोड को Use करते कोई व्यक्ति BigCash App में एकाउंट बनायेगा तो आपको 10 रूपये बोनस मिलेगा इस तरह आप BigCash App को अनलिमिटेड Refer And Earn कर सकते है और इससे अनलिमिटेड पैसा भी कमा सकते है

#11 – Galo App

Galo App को भी आप Refer And Earn के लिए Use कर सकते है इसमें आपको प्रति रेफरल 20 रूपये रेफरल कमीशन मिलेगा इस App को भी अनलिमिटेड रेफर किया जा सकता है और इससे अनलिमिटेड 20 – 20 रूपये रेफर करके कमा सकते है

इसको रेफर करने का तरीका भी वही है कि सबसे पहले आपको Galo App डॉउनलोड करके इसमें एकाउंट बनाना होगा जिसके बाद आपको अपना रेफरल लिंक और रेफरल कोड प्राप्त होगा जिसे आप अपने दोस्तो को शेयर करके रेफरल बना सकते है और रेफरल कमीशन कमा सकते है

#12 – Chingari App

Chingari App शार्ट वीडियो शेयर करके पैसे कमाने वाला ऐप है जो आपके रेफर करके भी पैसे कमाने का विकल्प देता है लेकिन App को रेफर करके आप सिर्फ 2500 रूपये तक कमा सकते है उसके बाद आप इस App को रेफर करके कमाई नही कर सकते है

लेकिन इस Chingari App पैसे कमाने के 10 + तरीके है जहाँ आप अपनी Video शेयर करके लॉखो की कमाई कर सकते है शाथ ही रेफरल करके भी 2500 रूपये तक Earning कर सकते है जिसके लिए आपको Chingari App में एकाउंट बनाकर अपना रेफरल लिंक और रेफरल कोड अपने दोस्तो को शेयर करना होगा

लेकिन अगर आप चिंगारी App से पैसे कमाने का आसान तरीका खोज रहे है तो आप चिंगारी App में Video देखकर पैसे कमा सकते है क्योकि यह वीडियो शेयर करके पैसे कमाने के साथ Video देखकर पैसे कमाने वाला App है

#13 – Groww App

Groww App को रेफरल करने पर आपको 100 रूपये मिलते है जिसमें रेफरल कमीशन दोनो लोगो को 100 – 100 रूपये मिलता है इसलिए यह बेस्ट रेफर करके पैसे कमाने वाला App जिसमें लोग सबसे ज्यादा रेफरल भी बनाते है

लेकिन Groww App एक Trading App है जिसमें एकाउंट बनाने के लिए भी कई डॉक्यूमेंट्स लगते है तो पहले आपको Groww App को किसी के रेफरल लिंक से डॉउनलोड करना होगा फिर एकाउंट बनाना होगा जिसके लिए आपको 100 रूपये मिलेगा

आप अपना रेफरल लिंक अपने दोस्तो को शेयर करके अनलिमिटेड लोगो को ज्वाइन करवा सकते है और अनलिमिटेड 100 – 100 रूपये रेफरल कमीशन कमा सकते है लेकिन ध्यान रहे इस Groww App का रेफरल प्रोग्राम कभी बंद भी हो जाता है फिर चालू भी हो जाता है जब रेफरल प्रोग्राम बंद होगा तब इसे रेफर करने पर कोई पैसा नही मिलेगा

#14 – Earn Easy App

अगर आप रेफर करके पैसे कमाने का सबसे आसान App खोज रहे है तो Earn Easy App आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकता है जिसे आप प्लेस्टोर से डॉउनलोड करके मोबाइल नंबर और Email Id के जरिये इसमें एकाउंट बना सकते है और इस App को रेफर करके अर्निंग कर सकते है

जब आप पहली बार इस App में एकाउंट बनाते है तो आपको 50 रूपये बोनस मिलता है फिर आप अपना रेफरल लिंक और रेफरल कोड निकालकर उसे शेयर कर सकते है जब कोई आपके रेफरल लिंक और रेफरल कोड का Use करके Earn Easy App में एकाउंट बनायेगा तो आपको 15 रूपये मिलेगा इस तरह आप इस Earn Easy Refer And Earn App को रेफरल प्रति रेफरल 15 – 15 रूपये कमा सकते है

FAQs –

फ्री में रेफर करके पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

इस पोस्ट में मैने जो भी रेफर करके पैसे कमाने वाला ऐप्स के बारे में बताया है जो सभी फ्री है जिसका आप Use कर सकते है

रेफरल करके रोज ₹500 से ₹1000 कैसे कमाए

रेफरल का भी बहुत अच्छा पैसा मिलता है जिसमें Upstox 600 रूपये तक देता है अगर आप 1 या 2 लोगो को भी रेफरल करते है तो 500 से 1000 कमा सकते है ऐसी ही बहुत सी App है जिसके बारे में मैने इस पोस्ट रोज़ ₹500 से ₹1000 कैसे कमाए में बताया है

रेफरल कोड से पैसे कैसे कमाए?

जब आप रेफर एण्ड अर्न Apps को ज्वाइन करते है तो कुछ App में रेफरल लिंक मिलता है कुछ में रेफरल कोड मिलता है तो आप इस रेफरल कोड को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – रेफर करके पैसे कमाने वाला ऐप्स

इस तरह आप समझ गये होगे कि Refer Karke Paise Kamane Wala Apps कौन – कौन सा है जिसमें हमने 10 + Apps से Refer Karke Paise Kaise Kamaye का तरीका बताया है जिसका आप Use कर सकते है और Refer And Earn से पैसे कमा सकते है

यह जानकारी Best Refer And Earn Apps in Hindi आपको कैसी लगी कमेंट में अपनी समस्या या सुझाव लिखकर बता सकते है और इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है ताकि और भी लोग इस पोस्ट को पढ़ सके और इसका Use करके अर्निंग कर सके धन्यवाद।।

मेरा नाम मनोज कुमार इस ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ अगर आप टेक्नोलॉजी और पैसे कमाने की सही जानकारी चाहते है इस ब्लॉग को डेली विजिट कर सकते है और नई - नई जानकारी पढ सकते है

Leave a Comment