Url Shortener से पैसे कैसे कमाए – 4 आसान तरीके

आज हम आपको इस लेख मे बताएंगे की Url Shortener se paise kaise kamaye जाते है जैसा की दोस्तो आपको पता है आज की इस कॉम्पिटेशन वाली दुनिया में पैसे कमाना बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है, और आज बच्चे से लेकर बड़े तक सभी को पैसे कमाने की बहुत ही ज्यादा जरूरत हो गई है।

आज की दुनिया जितनी ज्यादा कॉम्पिटेशन वाली है उतनी ही ज्यादा आसान भी है, अगर आप कोई भी ऑनलाइन स्किल सीखते है और उसका use करते है तो आप बहुत ही कम समय में ऑनलाइन स्किल से बहुत अच्छा पैसा earn कर सकतें हो।

ओर तो दोस्तो आप ऑनलाइन स्किल को use करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो तो जैसा की हमने बताया कि कोई भी स्किल सिख कर आप ऑनलाइन कर सकते हो तो सच बताना आपके दिमाग मैं कुछ ऐसे खयाल आये होंगे।

जैसे की – ब्लॉगिंग, यूट्यूब विडियोज, इंस्टाग्राम रील्स लेकिन दोस्तो उन सबके साथ–साथ एक यूआरएल शॉर्टनर की भी स्किल होती है जिससे आप बहुत कम समय सिख कर बहुत अच्छे पैसे earn कर सकतें हो।

तो दोस्तो इसलिए आज हम आपको यूआरएल शॉर्टनर को पूरा डिटेल मैं बताएंगे की यूआरएल शॉर्टनर क्या होता है, और Url Shortener से पैसे कैसे कमाए आप आप कैसे सिख सकते हो, ओर आप इससे कैसे पैसे कमा सकते हो।

Url Shortener क्या है?

Url Shortener सिर्फ एक प्रकार का वेबसाइट या ऐप होता है जिसका use करके आप किसी भी बड़ी वेबसाइट का एड्रेस एक छोटे से यूआरएल अर्थात एक छोटे से लिंक में कन्वर्ट कर सकते है।

जैसा की दोस्तो आपने बहुत बड़ा गूगल पर देखा होगा की बहुत बड़ी–बड़ी वेबसाइट होती है जिन्हे हम स्क्रॉल करके देखते है, इन बड़े–बड़े वेबसाइट को ओपन करने के लिए छोटा सा यूआरएल एड्रेस दिया जाता है, जो की यूआरएल शॉर्टनर की मदद से दिया जाता है।

दोस्तो chrome या गूगल पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जो आपको यूआरएल शॉर्टनर करने का पेमेंट देती है इन वेबसाइट में ऐसा होता है की जब आप किसी वेबसाइट के लिंक को इन यूआरएल शॉर्टनर मैं कन्वर्ट करते हो और किसी अपने दोस्तो या रिलेटिव को वो लिंक सेंड करते हो।

तो वो यूआरएल आपको एक वेबसाइट मैं न लेजाकर आपको एक 30 सेकंड के एक छोटे से ads पर रिडिरेक्ट कर देती है,ओर उस ads के पूरा होने के बाद आपको वो यूआरएल अपने आप उस वेबसाइट पर रिडिएक्ट कर देती है।

जैसा की दोस्तो आपको मैने बताया कि आप यूआरएल पर क्लिक करने के बाद आपको वो एक ads पर redirect करता है, तो दोस्तो उसका फायदा आपको होता है, मतलब आपको उस add show के पैसे भी मिलते है।

Url Shortener कैसे काम करता है

तो दोस्तो यूआरएल शॉर्टनर का काम ये होता है की जब हम किसी बड़ी वेबसाइट का छोटा सा यूआरएल, url shortener की सहायता से छोटा करके उसे बनाते है तो यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट हमे एक छोटा सा यूआरएल बनाकर देती है।

यदि कोई व्यक्ति आपकी यूआरएल शॉर्टनर की वेबसाइट पर क्लिक करता है, तो उसके बाद मैं वेबसाइट पर नही जाकर वह यूआरएल शॉर्टनर की वेबसाइट पर चला जाता है, जहां उसे 5 से 10 सेकंड की एक छोटी ads देखने को मिलती है, ओर उस add के पूरा होने के वो यूआरएल आपको ऑटोमेटिक आपको आपकी मैन वेबसाइट पर रिडिएक्ट कर देती है।

तो दोस्तो जैसा की आपने देखा की यूआरएल शॉर्टनर की वेबसाइट के सहायता से जो यूआरएल लिंक बनाया था, तो उसमे हुआ ऐसा की जान कोई व्यक्ति उस यूआरएल लिंक पर क्लिक करता है, तो वो यूआरएल सबसे पहले उसको यूआरएल शॉर्टनर की वेबवेबसाइट पर रिडीएक्ट करता है,जिसे वहा पर कुछ ads देखनी होती है।

जिससे यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट को कमाई होती है, जिससे होता ये की वो वेबसाइट, यूआरएल शॉर्टनर बनाने वाले  व्यक्ति को भी कुछ कमीशन देती है, जिससे आपका बहुत अच्छा प्रॉफिट हो सकता है। 

Url shortener se paise kaise kamaye

URL Shortener से पैसे कमाने के सिर्फ दो तरीके है पहला किसी अच्छी URLShortener Website को ज्वाइन करके कोई लिंक शार्ट करके पैसे कमा सकते है और दूसरे URLShortener Website को रेफर करके कमाई कर सकते है

यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले आपको यूआरएल शॉर्टनर की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा।

उसके बाद आपको किसी भी बड़ी वेबसाइट का छोटा सा यूआरएल बनाना होगा, ओर उसके अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव मैं सेंड कर देना चाहिए।

ओर जितने लोग आपकी उस लिंक पर क्लिक करके उस वेबसाइट को ओपन करवाहोगे, उतने ही ज्यादा आपको पैसे मिलते है। इस तरीके से आप यूआरएल शॉर्टनर से बहुत अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।

तो दोस्तो यूआरएल शॉर्टनर के बारे में और बताहू तो आप इसको एक इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइट के एड्रेस की तरह समझ सकते हो ओर दोस्तो ये एड्रेस हर कंटेंट या हर वेबसाइट के लिए अलग अलग होता है।

इसके साथ है मित्रो यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट बहुत ज्यादा आकर्षक वेबसाइट होती है क्योंकि ये दिखने में बहुत छोटी होती है, जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से क्लिक कर सकते है ओर वो इस लिंक पर क्लिक करने से पहले हिचकता नही है।

#1 – Adfly

Url Shortener se paise kaise kamaye में सबसे पहले स्थान पर Adfly Website को रखा गया है क्योंकि इसवेबसाइट पर यूआरएल शॉर्टनर वर्क करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

Url Shortener se paise कमाने के लिए ज्यादातर लोग Adfly का ही उपयोग करते है।

Adfly वर्ल्ड की बहुत बढ़िया “यूआरएल शॉर्टनर” कंपनी है जो आपको यूआरएल शॉर्ट करने का पेमेंट देती है।

यह वेबसाइट इसलिए भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय है क्योंकि इसमें आप यूआरएल का प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते हो।

और दोस्तो इस कंपनी के पेमेंट Rules के अनुसार आपको 1000 viewer पर आपको 200₹ तक का पेमेंट मिलता है।

#2 – OUO IO

दोस्तो तो अब मैं आपको दूसरी वेबसाइट बताता हुं कैसे आप उस पर काम करके पैसे कमा सकते हो, जो की पूरी तरह ट्रस्टेड है और जिस पर आप यूआरएल शॉर्टनर करके पैसे कमा सकते हो।

तो दोस्तो अब मैं आपको बताता हूँ की OUO IO कंपनी क्या है, ओर आप इससे पैसे कमा सकते हो।

तो दोस्तो पहेली बात तो ये है ये कंपनी कोई fake कंपनी है, पूरी तरह से ट्रस्टेड है।

“OUO IO” बहुत बढ़िया कंपनी है जो आपके शॉर्ट यूआरएल को प्रोमेट करती है।

Ouo io कंपनी आपको आपकी शॉर्ट यूआरएल के व्यू पर इनकम देती है।

इस कंपनी मैं आप अपने यूआरएल की प्रमोशन पर आसानी से 200 से 500₹t तक कमा सकते हो।

ओर आपको इसका पेमेंट PayPal के अकाउंट पर मिल जाता है।

#3 – Shorte.st

तो दोस्तो अब मैं आपको यूआरएल शॉर्टनर का ऐसी तीसरी वेबसाइट जिस आप काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।

दोस्तो ये वेबसाइट भी बहुत अच्छी है, ओर ट्रस्टेड है, जिसका नाम “SHORTE.ST” हैं।

ये वेबसाइट भी आपके यूआरएल शॉर्टनर से बनी शॉर्ट यूआरएल को प्रमोशन पर अच्छा खासा पेमेंट देता है।

इस वेबसाइट में आपका वेबसाइट के प्रमोशन पर तो पैसा मिलता है, ओर दोस्तो यदि आपके व्यू एक्स्ट्रा आते है उस यूआरएल पर तो दोस्तो आपको उसका एक्स्ट्रा बोनस भी मिलता है, जो बहुत ज्यादा होता है।

#4 – Short AM

तो दोस्तो अब हम आपको बताते है यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कमाने की चौथी वेबसाइट के बारे में, जिस पर आप वर्क करके अच्छा खासा पैसा earn कर सकते हो।

तो दोस्तो इस वेबसाइट पर आपको यूआरएल का शॉर्ट बनाने के और उसे अपलोड करने के अच्छे खासे पैसे दिए जाते है जिससे की आप इससे बहुत अच्छी अर्निंग कर सकते हो।

ओर तो दोस्तो ये एक ऐसी वेबसाइट है जिसे use करके आप एक दिन में ही 1000₹ से ज्यादा की अर्निंग कर सकते हो।

FAQs –

Url Shortener क्या होता है?

Url Shortener एक ऐसी वेबसाइट होती है जो किसी वेब के url को शार्ट करके उसमे किसी कम्पनी या ब्रांड का विज्ञापन दिखाती है और उसके बदले में वो पैसे देती है।

Url Shortener की लिंक को कहा साझा करे?

Url Shortener मे लिंक पर जितने ज्यादा व्यूज आते है उतने है ही ज्यादा पैसे मिलते है इसलिए url shortener की लिंक को हम Facebook Page, Instagram Page, Telegram Group और आप Social media Page पर भी share कर सकते है।

Url Shortener से कितना पैसा कमा सकते है?

Url Shortener में लिंक पर per व्यूज के हिसाब से वेबसाइट पैमेंट देती है अगर आपकी Shortener लिंक पर 1500-2k व्यूज आते है तो आपको उसके 1$ मिल कमाने का मौका मिल सकता है, आपके लिंक पर जितने ज्यादा व्यूज और क्लिक आते है उतने ही ज्यादा पैसे मिलते है।

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष: Url Shortener से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों आज के इस लेख में हमने जाना की और सबसे बेस्ट Url Shortener website कौन सी है जिसकी मदद से आपको url shortener से ज्यादा से ज्यादा Url Shortener se paise kaise kamaye का मौका मिल सके।

आज के समय में हर कोई लिंक को प्रमोट करके पैसे कमा रहे है वो साहे किसी कम्पनी के प्रमोशन की लिंक हो या फिर Affiliate Marketing की लिंक, इसलिए आप भी Url Shortener की मदद से अपने Follower को या अपने group के मित्रो के बिच साझा करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।

मेरा नाम मनोज कुमार इस ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ अगर आप टेक्नोलॉजी और पैसे कमाने की सही जानकारी चाहते है इस ब्लॉग को डेली विजिट कर सकते है और नई - नई जानकारी पढ सकते है

Leave a Comment