आज हम बात करने वाले हैं Roposo App के बारे में साथ ही आपको बताएंगे Roposo App se paise kaise kamaye आप कि रोपोसो एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमा सकते हैं, कौन-कौन से वे नए तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप इस एप्लीकेशन से पैसे कमा सकते हैं।
जब इंडिया में TikTok बैन हो गया था तब से मार्केट में कितनी ही नई Application आई थी जो कि Short Video पर Based थी Roposo App भी उनमें से ही एक है। आपने इस Application को कभी ना कभी Download तो जरूर किया होगा। यह सबसे अच्छा बेहतरीन सर्विस देने वाला App है।
तो आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Roposo App को कैसे Download किया जाता है? Roposo App में अकाउंट कैसे बनाया जाता है और रोपोसो ऐप से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? कौन-कौन से वह आसान तरीके हैं जिनकी सहायता से आप इस Application में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

Table of Contents
Roposo App क्या है?
Roposo App भी बाकी Short Video App की तरह ही है इस Application में बेहद आसान तरीके से मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं। इस App में बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं जिनकी वजह से इस App को User सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। आपको बता दें प्ले स्टोर पर इस App के 50 मिलियन से भी ज्यादा Download हो चुके हैं तो वहीं Users ने इसको 4.1 की रेटिंग दी है।
इस App के ज्यादा Users होने के कारण फेमस होने के चांस और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं। साथ ही आपको यहां पर ढेर सारी कैटेगरी मिल जाती है आप अपने हिसाब से कैटेगरी को सिलेक्ट करके उसमें Video या Photo Share करना शुरू कर सकते हैं जो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा और आपको ज्यादा पैसा मिलेगा।
इस Application की सहायता से आप घर बैठे अच्छी खासी online कमाई भी कर सकते है। अगर आप घर बैठे पैसे कमाने वाला Apps का कोई आसान साधन देख रहे है तो यह एप्लीकेशन आपकी मदद कर सकता है और यह एप्लीकेशन आपके लिए घर बैठे पैसे कमाने के अलग-अलग रास्ते खोल देगा।
Roposo App की विशेषताएं
1. Roposo ऐप पर आपको वीडियो देखने के साथ साथ इसे देखने के पैसे भी मिलते है।
2. यहां पर आप अपने मनोरंजन के साथ साथ बिना किसी देरी पैसे भी कमा सकते हैं।
3. टिक टॉक बंद होने के बाद इस Application के Users तेजी से Increase हुए थे।
4. Roposo Application पर आपका जितना अच्छा Content होगा आपको उतने ही अच्छे coins मिलेंगे।
5. इस एप्लीकेशन में 1000 Coins के बदले आपको ₹1 रूपए दिया जाता है।
6. इस Application के अंदर भी बहुत सारे App हैं जिनको आप Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं।
Roposo App को Download कैसे करें
Roposo App को Download करना बेहद आसान है। यह गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर हर जगह अवेलेबल है। अगर आप एंड्रॉयड User हैं तो इस Application को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से Download कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप एप्पल User हैं तो इस Application को एप्पल स्टोर पर से Download कर सकते हैं। यह Application वहां पर भी अवेलेबल है।
Roposo App को Download करते समय आप नीचे दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में Google Play Store को ओपन करके इसमें Roposo सर्च करना है।
- इसके बाद आपके सामने पहले नंबर पर जो एप्लीकेशन आएगी उसे इंस्टॉल कर लीजिए।
- तो इस तरह से बहुत ही आसानी से Roposo ऐप आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगी।
Roposo ऐप पर अकाउंट कैसे बनाए
रोपोसो ऐप को डाउनलोड करने के बाद अब बारी आती है इसमें अकाउंट कैसे बनाए। Roposo ऐप से कमाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसमें अपना एक अकाउंट बनाना होगा जिसे आप नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके बना सकते है।
1. इसके लिए सबसे पहले रोपोसो ऐप को ओपन करे और अपनी भाषा चुनकर Next के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
2. इसके बाद अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर डालकर इस ऐप में ओटीपी वेरिफाई कर लीजिए।
3. अब आपसे आपको पर्सनल डिटेल्स Name, Age, Gender पूछा जाएगा इस सभी को भरकर साइन अप के बटन पर क्लिक करें।
4. साइन अप करने से पहले अगर आपके पास कोई Referal Code है तो उसे भी Fill कर सकते है।
5. जैसे ही आप Sign Up के बटन पर क्लिक करेंगे तब आपका Roposo ऐप में सफलतापूर्वक अकाउंट बन जाएगा।
Roposo App Se Paise Kaise Kamaye
Roposo Application में आपको पैसे Coins के हिसाब से मिलते हैं और फिर वह Coins रुपए में बदल जाते हैं इसमें 1000 Coins ना के बराबर ₹1 होता है।
जब हम अपने दोस्त को Roposo Application Share करते हैं और वह इस पर अपना अकाउंट बनाता है तो आपको इसके बदले में भी कुछ कोइंस मिलते हैं।
अगर आप Roposo Application के अंदर लगातार Video बनाते हैं और ज्यादा से ज्यादा लाइक कमेंट Share पा लेते हैं तो आपको और भी ज्यादा कोइंस मिलते हैं। जब Roposo App के अंदर आपकी पोस्ट स्टार चैनल पर दिखाई देने लगती है तो आपको 5000 कोइन मिलते हैं।
Roposo Application के अंदर पैसे कमाने के अलग अलग तरीके हैं जिनके बारे में हम आगे जानेंगे जैसे कि Product को Promote करके पैसे कमाए, Roposo Application को Refer करके पैसे कमाए Affiliate Marketing करके और Sponsorship लेकर भी इस ऐप से पैसे कैसे कमाए आदि।
1. Video देखकर पैसे कमाए
आपको बता दें सोशल मीडिया और Short Video की कैटेगरी में बेहद कम Application ही ऐसी है जो कि Video देखकर यूजर्स को पैसे कमाने का मौका देती है लेकिन Roposo Application अपने Users को Video देखकर पैसे कमाने की शानदार अपॉर्चुनिटी दे रहा है।
अगर आप Online Earning करना चाहते हैं और आपको कुछ भी नहीं आता तो आप इस Application पर Video देख कर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। Roposo Application आपको हर Video देखने पर कुछ ना कुछ coins देता है और वे Coins बाद में भारतीय रुपए में कन्वर्ट हो जाते हैं।
Roposo Application पर आप जितनी ज्यादा Video देखोगे आपकी उतनी ही कमाई होगी। तो इस तरह से आप इस ऐप Roposo पर वीडियो देखकर बहुत ही आसनी से कमाई कर सकते है क्योंकि यह वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला Apps है।
2. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
आपने कभी ना कहीं Affiliate marketing का नाम जरूर सुना होगा। दरअसल Affiliate marketing में जब हम किसी App या Product को Promote करते हैं। तो वह Application या Product हमें हमारा Affiliate कमिशन देता है जो कि लगभग 5% से 30% तक होता है। इस Application के अंदर भी आप Affiliate marketing कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
Affiliate marketing में आप e-commerce प्लेटफॉर्म जैसे अमेजॉन,फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और Myntra के Product को Promote करके पैसे कमा सकते हो। इसके लिए आपको सबसे पहले ऊपर लिखी हुई किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट का Affiliate Program जॉइन करना होगा। वहां से Product की Affiliate link बनानी होगी।
अब आप उस Affiliate link को इस Application के अंदर Photo या Video के डिस्क्रिप्शन में Share कर दें। अगर आप चाहे तो अपने Product की Short Video बनाकर और Product के बारे में बता कर Video अपलोड भी कर सकते हैं और वहां पर भी अपना link Share कर सकते हैं।
जिससे अगर User को वह Product अच्छा लगता है तो वह आपके link से purchase कर लेगा और उसके बदले आपको प्रोडक्ट के प्राइस के हिसाब से आपका कमीशन दे दिया जाएगा। तो इस प्रकार एफिलिएट करके आपको अच्छा खासा प्रॉफिट भी मिलेगा।
3. स्पॉन्सरशिप लेकर पैसे कमाए
आपको Sponsorship के बारे में तो पता ही होगा। जब किसी भी Application पर आपकी ज्यादा फैन फॉलोइंग हो जाती है तब ब्रांड आपसे अपने Product Promote करने के लिए कहते हैं और बदले में आपको अच्छे खासे रुपए देते हैं बस इसी को Sponsorship कहा जाता है।
लेकिन अगर आप Sponsorship ले करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके Roposo Application पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग होनी जरूरी है तभी कोई ब्रांड अपना Product Promote कराने के लिए आपके पास आएगा।
अगर आपकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है तो आप ब्रांड को खुद भी Sponsorship के लिए Approach कर सकते हैं और बदले में काफी अच्छे खासे रुपए चार्ज कर सकते हैं। अगर आपको किसी अच्छे से ब्रांड ने Sponsorship ऑफर कर दी तो आप एक Sponsorship के ही लाखों रुपए भी कमा सकते हैं।
4. Refer and Earn करके पैसे कमाए
हमने आपको ऊपर बताया कि Roposo App का अपना Refer and Earn program भी है। इसका मतलब है कि यह Application आपको Refer करने पर भी पैसे देता है अगर आप इस Application को अपने दोस्तों के साथ Share कर देते हैं और वह दोस्त इस Application को Download कर लेता है तो आपको Roposo App 5000 Coins देता है।
इसी तरह से अगर आप रोजाना 20 से 30 दोस्तों को Refer कर देते हैं तो फिर आप इस Application के द्वारा हर महीने 3000 से ₹4500 तक की कमाई Refer and Earn program के जरिए कर सकते हैं। Roposo Application पर अपने दोस्तों को Refer करके पैसे कमाना बेहद ही आसान है।
आपको इसके Refer and Earn program में जाकर अपनी link बनानी होगी और फिर वह link अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर Share करनी होगी इस तरह से Refer and Earn के जरिए कमाई होती है।
5. प्रोडक्ट प्रमोट करके पैसे कमाए
Roposo Application से आप Product को Promote करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। जैसे आप इस Application के Refer and earn प्रोग्राम से पैसे कमाते हैं ठीक उसी तरह से अगर आप किसी Product को Promote करो। तब भी आप आप इस Application के जरिए अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
दरअसल Product प्रमोशन भी Affiliate Marketing और Sponsorship की तरह ही होता है इसमें भी आपकी फैन फॉलोइंग काफी मैटर करती है। अगर आपकी Video पर अच्छे views आते हैं तो फिर आप किसी Product को लेकर एक डेडीकेटेड Video बना सकते हैं और उसको Roposo App पर Share कर सकते हैं।
फिर जैसे-जैसे आपके ऑडियंस उस Product को पसंद करेंगे तो ज्यादा चांस है कि वह उस Product को खरीद ले। जैसे ही वह लोग इस Product को खरीदेंगे आपकी इनकम अपने आप होती चली जाएगी। बहुत सारे लोग इस एप्लीकेशन के जरिए प्रोडक्ट प्रमोशन से ही हर महीने लाखों रुपए की कमाई भी कर रहे हैं।
6. अन्य ऐप को रेफर करके पैसे कमाए
आपको बता दें ऊपर लिखे गए सभी तरीकों के अलावा अगर आप लोग कुछ ट्रेडिंग के Application को रेफर करना चाहते हैं तो आप काफी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस इसके अंदर जाकर ऐप रेफर करने हैं तो इसके अंदर काफी App है जैसे कि Wazirx, Upstock, Zerodha, Grow आदि मिल जाएंगे।
इन Application को Refer करके आप Roposo ऐप से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं Upstox Application तो एक Refer पर ही 500 से 1500 रुपए तक देता है तो वही Groww Application और जीरोधा भी सो रुपए तक आपको सिर्फ एक दोस्त को रेफर करने पर दे देती है। इस तरह से अगर आप इस Application के अंदर यह सभी एप Refer करते हैं तो आप हर महीने Refer And Earn करके ₹10000 से बढ़ाकर ₹15000 तक आसानी से कमा सकते है।
इसके अलावा अगर आपके पास कोई फेसबुक व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप है तो आप इन Application के बारे में बताकर वहां पर अपनी Referral Link Share कर सकते हैं। इस तरह से आप रोपोसो App के अंदर दूसरे Application को Refer करके अनलिमिटेड कमाई कर सकते हैं। बहुत सारे लोग इस ट्रिक का इस्तेमाल करके हर महीने लाखों रुपए की कमाई भी कर रही हैं
7. URL Shortener से पैसे कमाए
अगर आप URL Shortener के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपका URL Shortener की वेबसाइट पर एक अकाउंट होना चाहिए फिर आपको वहां पर किसी भी वेबसाइट की यूआरएल को शार्ट करना है फिर आपको उस शार्ट की हुई URL को लोगों से Click करवाना है।
इसके लिए आप दूसरे लोगों के साथ Roposo App पर उसी URL को Share कर सकते हैं फिर जितने ज्यादा लोग उस URL पर Click करेंगे आपकी उतनी ही कमाई होती चली जाएगी। इस तरह करके आप Roposo App के अंदर URL Shortener के जरिए अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
Roposo App से पैसे कैसे निकाले
Roposo ऐप पर आप जो भी कॉइंस कमाते है और बाद में वह रुपयों में बदल जाते है तब आप इसे अपने बैंक अकाउंट या पेटीएम एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है क्योकि यह पेटीएम में पैसे कमाने वाला App है जहाँ से पैसे निकालना बहुत ही आसान होता है जो कि इस प्रकार है।
- Roposo ऐप से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले इसे अपने फोन में ओपन कर लीजिए।
- इसके बाद होमपेज पर दिख रहे रुपए वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको Amount And Your Earning वाला ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे वहां अपना Paytm Number दर्ज करें।
- इसके बाद आपको ट्रांसफर का एक विकल्प दिया जाएगा जिस पर क्लिक करके आप पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
FAQs –
क्या हम रोपोसो से पैसे कमा सकते हैं?
जी हां कई तरीके से रोपोसो ऐप से पैसे कमा सकते है जो तरीका हमने इस पोस्ट में बताया है
रोपोसो ऐप से कितना पैसा कमा सकते है
Roposo App में आप रोज के 500 से 700 रूपये कमा सकते है या ज्यादा भी हो सकता है
यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है।
- तीन पत्ती गेम पैसे कमाने वाला ऐप्स
- Pluto App से पैसे कैसे कमाए
- वर्डप्रेस पर ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष – रोपोसो ऐप से पैसे कैसे कमाए
हमने आपको इस लेख में Roposo Application के बारे में बताया हमने आपको बताया कि कैसे Roposo Application को Download कैसे करना है और Roposo App se paise kaise kamaye हमने आपको Roposo Application से कमाई करने के अलग अलग तरीके बताएं।
जिसमें Sponsorship Product प्रमोशन Affiliate marketing एप Refer और URL Shortener सब शामिल थे इसके अलावा जैसे-जैसे आपकी फैन फॉलोइंग इस Application पर बढ़ेगी वैसे वैसे आपकी कमाई भी उसी हिसाब से बढ़ती चली जाती है।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख और इसके अंदर दी गई इंफॉर्मेशन पसंद आई होगी। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ भी Share कर सकते हैं धन्यवाद।