Dream11 App से पैसे कैसे कमाए? जब भी आप आईपीएल क्रिकेट या इंटरनेशनल क्रिकेट मैच देखते हो तो आपने बीच में पैसे कमाने वाला ऐप ड्रीम11 का विज्ञापन जरूर देखा होगा। दरअसल Dream11 के ब्रांड एंबेसडर और हम सबके चहेते महेंद्र सिंह धोनी उस विज्ञापन में दिखाई देते हैं।
इसके अलावा बहुत सारे क्रिकेटर है जोकि Dream11 के विज्ञापन करते हैं उन विज्ञापन में हमें बताया जाता है कि Dream11 से बहुत सारे लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं आखिर यह Dream11 क्या है Dream11 कैसे खेला जाता है और Dream11 App Se Paise Kaise Kamaye? पूरी जानकारी आज हम आपको इस लेख के माध्यम से देने वाले हैं।
इसीलिए अगर आप भी Dream11 खेल कर पैसा कमाना चाहते हैं तो हमारा यह लेख आपके लिए बेहद मददगार साबित होने वाला है। तो चलिए अब समय के महत्व को ध्यान में रखते हुए शुरू करते हैं हमारे इस लेख को और आपको बताते हैं, Dream11 के बारे में डिटेल से जानकारी।

Table of Contents
Dream 11 App क्या है?
Dream11 kya hai? दरअसल यह सवाल आप सभी के मन में आ रहा होगा हम आपको बता दें यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आपको पैसे लगाकर एक टीम बनानी होती है और फिर आपको पैसे मिलते हैं। आपको बता दें आप Dream11 में ना केवल क्रिकेट बल्कि कबड्डी, फुटबॉल, हॉकी और बास्केटबॉल जैसे खेल भी खेल कर अच्छे खासे पैसे मोबाइल से कमा सकते हैं।
इसके बाद हम आपको बताते हैं कि Dream11 का हिंदी में मतलब क्या होता है? दरअसल Dream11 का हिंदी में मतलब होता है सपना और इसमें 11 को उसके लिए इस्तेमाल किया गया है कि इसमें आप 11 खिलाड़ी को चुन सकते हैं।
आपको बता दें सबसे पहले Dream11 की शुरुआत 2012 में वेबसाइट के रूप में हुई थी। उस समय इसको Fantasy sports के रूप में क्रिकेट से जुड़े भारत के लोगों के लिए बनाया गया था। Dream11 वेबसाइट धीरे धीरे पॉपुलर होती गई।
इसके बाद Dream11 को मोबाइल Application में कन्वर्ट कर दिया गया। आपको बता दें 2015 में इस Application के 2 Million से भी ज्यादा Download हो गए थे और आज इस पॉपुलर Fantasy sports game Dream11 के 80 मिलियन से भी ज्यादा यूजर एक्टिव हैं।
Dream11 App डाउनलोड कैसे करें
अगर आप Dream11 को Download करना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें यह Application गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है। क्योंकि इस Application में MPL की तरह ही वित्तीय जोखिम शामिल होता है और इसकी आदत लग सकती है। गूगल प्ले स्टोर किसी भी ऐसी Application को अनुमति नहीं देता। इसलिए इस Application को गूगल प्ले स्टोर पर लाना असंभव है।
- अगर आप Dream11 Application Download करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Dream11 की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद आपको Download App का बटन दिखाई देगा आपको इस पर click करना है।
- click करने के बाद आपके मोबाइल में इस Application की फाइल Download होने के लिए परमिशन मांगेगी जिसमें आपको ओके पर click कर देना है।
- जैसे ही Dream11 Application की फाइल Download हो जाए, वैसे ही आपको फाइल पर click करके install कर लेना है।
- अगर आपके मोबाइल फोन में Install Unknown Apps का ऑप्शन disable है तो आपको सेटिंग में जाकर पहले उसको Enable करना है।
- फिर आपके मोबाइल में Dream11 Application सफलतापूर्वक install हो जाएगा।
Dream11 में अकाउंट कैसे बनाए
आपको बता दें Dream11 Application में Account बनाना बेहद आसान है। इसके लिए आपको इस Application के अंदर जाना होगा और वहां पर अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड भरकर Registration करना होगा।
अगर आप Dream11 में ₹100 जीतना चाहते हैं तो आपको Referral Code की सहायता से Registration करना होगा और फिर आपको ₹100 मिल जाएंगे। तो चलिए अब आपको पूरी प्रोसेस बताते हैं, कैसे आपको Dream11 में account बनाना है-
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में install Dream11 app को ओपन करना है।
- इसके बाद आपको यहां पर Invited By a Friend का ऑप्शन दिखेगा उस पर click कर देना है।
- Registration करने के लिए आपको यदि Referral Code मिला है तो invite code में आपको वह कोड डालना है।
- अब इसके नीचे आपका मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
- मोबाइल नंबर करने के बाद आपको ईमेल आईडी भी भरनी होगी।
- अब आपको यहां पर अपना एक पासवर्ड बनाना है और टर्म एंड कंडीशन पॉलिसी चेकबुक पर click कर देना है।
- अब आपको Registration बटन पर click करना होगा और वहां से Registration कर लेना होगा।
- Registration करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जोकि कंफर्मेशन के लिए है।
- इसके बाद Dream11 Application पर आपका account सफलतापूर्वक बन जाएगा।
इस पूरी प्रोसेस में अगर आप ने Invite Code जिसे Referral Code कहते हैं उसको डालकर Register किया है तो आपके रजिस्टर्ड account में ₹100 आ जाएंगे। आप इन ₹100 को अपने बैंक account में नहीं भेज सकते। बल्कि आप इन ₹100 का इस्तेमाल Dream11 में गेम खेलने के लिए ही कर सकते हैं।
अगर आप Dream11 में गेम खेल कर पैसे जीते हैं तो फिर आप उन पैसों को अपने बैंक account में transfer कर सकते है। इस लेख के अंत में हम आपको बताएंगे कैसे आप Dream11 से पैसे निकाल सकते हैं।
Dream11 App कैसे खेलें और पैसे कमाए
Dream11 के बारे में इतना सब कुछ जान लेने के बाद अब आपके मन में यह सवाल तो जरूर आ रहा होगा कि ड्रीम11 को कैसे खेला जाता है? तो चिंता मत करिए अब हम आपको बताते हैं कि Dream11 कैसे खेला जाता है।
- Dream11 में आप क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी और बास्केटबॉल जैसे गेम खेल सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो क्रिकेट के ऑप्शन पर click कर दीजिए। आपको यहां पर नीचे मैच दिखाई देंगे जो भी मैच आपको खेलना है उस पर click कर दें।
- मान लीजिए अगर आप Dream11 पर भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला मैच खेलना चाहते हैं तो आपको वहां पर एक टाइमर दिखाई देगा जो कि बताएगा कि मैच में कितना समय है।
- उसके बाद आप मैच पर Click करके टीम बना सकते हैं।
- इसके बाद आपको यह निश्चित करना होगा कि आपको कौन सी league खेलनी है क्योंकि यहां पर अलग-अलग contest होते हैं।
- यहां पर आप ₹10 से लगाकर ₹2000 तक की league होती है। आप अपने बजट के हिसाब से इसमें league खेल सकते हैं।
- यहां आपको जीत के अलग-अलग प्राइस मिलते हैं आपको जो अच्छा लगे आप उस league को ज्वाइन करके कंफर्म कर सकते हैं।
- मैच शुरू होने पर जो टीम आपने बनाई है अगर वह अच्छा प्रदर्शन करती है तो आपको उसको point मिलते हैं जो भी प्लेयर आपने जीते हैं अगर वह ज्यादा विकेट लेते हैं तो भी आपको point मिलते हैं इस तरह से आप Dream11 खेल सकते हैं।
Dream11 App Se Paise Kaise Kamaye
Dream11 से पैसा कमाना बेहद ही आसान है इस App में आप सिर्फ गेम खेल कर ही नहीं बल्कि और भी अलग तरीके से पैसा कमा सकते हैं। Dream11 पर आप Refer करके पैसा कमा सकते हैं तो वहीं इसमें Fantasy game खेलकर पैसा कमा सकते हैं।
इसके अलावा आप Dream11 में joining bonus प्राप्त करकर भी पैसे कमा सकते हैं। अगर आप Dream11 में Fantasy क्रिकेट खेलते हो, तो आप इससे लाखों रुपए भी कमा सकते हैं। जी हां इसमें कुछ ऐसी league होती है जिनको आप सिर्फ ₹29 से ₹49 के बीच में खेल सकते हैं और उन्हें इनाम की धनराशि लाखों में होती है।
ऐसे में अगर आपके द्वारा बनाई गई टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करती है तो आपके Dream 11 App में Contest जीतने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं।
#1 – Dream11 App को Refer करके
Dream11 Fantasy क्रिकेट खेलने के अलावा Refer करके भी काफी पैसे कमाए जा सकते हैं अगर आप Dream11 के Refer and earn program से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने दोस्तों को यह Application Refer करना होगा।
Application Refer करने के लिए सबसे पहले आप Dream11 Application में जाकर अपना Referral Code चेक कर ले और आपके दोस्त को अपना referral इस्तेमाल करके लॉगिन करने को कहें। तभी जाकर आपको Referral Bonus मिलेगा।
इस प्रकार से आपको Dream11 द्वारा निर्धारित किया गया Reffernal Bonus मिलेगा और ₹100 आपके दोस्त को Dream11 Download करते वक्त मिलेंगे।
#2 – Dream11 से Fantasy Game खेलकर
अगर आप Dream11 पर Fantasy गेम खेल कर पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने खेल से संबंधित Fantasy league ज्वाइन करनी होगी। मान लीजिए अगर आप क्रिकेट के शौकीन है और क्रिकेट में Fantasy गेम खेल कर पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक क्रिकेट मैच चुनना होगा।
मान लीजिए अगर आप भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच को चुनते हैं तो आपको उस मैच के लिए contest ज्वाइन करना होगा और अपनी टीम बनानी होग। आप पूरी जांच पड़ताल करके अपनी अच्छी सी टीम बनाइए।
फिर आपको वहां पर Captain, Voice Captain चुनना होगा। यहां पर आप जिस भी खिलाड़ी को Captain चुनते हैं। उनके Point 2 Times मिलते हैं तो वही जिस भी खिलाड़ी को आप Vice Captain बनाते हैं उनके Point 1× 5 Times मिलते हैं।
इस प्रकार से टीम बनाकर सबमिट कर दे फिर जैसे ही मैच खत्म होगा। आपके Fantasy गेम का रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा। आपके द्वारा बनाई गई टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आप Fantasy क्रिकेट में पैसे जीत जाओगे। इस प्रकार से Dream11 में Fantasy गेम खेल कर पैसे कमाए जा सकते हैं।
क्रिकेट से पैसे कमाने वाला ऐप्स
#3 – Dream11 Sign Up Bonus प्राप्त करके
इसके अलावा Dream11 से पैसे कमाने के लिए एक और तरीका है Refer and earn, Fantasy game खेलने के अलावा आप Dream11 Signup Bonus से भी पैसे कमा सकते हैं। जी हां दरअसल जब भी आप Dream11 में अपना अकाउंट बना। तब आप किसी के Referral Code का इस्तेमाल करके ही साइन अप करें।
तभी जाकर आपको साइनअप बोनस मिलेगा। अगर आप Referral Code के बिना लॉगिन करेंगे, तो आपको कुछ भी नहीं मिलेगा। लेकिन जैसे ही आप Dream11 में Referral Code से लॉगइन करते हैं। वैसे ही आपके Dream11 account में ₹100 Transfer कर दिए जाते हैं।
Dream11 में Team कैसे बनाएं
अगर आप Dream11 में टीम बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले से कोई Fantasy गेम सिलेक्ट करना होगा अगर आप क्रिकेट सिलेक्ट करते हैं तो फिर आप को क्रिकेट का कोई मैच चुनना होगा और उसमें से हिसाब सही अपनी टीम बनानी होगी।
अगर आपने भारत और पाकिस्तान का मैच चुना है तो आपको उसी के हिसाब से अपनी टीम बनानी होगी जैसे ही आप Fantasy क्रिकेट के मैच पर click करेंगे वैसे ही आपके सामने खिलाड़ियों की लिस्ट आ जाएगी। आप उन सभी खिलाड़ियों में से अपने 11 खिलाड़ी को सिलेक्ट कर सकते हैं।
Dream11 में आप किसी एक टीम में से अधिकतम 7 खिलाड़ी ले सकते हैं जैसे कि अगर आपको भारत की मजबूत टीम लग रही है तो आप Dream11 खेलते वक्त भारत के 7 खिलाड़ी को चुन सकते हैं और चार खिलाड़ी बांग्लादेश के अपनी टीम में रख सकते है।
इसके अलावा आप अधिकतम 5 गेंदबाज का चयन कर सकते हैं तो वहीं आप दो विकेटकीपर को अपनी टीम में रख सकते हैं। ऑलराउंडर के लिए कम से कम आप एक और अधिकतम 3 का सिलेक्शन कर सकते हैं। तो वहीं आप कम से कम तीन और ज्यादा से ज्यादा 5 बैट्समैन को अपनी टीम में रख सकते हैं। इस तरीके से आप Dream11 में टीम बना सकते हैं।
Dream11 App में Contest Join कैसे करें
अगर आप Dream11 में Contest ज्वाइन करके पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको कोई गेम सिलेक्ट करना होगा। जैसे कि क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी उसके बाद आपको उनके में से किसी एक मैच को चुनना होगा।
जैसे ही आप क्रिकेट या कबड्डी में से किसी एक को चुनते हैं तो उसके बाद उस मैच से संबंधित कितने ही Contest आ जाते हैं। वहां पर आपको ₹10 से लेकर ₹2000 तक के अच्छे-अच्छे Contest दिखाई देंगे। आपका जैसा भी बजट है आप उसके सारे Dream11 App में Contest ज्वाइन कर सकते हैं ।
Note: Dream11 Application में रिस्क होता है। कृपया आप इसको अपने फाइनेंशियल रिस्क से ही खेले इसमें वित्तीय जोखिम के तत्व include है।
ड्रीम11 का प्वाइंट सिस्टम क्या है?
Dream11 के बारे में इतना सब कुछ जान लेने के बाद आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि Dream11 में किस खिलाड़ी पर कैसे और कितने Point मिलते हैं। मान लीजिए अगर आपने टीम बनाते वक्त किसी खिलाड़ी को Captain सिलेक्ट कर दिया है तो उसके Point दो से मल्टिप्लाई हो जाते हैं तो वहीं वहीं Captain के 5 गुना हो जाते हैं।
इतना ही नहीं अगर एक बैट्समैन 1 रन लेता है तो उसके 0.5 पॉइंट कैलकुलेट होते हैं, तो वहीं जब गेंदबाज 1 विकेट लेता है तो उसके 10 point मिलते हैं। अगर कोई प्लेयर्स कैच करता है तो उसके भी 4 Point मिल जाते हैं, तो वहीं जब खिलाड़ी चौका मारता है तो उसके 0.5 मिलते हैं।
इसके अलावा जब एक खिलाड़ी सिक्स मारता है तो उसके रन से अतिरिक्त 1 एक्स्ट्रा point मिलता है इसके अलावा अगर कोई गेंदबाज एक मेडन ओवर निकालता है तो T20 में उसके 4 point और एकदिवसीय क्रिकेट में उसके 2 point मिलते हैं।
इस तरह से Dream11 में प्वाइंट सिस्टम होता है इसके अलावा अगर आपके द्वारा चुना गया खिलाड़ी आउट हो जाता है तो फिर आपके कुछ point काट दिए जाते हैं। मतलब कि आपका खिलाड़ी जितना अच्छा प्रदर्शन करेगा उसके हिसाब से ही आपको point मिलते हैं।
IPL क्या है जाने पूरी जानकारी- इतिहास, टीमें, खिलाड़ी आदि
Dream11 App से पैसे कैसे निकालें
आपको बता दें आप Dream11 में जितने भी पैसे जीते हैं उनको आप अपने बैंक Account में Transfer कर सकते हैं इसके लिए बस आपको कुछ सिंपल स्टेप फॉलो करने होंगे।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के अंदर ड्रीम11 Application को ओपन करना होगा।
- इसके बाद आपको प्रोफाइल पर click करना होगा। वहां पर आपको My Balance का एक ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर आपको Click करना है।
- उसके बाद आपको Withdrawal Instantly पर click कर देना है।
- इसके बाद आपको Dream11 के अंदर अमाउंट डालने का ऑप्शन दिखेगा। यहां पर आप जितना चाहे उतना Amount निकाल सकते हैं।
- Amount निकालने के लिए आपको Withdrawal Now के ऑप्शन पर click करना है। इसके बाद आपको कंफर्म पर click करके Dream11 से पैसा निकालना है।
- इस तरह से आप Dream11 से तुरंत अपने बैंक Account में पैसे निकाल सकते हैं।इसके अलावा आप पेटीएम Phone Pay, Google Pay और Amazon Pay जैसे Application में भी अपने पैसों का Withdrawal ले सकते हैं।
FAQs –
Dream11 में First रैंक कैसे लाए?
Dream 11 में पहला रैंक लाने के लिए आपको होने वाले मैच से संबंधित विशेष जानकारी प्राप्त करनी होगी जैसे कौन Caption खेलने वाला है कौन कौन से खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म करते है। इस हिसाब से आप टीम बनाकर पहला रैंक हासिल कर सकते है।
Dream11 में एक दिन में कितने पैसे कमा सकते है?
इसमें पैसे कमाने की कोई लिमिट नही है यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कैसी टीम बनाते है और कौन सा कॉन्टेस्ट ज्वाइन करते है।
ड्रीम11 पर 1 करोड़ रुपए कैसे जीतें?
ड्रीम 11 आपको 1 करोड़ रुपए जीतने का भी मौका देता है अगर आपकी लगाई हुई टीम सबसे अच्छा प्रदर्शन करती है तो निश्चित ही आप 1 करोड़ रुपए जीत सकते है।
यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
- Blogging से पैसे कैसे कमाए
- कॉल फॉरवर्डिंग कैसे हटाये
- बीएफएफ का मतलब क्या होता है – BFF Meaning in Hindi
निष्कर्ष – Dream11 App से पैसे कैसे कमाए
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको भारत के सबसे बड़े गेमिंग प्लेटफार्म Dream 11 के बारे में बताया है। इसमें आपने सीखा कि किस तरह आप Dream 11 को डाउनलोड कैसे करें और Dream11 App Se Paise Kaise Kamaye हमें उम्मीद है कि अब तक आपको यह समझ आ गया होगा कि Dream11 क्या होता है।
अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं और Dream 11 से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है।