हॅलो इस पोस्ट में हम MPL App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं आज बहोत लोग ऑनलाइन पैसे कमाने चाहते हैं कुछ लोगों की ऐसी इच्छा होती हैं की वह गेम खेलकर पैसे कमाएं क्या आपको पता हैं गेम खेलकर MPL App में पैसे से पैसा कैसे कमाए जाते हैं? तो इसका जवाब हैं हां आप जरूर गेम खेलकर एमपीएल से पैसे कमा सकते हैं।
गेम खेलना सभी को पसंद होता हैं गेम खेलकर किसी भी उम्र के व्यक्ती पैसे कमां सकते हैं छोटे बच्चे भी गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं गेम ऐप्स के मदद से आप गेम खेलकर मजे ले सकते हैं इसके साथ ही आप पैसे भी कमा सकते हैं ऐसे बहोत लोग होते हैं जो गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन किस गेम से पैसे कमाएं इसके बारे में उन्हें पता नहीं होता है।

इसलिए इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसा ॲप बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप बहोत ही आसानी से गेम खेलकर ऑनलाइन अच्छे पैसे कमा सकते हैं जिस ॲप के बारे में हम बात कर रहे हैं उस ॲप का नाम हैं MPL App इस पोस्ट में हम आपको MPL App क्या हैं और इसके मदद से आप कैसे पैसे कमा सकते हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।
Table of Contents
एमपीएल ऐप क्या है (What is MPL App in Hindi)
MPL App यह एक ऑनलाइन गेम और पैसा कमाने वाला App है इसके मदद से आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं MPL का फूलफाॅर्म Mobile Premier league हैं इस App में आपको गेम्स, क्विज, व्हरट्युअल स्पोर्टस इस तरह के पर्याय उपलब्ध होते है इसके मदद से आप गेम खेलकर मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।
इस ऐप की सबसे बहुत अच्छी बात यह हैं की आप इस ॲप में बहोत तरीके के गेम खेल सकते हैं MPL App पर पैसे कमाने के लिए बहोत तरीके के गेम्स उपलब्ध हैं जैसे की बबल शूटर, रन आउट, चेस, कैरम, पोकर, रम्मी, रेस, 2048, क्विज, आर्चरी आदि।
कुलमिलाकर MPL App पर आपको 40 से भी ज्यादा गेम्स खेलने को मिलेंगे इस ॲप से गेम खेलने के लिए आपको सबसे पहले यह ॲप डाउनलोड करना होगा इस ॲप में कुछ गेम्स ऐसे हैं जो खेलने के लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ते हैं तो कुछ ऐप ऐसे भी हैं जिससे आप फ्री में गेम खेलकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं इस ऐप की मदद से आप रोजाना गेम खेलकर 2 से 3 हजार रुपए भी कमा सकते हैं।
MPL App डाउनलोड कैसे करे ?
MPL App से गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले MPL App डाउनलोड करना होगा आप दो तरीके से MPL App डाउनलोड कर सकते है पहला प्लेस्टोर से और दूसरा वेबसाइट से सबसे पहले हम आपको प्लेस्टोर से MPL App कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में जानकारी देते हैं।
प्लेस्टोर से MPL App कैसे डाउनलोड करे? –
• प्लेस्टोर से MPL App डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले प्लेस्टोर ओपन करना होगा।
• इसके बाद प्लेस्टोर के सर्चबाॅक्स में आपको MPL App यह नाम डालकर सर्च करना हैं।
• अब आपके सामने MPL App आ जाएगा ऐप के सामने आपको डाउनलोड यह बटन दिखेगा इसके उपर आपको क्लिक करना हैं ऐप डाउनलोड होने के बाद उसको इंस्टाॅल करना हैं।

• अब आपके मोबाइल में MPL App आ जाएगा अब आप इस ॲप को ओपन करके गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
वेबसाइट से MPL App कैसे डाउनलोड करे?
• सबसे पहले आपको MPL App के official website पर जाना होगा।
• वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको MPL App डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना हैं।
• अब आपका App डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा App डाउनलोड होने के बाद App इंस्टाॅल करें।
• अब आपके मोबाइल में MPL App आ जाएगा अब आप इस App को ओपन करके गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
MPL App में अकाउंट कैसे बनाए?
अगर आपको MPL App से गेम खेलकर पैसे कमाने हैं तो आपको सबसे पहले MPL App पर अकाउंट बनाना हैं अब हम आपको MPL App पर अकाउंट कैसे बनाएं यह बताने वाले हैं।
• आपके मोबाइल में MPL App आने के बाद आपको उसको ओपन करना हैं और उसमें आपका मोबाइल नंबर डालना हैं मोबाइल नंबर डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
• अब आपके मोबाइल पर एक OTP (One time password) आएगा इसको आपको ॲप में जिधर OTP मांगा जाएगा उस जगह पर डालना होगा।
• इसके बाद आपको रेफरल कोड डालना हैं अगर आपके पास किसी का रेफरल कोड हैं तो आपको वह डालना हैं अगर आपने किसी का रेफरल कोड डाला तो आपको 25 रूपए बोनस कैश के तौर पर दिए जाएंगे।
MPL App Se Paise Kaise Kamaye
MPL से पैसे कमाने के कई तरीके है जिसमें Run Out, Monster Truck, Runner No.1, Ninja Jumper, Fruit Chop, Jems Crush, Space Breaker, Free Fire, PUBG आदि गेम खेलकर पैसे कमाने के साथ MPL App को ऱेफर करके 50 – 50 रूपये कमा सकते है
तो चलिए इन सभी गेम को खेलने और MPL App को रेफर करने के तरीके जानते है कि MPL Game में रेफर करके और गेम खेलकर MPL से पैसे कैसे कमाए
#1 – MPL से Ludo गेम खेलकर पैसे कमाए
Ludo यह बहोत लोकप्रिय गेम हैं यह गेम बहोत लोगों को पसंद होता हैं और यह गेम खेलने में भी आसान होता हैं अगर आप Ludo गेम में जीत गए तो आपको अच्छे पैसे भी मिल सकते हैं अगर आप इस गेम में जीत जाते हैं तो आपको 30 से 90 रूपए भी मिल सकते हैं।
Zupee App से पैसे कैसे कमाए – लूडो खेलकर
#2 – Rummy गेम खेलकर MPL से पैसे कमाए
बहोत लोगों को Rummy खेलना बहोत पसंद हैं Rummy पुराने समय से खेला जाता हैं Rummy को हिंदी में ताश कहा जाता हैं Rummy खेलकर बहोत पैसे कमाएं जाते हैं अगर आपको Rummy के बारे में कुछ जानकारी हैं तो आप अच्छे से पैसे कमा सकते है।
#3 – MPL से Fantasy Game खेलकर पैसे कमाए
MPL App में आपको Fantasy game खेलने का विकल्प भी उपलब्ध होता हैं इसमें आपको Football, basketball, cricket जैसे गेम में आपकी टीम बनानी पड़ती हैं अगर आपकी टीम अच्छे से गेम खेलती हैं और जीत जाती हैं तो आपको 50 लाख तक का भी इनाम मिल सकता हैं।
MPL App में Fantasy game खेलने के लिए आपको सबसे पहले आपकी एक टीम बनानी पड़ती हैं यह टीम बनाने के लिए सबसे पहले MPL App ओपन करें इसके बाद आपको Fantasy game यह विकल्प दिखेगा उसके उपर क्लिक करें।
इसके बाद अगर आपको football खेलना हैं तो आपको football इस विकल्प पर क्लिक करना हैं इसके बाद आपके सामने incoming football matches की सूची आ जाएगी इसके बाद आपको जो चाहिए वह मैच आपको चूननी हैं।
इसके बाद आपको Add Team का ऑप्शन दिखेगा इसके उपर आपको क्लिक करना हैं इसके बाद आपके सामने दोनो टीम के खिलाड़ी आ जाएंगे आपको जो खिलाड़ी चाहिए वह आपको चुनने हैं।
IPL क्या है जाने पूरी जानकारी- इतिहास, टीमें, खिलाड़ी आदि
#4 – Spin से MPL App में पैसे कमाए
MPL App में आपको हररोज Spin करने का मौका मिलता हैं MPL App ओपन करने के बाद आपको Daily Spin का मेसेज आता हैं Span को ओपन करने के बाद MPL App आपको कुछ बोनस इनाम देता हैं अगर आपको MPL Spin से अच्छी कमाई करनी हैं तो आपको MPL Spin हररोज ओपन करना होगा इससे आपकी अच्छी कमाई हो सकती हैं।
#5 – Quiz Game खेलकर MPL से पैसे कमाए
आप MPL App से Quiz game खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं इसमें आपसे कुछ आसान सवाल पुछे जाते हैं उनका आपको जवाब देना होता हैं यह सवाल Maths और English के संबंधित होते हैं यह सवाल हिंदी और English दोनों भाषाओं में उपलब्ध होते हैं इसमें आपने सवालों का सही जवाब दिया तो आपको पैसे मिलते हैं।
#6 – अन्य गेम खेलकर MPL से पैसे कमाए
MPL App में Ludo और Rummy के अलावा Fruit chop, cricket, football, pool, poker bazi जैसे गेम भी उपलब्ध हैं इसमें से कुछ गेम फ्री में खेलने होते हैं तो कुछ गेम खेलने के लिए पैसे देने पड़ते हैं इन गेम को जीतकर आप पैसे कमा सकते हैं।
#7 – MPL App को रेफर करके पैसे कमाए
MPL App में पैसे कमाने के लिए Refer And Earn यह विकल्प भी उपलब्ध हैं इसमें आप दूसरों को refer करके भी पैसे कमा सकते हैं जब आपका MPL App पर अकाउंट बनाकर पूरा हो जाएगा तब आपको इस अकाउंट में रेफरल लिंक मिल जाएगी।
इस रेफरल लिंक को आपको व्हाॅट्सऐप, फेसबुक जैसे सोशल साइट्स पर शेयर करना हैं जब कोई इस लिंक से MPL App डाउनलोड करेगा तब आपको 50 रूपए बोनस मिल जाएंगे आप इस पैसों का उपयोग करके अन्य गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
MPL App से पैसे कैसे निकालें?
MPL App से पैसे निकालने के लिए आपको सबसे पहले wallet इस विकल्प के उपर क्लिक करना हैं इसके बाद आप जितनी अमाउंट निकालना चाहते हैं वह आपको enter करनी हैं इसके बाद आपको पेमेंट मेथड चूननी हैं आप Paytm के मदद से पैसे निकाल सकते हैं अगर आपके पास Paytm नहीं है तो आप Bank Account से भी पैसे निकाल सकते हैं।
FAQs –
MPL App किस देश का App हैं
MPL App यह भारत देश का App हैं
MPL App का मालिक कौन हैं?
MPL App का मालिक Sai Shrinivas Malhotra और Shubham Malhotra हैं।
MPL App से कितने पैसे कमा सकते हैं?
MPL App से पैसे कमाने की कोई भी निश्चित लिमिट नहीं हैं MPL App में आप रेफरल करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं अगर आपने fantasy game में भाग लिया और आपने अच्छे से गेम खेला तो आप 50 लाख तक का इनाम भी जीत सकते हैं।
यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
- मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए
- Micro Niche Blog कैसे बनाये और ब्लॉगिंग कैसे करे?
- Captcha Meaning in Hindi | कैप्चा कोड क्या है कैसे भरे?
निष्कर्ष – MPL App से पैसे कैसे कमाए
आशा करता हूँ यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी इस में हमने आपको MPL App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पूरी जानकारी दिया है कृपया हमारी पोस्ट शेयर जरुर कीजिए धन्यवाद !