अगर आप कॉल रिसीव करके पैसे कमाने का तरीका खोज रहे है तो यह पोस्ट Chamet App से पैसे कैसे कमाए आपके लिए एक बिल्कप है जिसमें हम आपको Chamet App क्या है इसे डॉउनलोड करने से लेकर, इसमें एकाउंट बनाने और Call Receive करके मोबाइल से पैसे कमाने की पूरी जानकारी दूंगा
दोस्तो इंटरनेट पर Chamet App एक पहला पैसे कमाने वाला ऐप है जो आपको कॉल रिसीव करके पैसे कमाने कमाने की सुविधा देता है जिसमें आप किसी को किसी टॉपिक की Advice दे सकते है गप सप कर सकते है, किसी Date कर सकते है जिसके लिए कॉल रिसीव करना है जिसके लिए आपको Chamet App से पैसे मिलते है
पिछली पोस्ट में हमने आपको लाइव चैट करके Sugo App से पैसे कमाने के बारे में बताया था लेकिन यह Chamet App लाइव कॉल रिवीव करके पैसे कमाने के बारे में जिसमें आपको कॉल रिसीव करके ज्यादा से ज्यादा बात करना है यहाँ आप जितना देर तक बात करते है उतना ही ज्यादा आपको पैसा मिलता है

तो अगर आप इस Chamet App के बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े इसमें आपको Chamet App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है तो चलिए विना टाइम वेस्ट किये इसके बारे में जानते है
Table of Contents
चमेट ऐप क्या है (What is Chamet App in Hindi)
Chamet App एक Live Video Chat App है जिसमें आप किसी व्यक्ति से वीडियो कॉल करके बात कर सकते है जिसमें आपको वीडियो कॉल करने का पैसा देना होता है लेकिन वीडियो कॉल रिसीव करके बात करने का आपको पैसा मिलता है जिससे आप Chamet App से पैसे कमाते है
यह ऐप पूरी तरह एक पैसा कमाने वाला ऐप है जिसमें आप पैले कमाने के साथ किसी को Video Call करके अपनी किसी समस्या का समाधान पा सकते है किसी को दोस्ट बना सकते है किसी से Dating भी कर सकते है क्योकि यहाँ ज्यादा से ज्यादा Young लड़के और लड़कियां ही होती है
यह Chamet App अभी कुछ दिन पहले ही लांच किया गया एक न्यू ऐप है जो लाइव वीडियो कॉलिंग से पैसे कमाने के लिए काफी फेमस हो रहा है जिसे अभी तक प्लेस्टोर से एक करोड़ से ज्यादा लोग डॉउनलोड कर चुके है और इस App को 4.0 की अच्छी रेटिंग भी मिली हुई है
मुख्य बिंदु | विवरण |
App Name | Chamet – Live Video Chat&Meet |
App Category | Live Video Calling Chat |
App Size | 142 MB |
कुल ऐप डॉउनलोड | 1 करोड़ से ज्यादा |
प्लेस्टोर रेटिंग | 4.0 (5 Star) |
App Review | 3 लॉख से ज्यादा |
पैसे कमाने के तरीके | मात्र एक तरीका (कॉल रिसीव) |
रोज की कमाई | 300 से 500 रूपये |
रेफरल कमाई | कुछ नही |
App कौन Use कर सकता है | 18 + वर्ष कोई व्यक्ति/महिला |
Chamet App कैसे Use करे और पैसे कैसे कमाए?
इस Chamet App का Use करने के लिए आपको प्लेस्टोर से Chamet App को डॉउनलोड करना होगा और इसमें मोबाइल नंबर या Email Id के जरिये एकाउंट बनाना होगा फिर Chamet App का Use कर सकते है और इससे पैसे भी कमा सकते है
तो चलिए जानते है कि Chamet App डॉउनलोड कैसे करना है और इसमें एकाउंट कैसे बनाना है फिर हम Chamet App Se Paise Kaise Kamaye के तरीके जानेगे
Chamet App Download कैसे करे?
Chamet App को आप प्लेस्टोर से आसानी से फ्री में डॉउनलोड कर सकते है क्योकि यह App पूरी तरह फ्री है साथ ही इसे गूगल में सर्च करके भी डॉउनलोड किया जा सकता लेकिन लेकिन प्लेस्टोर से डॉउनलोड करना ज्यादा सेफ है इसलिए हम इसे प्लेस्टोर से डॉउनलोड करने का तरीका जानते है जो इस प्रकार है
- सबसे पहले अपना प्लेस्टोर ओपन करे
- अब ऊपर सर्चबार में Chamet App लिखकर सर्च करे
- इतना करते ही आपके सामने यह App दिखाई देने लगेगी
- अब आप Install के ऑप्शन पर कि्लक करके Chamet App को डॉउनलोड कर सकते है
जब आप एक बार इनस्टॉल के ऑप्शन पर कि्लक करते है यह Chamet App Download होना शुरू हो जाता है और कुछ ही समय में डॉउनलोड होकर आपके मोबाइल में Install भी हो जाता है
Chamet App में Account कैसे बनाये (SignUp करे)
Chamet App में एकाउंट बनाने के लिए आपको मोबाइल नंबर या Email Id की जरूरत होगी अगर आपके यह दो चीजे है तो आप आसानी से Chamet App में एकाउंट बना सकते है तो चलिए जानते है कि Chamet App में एकाउंट कैसे बनाते हैं
Step 1. ऊपर बताये गये तरीके से पहले आपको Chamet App डॉउनलोड करना है और उसे ओपन करना है

Step 2. जब आप पहली बार Chamet App Open करेंगे आपके सामने Start, फोन और गूगल तीन ऑप्शन दिखाई देगा आपको जिससे एकाउंट बनाना है उसपर कि्लक करे

Step 3. अगर Phone पर कि्लक करते है तो आपको मोबाइल नंबर फिर उसका OTP डालना है लेकिन अगर आप Google को सेलेक्ट करते है तो फिर Email Id सेलेक्ट करना है

Step 4. अब आपको कुछ पर्शनल जानकारी देना है जिसमें Gender, Date Of Birth डालकर Next पर कि्लक करना है

Step 5. अब आपको अपनी प्रोफाइल फोटो सेलेक्ट करके अपना देना है और Complete के ऑप्शन पर कि्लक करना है

इतना करते ही आपका Chamet App पर एकाउंट बन जाता है और आपकी प्रोफाइल भी पूरी हो जाती है जिसके बदले आपको +5 Video Chat Card मिलता है जिसे आप Video Calling करने के लिए Use कर सकते है
Chamet App Se Paise Kaise Kamaye
Chamet App से पैसे कमाने 3 तरीके है जिसमें (1) वीडियो कॉल रिसीव करके, (2) टॉस्क पूरा करके और (3) Chamet App को रेफर करके रोज के 300 से 500 रूपये आसानी से कमा सकते है जिसमें आपको 1 भी रूपये खर्च करने की जरूरत नही है
तो चलिए इन तरीको के बारे में थोडा विस्तार से जानते है कि इसके लिए आपको क्या करना है और चमेट ऐप से किस तरह कमाई कर सकते है जो इस प्रकार है
1. वीडियो कॉल रिसीव करके पैसे कमाए
आपको Chamet App में लाइव रहकर लोगो की वीडियो कॉल को रिसीव करना होता है और लोगो से बातें करनी होती है यहाँ आप जितना देर तक बात करते है उतना ज्यादा आपको Chamet App से पैसा मिलता है

तो चलिए जानते है कि आखिर Chamet App से पैसे कैसे कमाए
- Play Store से Chamet App को डॉउनलोड करे
- अपने मोबाइल नंबर या Email Id से Chamet App में एकाउंट बनाये
- अब Chamet App में ज्यादा से ज्यादा एक्टीव रहकर लोगो की वीडियो कॉल रिसीव करना है
- आपको ज्यादा लोग कॉल करे इसके लिए आपको लोग को Chamet App से मैसेज कर सकते है
- Chamet App से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए आपको ज्यादा से वीडियो कॉल पर बात करना है
- यहाँ आप जितना समय वीडियो कॉल पर बात करते है उतना आपको Chamet App से पैसा मिला है
2. टॉस्क पूरे करके पैसे कमाए
Chamet App में आप रोज के टॉस्क पूरे करके भी पैसे कमा सकते है यहाँ Daily Check in की तरह होता है जिसके लिए आपको पहले दिन 50, दूसरे दिन 60, तीसरे दिन 70 इस हिसाब से Coin मिलता है

जब हर रोज Chamet App को ओपन करते है तो आपके सामने स्किन पर यह टॉस्क दिखाई देता है जिसको आप एक कि्लक में पूरा कर सकते है या फिर मेनु में जाकर Tasks ऑप्शन पर कि्लक करके भी इसे पूरा कर सकते है
3. Chamet App को रेफर करके पैसे कमाए
जब आप चमेट ऐप को लोगो को रेफर करते है तो आप डायमंड कमा सकते है यहाँ हर एक रेफर 1500 डायमंड मिलता है जो डॉलर में $0.15 के बराबर होता है इस प्रकार रेफरल करके भी आप Chamet App से पैसा कमा सकते है

इसके लिए बस आपको Chamet App का रेफरल लिंक निकालकर लोगो को शेयर करना होगा जो कोई आपके रेफरल लिंक से चमेट ऐप को ज्वाइन करेगा तो डायमंड प्राप्त होगा जिसे आप वीडियो कॉलिंग में Use कर सकते है इसके लिए यह स्टेप फॉलो करे
- सबसे पहले अपना Chamet App ओपन करे
- अब सबसे नीचे डाहिए तरह मेनु पर कि्लक करे
- अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको “My Invitation” पर कि्लक करना है
- जिसके बाद आपका रेफरल लिंक यहाँ दिखाई देगा जिसको आप Whatsapp पर डॉयरेक्ट शेयर कर सकते है यह फिर लिंक कॉपी करके कही पर भी शेयर करके कमाई कर सकते है
Chamet App से पैसे कैसे निकाले?
Chame App में पैसे निकालने का तरीका बहुत आसान है जब आप यहाँ 5 डॉलर की कमाई कर लेते है तो उसे Withdraw कर सकते है इसके लिए बस आपको Email Id या मोबाइल नंबर की जरूरत होगी और फेश वेरिफिकेशन करना होगा जिसके बाद आप पैसे निकाल सकते है इसके लिए आप यह प्रोसेस फॉलो करे
- पहले Chamet App ओपन करे
- अब मेनू पर कि्लक करे
- फिर “My Earning” पर कि्लक करे
- अब ऊपर Earning दिखाई देगी और नीचे Withdraw का ऑप्शन उसपर कि्लक करे
- अब आपको मोबाइल नंबर या Email Id देना है
- फिर Face Verification करना होगा
- जिसके बाद आप पैसे निकाल सकते है जो 24 घण्टे में आपके बैंक में प्राप्त होगा

FAQs –
चैमेट ऐप कैसे काम करता है?
यह वीडियो कॉलिंग ऐप है जिसमें वीडियो कॉल करने के लिए रिचार्ज करना होगा जिसके लिए पैसे लगते है लेकिन वीडियो कॉल रिसीव करने पर आपके पैसे मिलते है इसी प्रकार यह ऐप काम करता है
Chamet App से कितने पैसे कमा सकते है
इससे आप रोज के 200 से 500 रूपये कमा सकते है अगर आपको किसी टॉपिक की अच्छी जानकारी है तो वीडियो कॉल विसिव करके वह जानकारी लोगो को दे सकते है और पैसे कमा सकते है
यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
- स्पॉन्सरशिप से पैसे कैसे कमाए
- कॉल वेटिंग कैसे सेट करे
- मेमेस का मतलब क्या है – Memes Meaning in Hindi
निष्कर्ष – Chamet App से पैसे कैसे कमाए
इस तरह आपको Chamet App की पूरी जानकारी मिल चुकी होगी कि Chamet App क्या है इसे डॉउनलोड कैसे करे और इसमें एकाउंट बनाकर Chamet App Se Paise Kaise Kamaye साथ ही इस कमाए गये पैसे Withdraw कैसे करे की पूरी जानकारी दिया है
आशा करता हूँ यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में लिख सकते है साथ ही अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है ताकि और भी लोग इस पोस्ट को पढ़ सके धन्यवाद।।