दोस्तो आज के इस लेख मे हम आपको बताहेगें कि Ysense क्या है और Ysense से पैसे कैसे कमाए इसकी की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको Affiliate प्रोग्राम को भी use करने का मौका भी मिल जाता है।
यदि आप Ysense Affiliate प्रोग्राम में इनरोल करते है तो आपको 30% भागीदारी भी दिया जाता है, यानि की इसमें एक बार काम करो और जिन्दगी भर पैसे कमाते रहो।
जैसे ही आप Ysense मैं इनरोल करते हैं तो वहाँ पर आपको आपके खुद के ID की Referral Link दिखाए देती है जब आप अपने Referral Link को पब्लिश करते हैं।
अगर कोई आपका दोस्त, आपके Referral Link से इनरोल करता है और अगर वो दोस्तो Ysense पर काम करके कमाई करते हैं तो उसका 30% इंट्रस्ट भी आपको मिलता है।

उदाहरण के तौर पर अगर देखे तो आपके दोस्त ने Ysense पर काम करके 10000 Rupees Earn किए है तो आपको उसका 30% मतलब 3000 Rupees आपको मिलता है।
इसलिए आज के लेख मे हम आपको Ysense क्या है के बारे मे जानकारी प्रदान करेंगे और बिना इन्वेस्टमेंट Ysense Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे मे सम्पूर्ण जानकारी साझा करने वाले है।
Table of Contents
Ysense क्या है?
Ysense एक ऑनलाइन प्लेटफार्म होता है जिसे आप फ्री टाइम को उपयोग मैं लेकर उस पर काम कर सकते हो जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।
Ysense मैं आप किसी भी पार्टिकुलर टास्क को कॉम्पेल्ट करके और सर्वे करके और ऑफर का लाभ उठाकर पैसे कमा सकते हो।
Ysense एक बहुत ज्यादा लोकप्रिय ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहा आप अपने मोबाइल से फ्री में पैसे कमा सकते हो और आप अपनी साइड इनकम का सोर्स भी बना सकते हो इसके अलावा यांसेंस आपको रेफर लिंक के जरिए भी पैसे कमाने का मौका देता है।
जैसे की अगर आप अपनी रेफर लिंक अपने किसी दोस्त को साझा करते हो तो और आपकी रेफर लिंक से उस प्लेटफार्म पर वर्क करता है तो उसके काम से उसको जो इनकम मिलेगी उसका कुछ कमीशन भी आपको दिया जाता है इस तरीके से आप Ysense को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हो।
इसके अलावा एक खास बात ओर Ysense एक बहुत ज्यादा भरोसेमंद प्लेटफार्म है, जहा पर आप अपने पर्सनल और फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट को सेफ रख सकते हो।
Ysense पर एकाउंट कैसे बनाए
तो दोस्तो अब मैं आपको बताता हु की आप जिस प्लेटफार्म का उपयोग करके पैसे कमाना चाहते हो उस प्लेटफार्म पर आप अपना अकाउंट कैसे बना सकते हो, जिससे की आप उस प्लेटफार्म पर वर्क करने के लिए सक्षम हो सको इसके लिए आप यह स्टेप फॉलो कीजिए।
- Step 1: सबसे पहले आपको अपना chrome browser खोलना है।
- Step 2: उसके बाद आपको chrome पर ysense लिखकर सर्च करना होता है।
- Step 3: उसके बाद आपको जो पहली वेबसाइट दिखती है, उस पर क्लिक करे।
- Step 4: वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको अपनी पर्सनल डिटेल देनी होती है जैसे की फोन नंबर, ईमेल एड्रेस , पासवर्ड इत्यादि को इंटर करना होता है।
- Step 5: डिटेल को भरने के बाद आपको “I AGREE TO THE “ पर क्लिक करके “JOIN NOW” पर क्लिक करना होता है।
- Step 6: उसके बाद आपके सामने एक स्क्रीन आयेगी जिसमे आपको अपना फर्स्ट नाम और लास्ट नाम इंटर करके next वाले button पर क्लिक करे।
- Step 7: आपके पूरा नाम डालने के बाद आपके सामने एक स्क्रीन आयेगी जिसमे आपको अपना username इंटर करना है। उसके बाद आपको आपको नीचे दिए गए “COMPLETE” बटन पर क्लिक करके सबमिट कर देना है।
उसके बाद आपका सक्सेसफुल अकाउंट क्रिएट हो चुका है, ओर आप Ysense के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर काम करने के लिए सक्षम हो।
Ysense se paise kaise kamaye
दोस्तों हम आपको अब बताहेंगे की आप ysense प्लेटफार्म पर वर्क करके कैसे पैसे कमा सकते हो।
ये बताने से पहले में आपको बता देता हु की आपको इसके उपर की सभी स्टेप को फॉलो करते हुए अपना अकाउंट सफलतापूर्वक बना लेना है।
उसके बाद ही आप ysense ऑनलाइन प्लेटफार्म पर वर्क करने के लिए तैयार हो जाते हो।
पैसे कमाए के लिए आपको सबसे पहले आपको अकाउंट को ysense प्लेटफार्म पर लोगों करना होता है।
उसके बाद दोस्तो आपके सामने एक स्क्रीन ओपन होती है, उस स्क्रीन पर आपको एक “EARN” का ऑप्शन दिखता है उस पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद आपके सामने बहुत से टास्क, सर्वे, ऑफर आयेंगे, उस में से किसी भी एक पर क्लिक करके
आप पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हो।
उसके बाद दोस्तो मैं आपको अपने next टॉपिक मैं बताऊंगा की सर्वे से आप कैसे पैसे कमा सकते हो।
1. survey को कैसे complete करके पैसे कमाए
तो दोस्तो अब मैं आपको Ysense से पैसे कमाने के तरीकों मे सबसे पहला तरीका ysense मे सर्वे से पैसे कैसे कमाते है बारे मे बताहेंगे।
सर्वे स्टार्ट करने से पहले आपको सर्वे को अनलॉक करना पड़ेगा वो कुछ इस प्रकार से होगा –
- आपको सर्वे को अनलॉक करने के लिए आपसे अपना जेंडर इंटर करना है,आपकी करेंट उम्र क्या है, आपका जन्म कब और कहा हुआ था, ये सारी जानकारी उसमे enter कर देनी है।
- आपके सिटी जहा आप करेंट मैं रह रहे हो और आपके सिटी का पिन कोड क्या है, आप करेंट मैं किस राज्य से है?
- आप अभी कौनसी पढ़ाई कर रहे हो और यदि आपकी शिक्षा पूरी हो चुकी है तो आपने कॉलेज कहा से की है। आपका मैरिटल स्टेटस क्या है।
- आप इस समय अपने खुद के घर में रहते हो या फिर किराए के घर में रहते हो, इस प्रकार की बहुत सारी जानकारी उसमे इंटर की जाती है।
- आपके घर में कितने लोग है ओर उनकी उम्र कितनी है। ये जानकारी भी उनको देनी होती है।
- आप अभी करेंट में क्या काम करते हो, आप जिस कंपनी में काम करते है उसका क्या नाम है और वहाँ आपके सिवा और कितने लोग करेंट मे काम करते है।
- आपकी एक साल की कितनी income है इन सभी information को देकर आप अपने सर्वे को खोल सकते है।
उसके बाद दोस्तो आपको ysense के ऑनलाइन प्लेटफार्म मैं जाना है ओर next स्टेप फॉलो करना जो आगे निम्नलिखित है –
- मित्रो जब आप ysense के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर जाते है तो वहा आपको बहुत सारे सर्वे देखने को मिलेंगे जिन्हें आप एक-एक पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं।
- तो दोस्तो सर्वे मैं कुछ ऐसा होता है की आपको कोई आसान से सवाल पूछे जाते है, ओर आपको उन सवालों के जवाब देने होते है, जिससे आपको उन जवाबो के आधार पर आपको पैसे मिलते है।
- तो दोस्तो इसमें एक बात और होती है की आप अपनी इच्छा से कोई भी सर्वे को सेलेक्ट कर सकते है, और इसमें ऐसा होता है की आपको हर सर्वे की लंबाई के आधार पर पैसे दिए जाते है।
2. task को कंप्लीट करके पैसे कैसे कमाए
तो दोस्तो अब मैं आपको बताऊंगा की ysense के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आप किसी पर्टिकुलर टास्क को कॉम्पेल करके पैसे कैसे कमा सकते हो।
तो दोस्तो इसमें कुछ ऐसा होता है की जब आप अपने ysense की ऑनलाइन वेबसाइट मे जाकर अपनी id को लॉगिन करके के बाद जब आप अपनी ysense ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आ जाते है तो आपको कुछ टास्क देखने को मिलते है, उन्हें आप एक-एक पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं।
और दोस्तो किसी भी पर्टिकुलर टास्क को कंप्लीट करने के लिए आपको कोई भी वेबसाइट पर विजिट करना होता है, या किसी भी app को डाउनलोड करना होता है, या किसी पार्टिकुलर person को इंस्टाग्राम या फेसबुक पर फॉलो करना होता है।
दोस्तो आपको सिंपल टास्क करने के पैसे भी दिए जाते है, तो दोस्तो आप इन सिंपल टास्क को complete करके आसानी से पैसे कमा सकते हो।
तो दोस्तो आप YSense की हर हफ्ते की प्रतियोगिता के हिस्सा लेने वाले सदस्य को ईनाम भी दिया जाता और यह हर हफ्ते अर्थात सोमवार से रविवार तक होता है। और इस प्रतियोगिता में टॉप 10 टास्क कम्प्लीट करने वाले लोगो को ईनाम भी दिया जाता है ईनाम को बाटने का तरीका कुछ ऐसा होता है-
- Top 1– 4000₹
- Top 2– 1600
- Top 3 – 800₹
- Top 4 – 400₹
- Top 5 – 400₹
और बाकी के 5 सदस्यों को 200–200 रुपए दिए जाते है।
तो दोस्तो आप ysense मैं टास्क को कंप्लीट करके पैसे कमा सकते हो, तो अब दोस्तो मैं आपको अपने next टॉपिक मैं बताऊंगा की ऑफर को कैसे use करके आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो।
3. Ysense के offer से पैसे कैसे कमाए
तो दोस्तो अब मैं आपको बताता हु की कैसे आप ysense के ऑनलाइन प्लेटफार्म मैं ऑफर का use करके पैसे कैसे कमाते है।
तो दोस्तो ysense के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आपको बहुत सारे ऑफर मिलेंगे जिसको पूरा करके आप आराम से पैसे कमा सकते हो।
तो दोस्तो जैसे की ऑनलाइन शॉपिंग करते हो और ऑनलाइन कुछ भी मांगते हो तो आपको डिस्काउंट और कूपन मिलते है ठीक वैसा ही इसमें होता ही, आप इसमें भी किसी भी प्रोडक्ट को खरीदकर अपना अच्छे खासे पैसे save कर सकते हो।
Ysenae के ऑनलाइन प्लेटफार्म मैं आपको कुछ प्रोडक्ट खरीदने होते है,ओर आपको कुछ पार्टिकुलर टास्क कंप्लीट करने होते है। ओर इसमें हर ऑफर की पेमेंट अलग-अलग होती है।
तो दोस्तो इस टॉपिक में मैने आपको बताया कि कैसे आप ऑफर का use करके पैसे कमा सकते हो।
तो दोस्तो अब इसके next टॉपिक मैं आपको बताऊंगा की अपने रेफर लिंक से अपने किसी दोस्त को ysense पर वर्क करने के लिए बोलने पर आपको कैसे कमाई होती है।
4. Ysense को Refer करके पैसे कैसे कमाए
तो दोस्तो अब मैं आपको बताता हु की ysense से पैसे कमाने के तरीकों में एक तरीका ये भी होता है की आप अपनी रेफर लिंक से किसी भी आपने पहचान वाले को इनरोल करवाते हो तो आपको बहुत अच्छा बोनस भी मिलता है।
अर्थात अच्छा खासा पैसा भी मिलता है, तो दोस्तो आपको सबसे पहले आपको ysense के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर चले जाना है।
बाद मैं आपको रेफर लिंक पर क्लिक करके उसे कॉपी कर लेना चाहिए।
उसके बाद आपके जिस भी दोस्त या पहचान वाले को वो लिंक सेंड कर देनी चाहिये।
अगर आपका दोस्त आपकी भेजी हुई रेफर लिंक से ysense ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट क्रिएट करता है तो आपको उसका signup bonus मिलता है ।
ओर दोस्तो ये साइनअप बोनस का अमाउंट अलग-अलग होता है।
अगर आपका दोस्त या पहचान वाला आपकी रेफर लिंक से अकाउंट क्रिएट करता है तो आपको 10 ₹ से लेकर 30₹ तक मिलते है।
ओर तो दोस्तो उसके बाद एक्टिविटी कमीशन भी मिलता है, जो बहुत ज्यादा होता है।
Ysense से पैसे कैसे निकाले
तो दोस्तो अब तक आप ysense ऑनलाइन प्लेटफार्म से पैसे कैसे कमाते है और ysense से पैसे कमाने के कोन कोन से तरीके होते है ये सब आपने जन लिया है तो दोस्तो अब मैं आपको बताता हु की ysense से कमाए हुए पैसे को कैसे विड्रॉल करे।
तो आओ दोस्तो ysense से विड्रॉल करने के स्टेप निम्नलिखित है, जिन्हे आप फॉलो करके आप आसानी se पैसे निकाल सकते है।
- Step 1: सबसे पहले आपको अपने ysense ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आकर अपनी जीमेल id से अपने अकाउंट को लॉगिन करना है ।
- Step 2: अकाउंट लॉगिन होने के बाद आपको स्क्रीन पर एक “WITHDRAW” का ऑप्शन दिखेगा उसे क्लिक करे।
- Step 3: withdraw ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक स्क्रीन आयेगी जिसमे आपको अपने पैसे withdraw करने का मनपसंद तरीका चुनना है।
- Step 4: जैसे की आपको पता है ysense एक इंटरनेशनल ऑनलाइन प्लेटफार्म है तो इससे आपको पैसे withdraw करने से पहले आपको अपना paypal app पर आपको अकाउंट बनाना होगा।
- Step 5: उसके बाद आपको withdraw वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और उसमे आपको अपने paypal वाले मैथड पर क्लिक करके अपने पैसे निकाल सकते है।
- Step 6: paypal के withdraw मैथड पर क्लिक करने के बाद आपको अपना withdraw amount डाल करके आपको continue ke button पर क्लिक करना है।
- Step 7: उसके बाद आपके paypal अकाउंट मैं पैसे सफलतापूर्वक ट्रांसफर हो जाएंगे।
Ysense को उपयोग करने के फायदे
तो दोस्तो अब मैं आपको बताता हूँ की ysense को use करने के कितने फायदे होते है –
- तो दोस्तो इसका पहला फायदा तो ये की इसमें किसी भी तरीके का इन्वेस्टमेंट नही तो आप आसानी से इस पर ट्रस्ट कर सकते हो क्योंकि इसमें कोई भी पैसे जाने की रिस्क नहीं है।
- इसका दूसरा फायदा ये की जो व्यक्ति घर पर बैठकर सिर्फ मक्खियां मारता है वो भी इस ysense ऑनलाइन प्लेटफार्म का use करके ऑनलाइन तरीके से पैसे कमा सकता है।
- तो दोस्तो ysense ऑनलाइन प्लेटफार्म use करने का तीसरा फायदा ये होता है की इसमें कोई भी व्यक्ति पैसे कमा सकता है क्योंकि इसमें कोई भी age लिमिट नही है। तो जो व्यक्ति फ्री हो वो भी इससे पैसे कमा सकता है।
- दोस्तो ysense से पैसे कमाने का चौथा फायदा ये है की यदि आप एक स्टूडेंट हो तो इसे आप अपनी एक साइड इनकम का जरिया भी बना सकते हो।
- Ysense को use करने का पांचवा फायदा ये है की इसमें आपके सारे डॉक्यूमेंट, जो आप इसमें लॉगिन के समय देते हो वो सारे डॉक्यूमेंट सेफ रहते है और इसमें आपके कोई भी डाटा चोरी होने का खतरा भी होता है।
- Ysense के ऑनलाइन प्लेटफार्म को use करने का छटा फायदा ये होता है की इसमें एक से ज्यादा तरीके आपको मिलते है पैसे कमाने के जैसे की टास्क सॉल्व करना, सर्वे करना, ओर ऑफर का लाभ उठाकर भी पैसे कमा सकते हो।
- Ysense use करने का सातवा फायदा ये होता है की इसे आप रेफर करके आपको को बोनस मिलता ही है, और आपके फ्रेंड को भी signup बोनस मिलता है। तो दोस्तो इसके रेफर से आपको बहुत ज्यादा फायदा मिलता है और आपके फ्रेंड को भ।
- Ysense को use करने का आठवां फायदा ये होता है अगर आपका ऑनलाइन फ्रेंड्स का बैकग्राउंड अच्छा है तो आप रेफर के जरिए बहुत अच्छा कमा सकते हो।
- Ysense को use करने का नोवा फायदा ये होता है की ysense मैं डाली गई आपकी सभी पर्सनल डिटेल के अलावा सर्वे मैं डाली गई डिटेल भी सेफ रहती है और इस app के बहुत ज्यादा लोकप्रिय होने का सबसे पहला रीजन भी यही है।
- Ysense एक ऑनलाइन प्लेटफार्म होने के कारण आपको उसके जरिए कही भी जॉब मिलने की संभावना भी रहती है।
से संबंधित FAQS
Ysense से कितने पैसे कमा सकते है?
Ysense पर हम अगर अपनी लगन और लगातार मेहनत से काम करें तो आप बहुत ही आसानी से 10-20k तक पैसे कमा सकते है, जिमसे आप Ysense से पैसे कमाने के अलग-अलग तरीको का उपयोग कर सकते है।
Ysense पर सर्वे कितने प्रकार के होते है?
वैसे तो Ysense पर बहुत सारी सर्वें होते है लेकिन इसके मुख्य सर्वे मे पटल tabling और हवाई सर्वेक्षण को रखा गया है।
Ysense से अधिक पैसे कैसे कमाए?
Ysense से अधिक पैसे कमाने के लिए आप अलग अलग तरीको का उपयोग कर सकते है जैसे Refer & Earn, Survey करके, Bonus कमा कर आप बहुत ही आसानी से अच्छी income कर सकते है।
यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
- स्पिन करके पैसे कैसे कमाए
- व्लॉगर का मतलब क्या है (Vlogger Meaning in Hindi)
- Blog और Blogging क्या है कैसे करे
निष्कर्ष : Ysense से पैसे कैसे कमाए
हमने इस लेख मे Ysense से पैसे कमाने के बारे मे सम्पूर्ण तरीको के बारे मे discuss किया है ताकि आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल की मदद से Ysense से पैसे कमा सकते हो।
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Ysense क्या है और Ysense se paise kaise kamaye का लेख बहुत अच्छा लगा होगा कोई अब भी कोई समस्या है कमेंट में पूछ सकते है