Top 15 वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप | Video Dekhkar Paise Kaise Kamaye

आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि Video Dekhkar Paise Kamane Wala Apps से पैसे कैसे कमाए जाते हैं, कौन-कौन से वह App हैं जिन पर आप वीडियो देखकर मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं? आज हम आपको इस लेख में 15 ऐसी Application के बारे में बताने वाले हैं जिनसे आप सिर्फ वीडियो देखकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप भी वीडियो देखकर पैसे कमाना चाहते हैं तो हमारा आज का यह लेख सिर्फ और सिर्फ आपके लिए बेहद ही मददगार साबित होने वाला है, तो चलिए अब समय के महत्व को ध्यान में रखते हुए शुरू करते हैं हमारा यह लेख और आपको बताते हैं कि वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले एप कौन-कौन से हैं?

वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप | Video Dekhkar Paise Kaise Kamaye

Video Dekhkar Paise Kamane Wala App

अगर आप किसी ऐसे ऐप की तलाश कर रहे है जिससे आप बहुत ही आसानी से Video देखकर पैसे कमाना चाहते है। तो आप बिलकुल सही जगह आए है क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है कि आप प्ले स्टोर से बहुत सारे ऐप डाउनलोड कर लेते है और अपना समय बर्बाद कर देते है।

तो यहां पर आप वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप जो कि बिलकुल नए है के बारे में जानेंगे।

  1. MakeDhan App
  2. VidCash App
  3. Roposo App
  4. iRazoo App
  5. ClipClaps App
  6. Tw-Two App
  7. Yes Mobo App
  8. Vid Money
  9. Stato App
  10. Roj Cash App
  11. Watch & Earn Real Money App
  12. App Trailers
  13. Pocket Charge
  14. Pocket Money 
  15. Inbox Dollers App

1- Roposo App

आप सभी में से बहुत से लोग Roposo App का इस्तेमाल जरुर करते होंगे। इस पर वीडियो देखते होंगे और वीडियो बनाते भी होंगे। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आप इस App के माध्यम से पैसे भी कमा सकते हैं। 

आप Roposo App पर वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हो। यानी कि जब आप लोग Roposo App पर वीडियो देख कर अपना मनोरंजन करते हो तो यह App आपको वीडियो देखने के भी पैसे देता है। 

जब आप लोग Roposo App को use करते हो इस पर वीडियो देखते हो तो आपको यहां पर कॉइंस मिलते हैं।  एक हजार कोइंस को मिलाकर ₹1 बनता है। इसके अलावा आप Roposo App पर अच्छा कंटेंट पोस्ट करके अपने फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाकर भी पैसे कमा सकते हो।

रोपोसो एक भारतीय App है। अगर आप इसको use करते हो तो इससे हमारे देश को भी फायदा होता है। अगर आप भी Roposo App से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इस App को google play store  से Download कर लेना है और इस पर वीडियो देख कर या इस पर कुछ कंटेंट पोस्ट करके पैसे कमा सकते हैं।

Roposo App को अभी तक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने Download कर रखा है। इसकी सहायता से आप ₹300 प्रतिदिन तक कमा सकते हो।

2- Makedhan App

आपने makedhan Application का नाम जरूर सुना होगा और आप इस पर वीडियो भी जरूर देखते होंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इस App पर वीडियो देखकर पैसे भी कमा सकते हैं। 

इस Application द्वारा वीडियो के देखने के बदले Paytm Cash मिलता है क्योकि यह पेटीएम में पैसे कमाने वाला Apps है अगर आपको अभी तक यह नहीं पता तो अब आप makedhan App के माध्यम से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

इस Application में जो वीडियो आते हैं वह बहुत ही इंटरेस्टिंग होते हैं जिनसे आपका इंटरटेनमेंट भी होता रहता है और आपकी कमाई भी हो जाती है। वीडियो देखकर पैसा कमाने के अलावा भी आपको यहां पर कुछ दैनिक इनाम मिलते हैं।

100000 से अधिक लोगों ने इसको Download किया हुआ है। आप यहां से रोजाना ₹200 प्रतिदिन कमा सकते हैं। आपको यह Application Google Play Store पर आसानी से मिल जाएगी। 

इस Application की फाइल का साइज 54 एमबी है। Google Play Store से आप इस Application को इंस्टॉल करके पैसे कमा सकते हैं।

3- VidCash App

जब आप इंटरनेट पर online वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए इस बारे में सर्च करते हैं तो आपके सामने कुछ बेस्ट वीडियो App के नाम खुल कर आते हैं। Vidcash App भी इनमें से एक ऐसा ही App है जिसके माध्यम से आप वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं।

 इस Application के user interface को बहुत आसान बनाया गया है जिससे हर व्यक्ति इस App को आसानी से use कर सकता है और वीडियो देखकर पैसे कमा सकता है। यहां पर हर केटेगरी से संबंधित वीडियो अवेलेबल है जो आपका मनोरंजन भी करती हैं और कमाई भी।

इस App को अभी तक 50000 से ज्यादा लोगों ने Download कर लिया है। इस App को टच बेरिया के द्वारा डिवेलप किया गया है। अगर आप भी इस App के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इस App को Google Play Store से Download कर सकते हैं।

इस App के माध्यम से आप 50 से लेकर ₹100 तक की प्रतिदिन कमाई कर सकते हैं। इस App में आप अलग-अलग कैटेगरी के वीडियो देखकर सिक्के प्राप्त कर सकते हैं. जितने ज्यादा सिक्के प्राप्त करेंगे, उतनी ज्यादा कमाई होगी। उसके बाद आप इन इकट्ठे किये गये सिक्कों को इंडियन करेंसी में convert कर सकते हैं और अपने Paypal Account में भेज सकते हैं।

4- Vid Money App

अगर आप वीडियो देखकर पैसा कमाना चाहते हैं तो Vid Money App आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। इस App के माध्यम से आप आसानी से घर पर बैठे वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं। ऐसा करने से आपको मनोरंजन के साथ-साथ कमाई भी होती रहती है। इसे आपको आप आसानी से Google Play Store से Download कर सकते हैं। 

इस वीडियो App में सभी कैटेगरी की वीडियो अवेलेबल है। जैसे-जैसे आप इस App में वीडियो देखते जाएंगे आपकी कमाई होनी शुरू हो जाएगी। बाद में आप इस App के माध्यम से मिले सिक्के या point को इंडियन करेंसी में convert कर सकते हैं। उसे Paypal Account में भेज सकते हैं। 

यह घर पर बैठे आसानी से कमाई करने का एक बहुत अच्छा तरीका है जिसे वर्तमान समय में लाखों लोगों ने अपनाया हुआ है। आप भी इस ऐप को डाउनलोड करके प्रतिदिन ₹200 तक कमा सकते हो।

5- ClipClaps App

ClicClaps वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला एक App है जहां पर आप वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं। जब आप इस App में वीडियो देखते हैं तो वीडियो देखने के बदले में आपको सिक्के मिलते हैं जिन्हें बाद में आप डॉलर में convert कर सकते हो और अपने Paypal Account में भेज सकते हो। 

इस तरह से इस App के माध्यम से वीडियो देखने पर आपकी कमाई होती है। क्लिपक्लैप्स Application को अभी तक 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने Download किया है। इस Application की फाइल का साइज 88 एमबी है। आप इसे Google Play Store पर आसानी से Download कर सकते हैं 

जिसमें सभी कैटेगरी की वीडियो होती हैं। जिनमें से जिस  कैटेगरी के वीडियो  देखना चाहते हैं उसके कैटेगरी के ऊपर आपको क्लिक करना है। जिससे आपको सिक्के मिलने शुरू हो जाते हैं। यहां पर गेम खेल कर भी आप पैसे कमा सकते हो और इस App की लिंक को Refer करके भी कमाई कर सकते है क्योकि यह रेफर करके पैसे कमाने वाला App है।

6- iRazoo App

iRazoo App भी पैसे कमाने वाली एक बेहतरीन वीडियो App है जिसे आप Google Play Store से Download करके पैसे कमा सकते हो। यह  Application Google Play Store पर मौजूद है। इसकी फाइल साइज 14 एमबी है इसे अभी तक 50000 से भी ज्यादा लोगों ने Download किया हुआ है।

वीडियो देखकर पैसे कमाने के अलावा आप यहां पर गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हो। अगर आपको गेमिंग वीडियो देखना पसंद है तो आप उसके कैटेगरी की वीडियो देख सकते हो।  इस App की सहायता से आप प्रतिदिन 50 से ₹80 कमा सकते हो। इस App के माध्यम से पैसे कमाने के कई तरीके हैं। यहां पर आप Application के छोटे-छोटे वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हो। 

इसके अलावा सर्वे करके पैसे कमा सकते हैं और छोटे-छोटे Task complete करके भी पैसे कमा सकते हो। इसके अलावा आपके द्वारा अपनी वीडियो को अपलोड करके भी point मिलते हैं। इस App के माध्यम से की गई कमाई को आप Paypal Account में भेज सकते हो और इंडियन करंसी में convert करके अपने बैंक Account में Transfer कर सकते है।

7- Pocket Money App

अगर आप वीडियो देखकर पैसा कमाना चाहते हैं तो पॉकेट मनी ऐप आपके लिए एक बेस्ट वीडियो App हो सकता है। आप इसके माध्यम से वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हो। इस App की सबसे खास बात यह है कि जब आप इस App के माध्यम से वीडियो देखकर पैसे कमाते हो तो वे पैसे सीधे paytm के through  मिलते हैं।

यदि आप पेटीएम में पैसे कमाने वाला App सर्च कर रहे हो तो यह आपके लिए एक बेस्ट App है। इसे आप आज ही Download करके वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं। यह एक Google Play Store पर अवेलेबल है। इसकी फाइल साइज 14 एमबी की है। इसके माध्यम से आप रोजाना 200 से ₹250 तक कमा सकते हो।

पॉकेट मनी App को डिवेलप प्राइवेट इंडिया लिमिटेड के द्वारा किया गया है। इस App के द्वारा कमाए गए पैसों को आप ऑनलाइन शॉपिंग के पेमेंट करने के लिए भी use कर सकते हैं। इसके अलावा फोन का बैलेंस कर सकते हैं या फिर टेलीफोन या मोबाइल में Recharge भी कर सकते हैं।

इस App को 2014 में लांच किया गया था। वर्तमान समय में बहुत से लोगों  के द्वारा इस App का use वीडियो देखकर पैसा कमाने के लिए किया जा रहा है आप भी इस वीडियो के माध्यम से आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। 

8- Tv-Two App

Tv Two Application वीडियो देखकर पैसे कमाने वाली Application है। सबसे लोकप्रिय App है। यह App Google Play Store पर अवेलेबल है। इसकी फाइल साइज 27 एमबी की है। इस वीडियो Application को अभी तक 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने Download किया हुआ है।

यह सभी लोग इस App के माध्यम से वीडियो देखकर पैसे कमा रहे हैं ।जब आप इस वीडियो App को Download करके इस पर वीडियो देखना स्टार्ट करते हैं तो आपको उसके पैसे मिलने शुरू हो जाते हैं। इस App के माध्यम से अधिक कमाई करने के लिए आप इस Application को refer करके भी पैसे कमा सकते हैं।

इस App की सहायता से आप प्रतिदिन 200 से ₹250 तक कमा सकते हैं। इस App के माध्यम से जीते गए सभी पैसों को आप डायरेक्ट पेटीएम Account में Transfer कर सकते हैं।

 इसे App की खास बात यह है कि आप इसेके द्वारा एथेरियम करेंसी भी कमा सकते हैं। वीडियो देखने पर यह आपको point देता है ।यह App Refer and earn program भी चलाता है। आप भी इस App की सहायता से आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

9- Stato App

वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले App में यह  बहुत ज्यादा लोकप्रिय है। इसे अभी तक एक लाख से ज्यादा लोगों ने Download किया हुआ है। इस App को 4.2 स्टार की रेटिंग हुई हुई है। आप इस App के माध्यम से वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं। 

इसके अलावा पर Application को Refer कर के भी पैसे कमा सकते हैं। इस Application में अलग-अलग भाषाओं के ऑप्शन भी मौजूद हैं जिनमें से आप अपनी पसंदीदा भाषा का सिलेक्शन करके इस App का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पर जो वीडियो आते हैं उन्हें अपने व्हाट्सएप पर Share भी कर सकते हैं। 

इस App का इस्तेमाल करने से आप रोजाना $3 तक कमा सकते हैं। इस Application को आप आसानी से Google Play Store से Download कर सकते हैं। इसकी फाइल साइज 18 एमबी की है यह बहुत ही कम स्टोरेज का एक बेहतरीन वीडियो App है। जिस को इस्तेमाल करने से आपको पैसे मिलते हैं। इसका use ऑफ बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। और आप की अच्छी खासी कमाई भी होती रहती है।

10- Watch & Earn Real Money App

इस वीडियो App को लाखों लोग दैनिक तौर पर पैसा कमाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप भी वीडियो देखकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आप Google Play Store से इस बेहतरीन वीडियो App को इंस्टॉल करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। इस App पर आपको वीडियो देखने के पैसे मिलते हैं। 

जब आप इस App को इंस्टॉल कर के वीडियो देखना शुरू करते हैं तो इसके आपको बहुत सारे point मिलते हैं। आप इन सारे point को इकट्ठा करके इंडियन करेंसी में convert कर सकते हो और अपने Account में Transfer भी कर सकते हो। इस App की सहायता से आपको प्रतिदिन ₹700 तक कमा सकते हो। 

यह एक बहुत ही फेमस वीडियो App है। इसे आपको अभी तक 80000 से ज्यादा लोगों ने Download किया हुआ है। इस पर पैसा कमाने के लिए आपको ज्यादा फट करने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से घर बैठे इसके माध्यम से अच्छे खासे कमाई कर सकते हो। इस App में login करते ही आपको 50 point मिलते हैं। बाकी point आप वीडियो देखकर बना सकते हो।

11- Yesmobo App

यह Application दूसरी वीडियो देखकर पैसे कमाने वाली Application से थोड़ी हट के है। क्योंकि यह आपको व्हाट्सएप पर वीडियो Share करके पैसे कमाने का भी मौका देती है। इस App के माध्यम से आप आसानी से वीडियो देखकर या वीडियो Share करके पैसे कमा सकते हैं। यह Google Play Store पर अवेलेबल है। 

आप इसे वहां से Download कर सकते हैं। इस App के माध्यम से आप जो पैसे कमाते हैं उन्हें सीधा अपने Paytm Wallet में भेज सकते हैं। वहां से आप उसे अपने बैंक Account में भी Transfer कर सकते हैं और इन पैसों से आप अपने मोबाइल Recharge , shopping payment आदि में use कर सकते हैं। यह घर बैठे आसानी से पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिसे आपको जरूर ट्राई करना चाहिए।

12- Roj Cash App

Roj Cash  एक बेहतरीन Paytm Cash कमाने वाला App है जिसके माध्यम से आप वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं। इस App के माध्यम से आप जो पैसा कमाते हैं वह सीधा आपके Paytm Wallet में जमा हो जाता है। आप इसे अपने बैंक Account में भी Transfer कर सकते हैं ।

इसके द्वारा कमाए गए पैसे से आप शॉपिंग पेमेंट ,मोबाइल Recharge आदि में भी use कर सकते हैं। यह एक बहुत ही शानदार वीडियो है जहां पर आपको वीडियो देखने के पैसे दिए जाते हैं। आप इस App को आसानी से use कर सकते हैं। यह एक Google Play Store पर अवेलेबल है जहां से Download करके आप इसे की सहायता से पैसे कमा सकते हैं।

इस App में आपको पैसे सीखो के रूप में मिलते हैं। जब इस App पर Account बनाते हैं या Application को Refer करते हो तो आपको 750 सिक्कों का बोनस मिलता है। जिन्हें आप बाद में इंडियन करेंसी में convert कर सकते हो। वीडियो देखने के अलावा भी आप इसे Refer करके या Task complete करके पैसे कमा सकते हो।

13- App Trailers

इस App को रिडीम इंफॉर्मेशन के द्वारा डिवेलप किया गया है। आप इस App पर वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं। इस App के माध्यम से आप कई प्रकार से पैसे कमा सकते हैं। जैसे अगर आप इस App पर वीडियो देखते हैं, तो उसके बदले में भी आपको पैसे मिलते हैं। उसके अलावा आप  इस App पर गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं।

इसके साथ-साथ आप इस App को Refer कर के भी पैसे कमा सकते हैं. इस App के माध्यम से आप जो पैसे कमाते है. उन्हें आप सीधे अपने Paytm Wallet या बैंक Account में भेज सकते हैं।

यह एक आपको अलग-अलग कैटेगरी के वीडियो देखकर पैसे कमाने का मौका देती है जैसे short vivide, movie trailer, सेलिब्रिटी गॉसिप आदि। यह App Google Play Store पर अवेलेबल है। आप वहां से इसे Download करके वीडियो देखकर पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। 

14- Pocket Charge App

पॉकेट चार्ज Application आपको वीडियो देखकर पैसा कमाने का मौका देती है। आप इस वीडियो Application को Refer कर के भी पैसे कमा सकते हैं। पॉकेट चार्ज Application को आप आसानी से Google Play Store से Download कर सकते हैं। 

इस Application की फाइल का साइज 26 एमबी है। इस App के माध्यम से आप रोजाना ₹20 से लेकर ₹250 तक कमा सकते हैं। इसे आपके द्वारा कमाए गए पैसों को आप अपने फोन में Recharge करने या नए वाउचर प्लान करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। 

एक बार जब आप इस App से ₹30 से ज्यादा कमा लेते हैं तो आप हम रुपयों  को  अकांट में Transfer करने में भी सफल हो जाते हैं। इस App को अभी तक बहुत से लोगों ने Download किया है जो इसके माध्यम से वीडियो देखकर पैसे कमा रहे है।

यह पैसे कमाने का एक बहुत ही आसान माध्यम है। इस App को use करना बहुत ही आसान है। आपको पैसा कमाने का यह तरीका जरूर अपनाना चाहिए।

15- Inbox Dollars App

अगर आप भी वीडियो देखकर पैसा कमाने वाले App को सर्च कर रहे हैं तो Inbox Dollars App आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है ।आप इस App के माध्यम से वीडियो देखकर पैसा कमा सकते हैं। वर्तमान समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो इस Application का इस्तेमाल कर रहे हैं और उसके साथ-साथ पैसे भी कमा रहे हैं। 

इस App को आप Google Play Store से आसानी से Download कर सकते हैं ।जब आप इस App पर अपना Account बनाते हैं तो यह आपको कुछ छोटे-छोटे Task complete करने को देता है जैसे वीडियो देखना आदि।

इनके माध्यम से ही आपकी कमाई होती है। इस App पर आपको वीडियो देखने के अलावा मूवी देखने, ट्रेलर देखने का भी पैसे मिलते हैं। यह App आपका बहुत ही इंटरेस्टिंग वीडियो के साथ मनोरंजन कराता है। और उसके बदले में आपको पैसे भी देता है। 

यह आपको हर कैटेगरी की वीडियो अवेलेबल कराता है। जो आपका मनोरंजन करती हैं इस App के माध्यम से आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। इस App पर पहली बार Account बनाने पर $5 का बोनस भी मिलता है।

16- Chingari App

Chingari App भी एक Video देखकर पैसे कमाने वाला App है जिसमें आप वीडियो देखकर पैसे कमाने के साथ अपनी Video अपलोड करके भी पैसे कमा सकते है क्योकि यह App दोनो तरह की सुविधा देता है

वैसे Video देखकर आप अपना पॉकेट खर्च तक निकाल सकते है लेकिन अगर आपको Video बनाने की कला आती है तो आप Chingari App में अपनी वीडियो अपलोड करके 10 तरीको से पैसे कमा सकते है क्योकि Video देखकर आप रोज 100 – 200 रूपये ही कमा पाते है

FAQs –

ऑनलाइन वीडियो देखकर कितने पैसे कमा सकते हैं?

Video देखकर आप लॉखो – करोड़ो की कमाई नही कर सकते है बस मनोरंजन करते हुए कुछ पैसे पॉकेट खर्च निकाल सकते है

Youtube से Video देखकर पैसे कैसे कमाए?

Youtube वीडियो देखने का आज के समय में कोई पैसा नही देता है इसलिए वीडियो देखकर Youtube से पैसे कमाना संभव है हाँ अगर कोई यूट्यूबर अपनी वीडियो देखने आपको कुछ गिप्ट या पैसे दे रहा हो तब आप कुछ पैसे अर्न कर सकते है

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है।

निष्कर्ष – वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप

दोस्तों उम्मीद है कि अब तक आपको यह समझ आ गया होगा कि Video Dekhkar Paise Kamane Wala Apps कौन कौन से हैं। हमने आपको हमारे इस लेख में बताया कि वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए जाते हैं साथ ही साथ आपको वह सभी एप्लीकेशन बताई जो कि बिलकुल Authentic है जिन पर वास्तव में वीडियो देखकर कमाई होती है।

अगर आपको हमारे यह लेख और इसके अंदर दी गई इंफॉर्मेशन पसंद आई हो तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

मेरा नाम मनोज कुमार इस ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ अगर आप टेक्नोलॉजी और पैसे कमाने की सही जानकारी चाहते है इस ब्लॉग को डेली विजिट कर सकते है और नई - नई जानकारी पढ सकते है

Leave a Comment