अगर आप चैट करके पैसा कमाना चाहते है तो आपके Sugo App से पैसे कैसे कमाए एक बेहतर पैसे कमाने वाला ऐप हो सकता है इसलिए आज की पोस्ट में हम Sugo App क्या है और Sugo App Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी देने वाला हूँ जिससे आप Sugo App को प्लेस्टोर से फ्री में डॉउनलोड करके इसका Use पैसे कमाने के लिए कर सकते है
इस Sugo App से आप लॉखो रूपये तो नही कमा सकते है लिए मनोरंजन करते हुए बहुत से नये लोगो (लड़के और लड़कियो) चैट के जरिए बात कर सकते है दोस्त (Girl Friend, Boy Friend) बना सकते है और इसी चैट के जरिए आप अपना पॉकेट खर्च निकाल सकते है
अगर आप House Wife है और आपके पास बहुत ज्यादा समय है तो आप 5 से 7 घण्टे इस App में ऑनलाइन रहकर चैट कर सकते है जिससे आपको रोज का 300 से 500 रूपये तक आसानी से मिल जायेगा तो अगर आप Sugo App से पैसे कैसे कमाए के तरीके खोज रहे है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े

Table of Contents
सुगो ऐप क्या है (What is Sugo App in Hindi)
Sugo App एक पूरी तरह Live Chat App है जिसमें आप किसी व्यक्ति से Live Chat कर सकते है किसी को Date कर सकते है क्योकि यहाँ ज्यादातर 18 से 25 वर्ष के लड़के और लड़कियां ही चैट करते है और मनोरंजन के साथ Sugo App के जरिये मोबाइल से पैसे भी कमाते है
उस Sugo App से सिर्फ व सिर्फ लड़कियां ही पैसा कमा सकती है लेकिन इस App को लड़के और लड़के दोनो Use कर सकते है जिसमें लड़कियो के चैट करने पर उन्हे पैसा मिलता है जबकि लड़को के चैट करने पर उन्हे पैसा देना पड़ता है
यह App सिर्फ लड़कियो को पैसा कमाने के लिए बनाया गया है जो इस App को फ्री में Use कर सकती है और किसी से चैट करके Dimand कमा सकती है जो बाद में रूपयो में बदल जाता है जिसे Payoneer के जरिए बैंक में Withdrawal भी कर सकती है
लेकिन अगर कोई लड़का इस Sugo App को डॉउनलोड करता है तो उसे किसी से चैट करने के लिए Coin रिचार्ज करना होगा जिसके लिए आपको पैसा देना होगा फिर आप किसी चैट कर सकते है आप जितना देर तक किसी से चैट करते है उतना Coins आपका कटेगा
Sugo App Download कैसे करे?
Sugo App एक बहुत ही पापुलर Live Chat App है जिसे आप प्लेस्टोर से फ्री में डॉउनलोड कर सकते है और आसानी से Use भी कर सकते है तो चलिए जानते है कि आप Sugo App Download कैसे करे
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store को ओपन करे
- अब आपको ऊपर सर्चबार में Sugo App लिखकर सर्च करना है
- जिससे आपके सामने यह App दिखाई देने लगेगी
- अब आपको Install के ऑप्शन पर कि्लक करना है
- जिससे Sugo App Download होना शुरू हो जायेगा
- जब यह App डॉउनलोड हो जायेगा तो ऑटोमेटिक रूप से आपके मोबाइल में Install भी हो जायेगा
Sugo App में Account कैसे बनाये?
Sugo App में आप सिर्फ मोबाइल नंबर, Email Id या Facebook Account के जरिए अपना एकाउंट बना सकते है और इस App में लॉगइन हो सकते है जिस आसान सा तरीका इस प्रकार है
Step 1. जब आप प्लेस्टोर से Sugo App Download कर लेते है तो इस App पर कि्लक करके इसे ओपन करे
Step 2. जब Sugo App ओपन होता है आपके सामने मोबाइल नंबर, Google या Facebook Account तीनो ऑप्शन दिखाई देगा
Step 3. तो आप इन तोनो में से जिस तरीके को Use करके एकाउंट बनाना चाहते है उसपर कि्लक करे मैं यहाँ गूगल पर कि्लक करूंगा
Step 4. जब आप गूगल पर कि्लक करते है आपके सामने आपके मोबाइल की सभी Email id दिखाई देगी तो किसी Email id पर कि्लक करना है
Step 5. अगले स्टेप में आपको अपना प्रोफाइल फोटो, अपना नाम, Date Of Birth और Gender सेलेक्ट करके Ok (सही निशान) पर कि्लक करना है
इतना करते ही आप इस Sugo App में लॉगइन हो जायेगे जहाँ आप किसी चैट करना शुरू कर सकते है जिसमें लड़कियां फ्री में कर सकती है और लड़को को पहले Coin रिचार्ज करना होगा
ध्यान दें - इस Sugo App से लड़के पैसे नही कमा सकते है और लड़कियो को इस App पैसे कमाने के लिए लड़की की ही आईडी बनानी होगी जिसके लिए आपको मोबाइल नंबर से एकाउंट बनाना होगा लड़की का नाम और General में Female ही सेलेक्ट करना होगा
Sugo App Se Paise Kaise Kamaye
इस Sugo App से पैसे कमाने का सिर्फ एक ही तरीका है कि इस Sugo App में कोई भी लड़की अपना एकाउंट बनाकर किसी लड़के से चैट कर सकती है जिसके लिए उसे Dimand मिलेगा जितना ज्यादा देर तक चैट होगा उतनी ज्यादा Dimand जो बाद में रूपये में कंवर्ट हो जायेगा
इसमें 1000 Dimand बराबर $1 होता है इस तरह कोई भी लड़की ज्यादा देर तक चैट करके बहुत सारा Dimand कमा सकती है जब आपको Sugo App $10 कंपलिट हो जायेगा तब आप इस पैसे को Payoneer के जरिए बैंक ले सकती है
तो चलिए जानते है Sugo App से चैट करके पैसे कैसे कमाए
- सबसे पहले आपको Sugo App को प्लेस्टोर से डॉउनलोड करके आप लड़की अपने लड़की के नाम से ही एकाउंट बनाना है
- फिर आपको अपनी पूरी प्रोफाइल कंपलिट करना है जिसमें इस तरह की प्रोफाइल होनी चाहिए जिसे देखकर कोई लड़का आपको मैसेज करे
- जब कोई लड़का आपको मैसेज करता है तब आपको उसका जवाब लिखना होगा और उससे कुछ देर तक चैट करना होगा
- यहाँ आपको एक – एक चैट का Dimand मिलता रहेगा बस आपको ज्यादा से ज्यादा चैट करना है और इसी तरह पैसा कमाना है
- जब आपके Sugo App में $10 पूरा हो जाये तब आपको फेश वेरिफिकेशन करना होगा Payoneer एकाउंट लिंक करना होगा फिर आप इस पैसे को बैंक में Withdrawal कर सकती है
यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
निष्कर्ष – Sugo App से पैसे कैसे कमाए
तो इस तरह आपको Sugo App का पूरा तरीका समझ में आ गया होगा जिसमें हमने Sugo App क्या है और इसे डॉउनलोड करने से लेकर इससे पैसे कमाने और पैसे निकाले की पूरी जानकारी दिया है
आशा करता हूँ ये जानकारी Sugo App Se Paise Kaise Kamaye आपके लिए उपयोगी रही होगी जिसमें आपको सुगो ऐप की पूरी जानकारी मिली होगी यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में लिख सकते है और इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर भी कर सकते है