अगर ऐड देखकर पैसे कैसे कमाए के तरीके खोज रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए खास हो सकती है जिसमें हम आपको Ads Dekhar Paisa Kamane Wala App के बारे में जानकारी देंगे जिससे आप विज्ञापन देखकर रोज के 300 से 500 रूपये कमा सकते है
पिछली पोस्ट में हमने आपको वीडियो देखकर पैसे कमाने के बारे में बताया था उसी प्रकार यह पोस्ट Ads देखकर पैसे कमाने के बारे में है जिसमें आपको Ads देखने या Ads पर कि्लक करने के पैसे मिलेगे
लेकिन इसके लिए आपको कुछ ऐड देखकर पैसे कमाने वाला ऐप को ज्वाइन करना होगा वहाँ एकाउंट बनाना होगा तभी आप Ads देखकर कमाई कर सकते है तो चलिए इसके बारे में जानते है
Table of Contents
विज्ञापन (Ads) क्या होता है
दोस्तों आपके फेवरेट फिल्म या TV show के बीच में आपको बहुत बार विज्ञापन देखने को मिलते हैं । क्या आप जानते हैं की असल में ये विज्ञापन क्या होता है?
ये 30-second की छोटी सी शॉर्ट फिल्म होती है एक शॉर्ट फिल्म जो कोई कंपनी के प्रोडक्ट को विज्ञापन और चतुराई से लिखी गयी slogan जिसे हम अक्सर अपने TV में देखते हैं उन्हें ही विज्ञापन कहते हैं।

विज्ञापन एक शॉर्ट फिल्म है जो एक ऐसा work होता है जिसमें की जनता का attention आपको मिलता है ज्यादातर विज्ञापन की ओर इसमें ध्यान देने वाली बात यह है की ads को किसी एक प्रकार तक लिमिट नहीं किया गया है।
विज्ञापन से पैसे कैसे कमाए (Ads Se Paise Kaise Kamaye)
कंपनी अपने प्रोडक्ट को ज्यादा फैमस करने के लिए विज्ञापन चलाती है विज्ञापन के जरिए कंपनी ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपने प्रोडक्ट के बारे में बताती है।
विज्ञापन करवाने के लिए ब्रांड्स को पैसे खर्च करने पड़ते है पर विज्ञापन की वजह से उनके प्रोडक्ट की ज्यादा बिक्री होती है जिससे उन्हें ज्यादा प्रॉफिट मिलता है।
ज्यादातर कंपनी अपने प्रोडक्ट के विज्ञापन में भूत ज्यादा पैसे खर्च करती है इसलिए कम्पनी अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन बनाने वाले को बहुत अच्छा खर्च देती है अगर दोनो तरीके से बात करे आप विज्ञापन बनाकर भी और विज्ञापन को देखकर भी पैसे कमा सकते है।
इसलिए दोस्तो आओ आज हम आपको बताते है की आप विज्ञापन को देखकर पैसे कमा सकते हो इसके लिए साधारण तौर पर बहुत सारी aps hoti है जो आपको अपने ऐप पर time spend करने का और उनके विज्ञापन को देखना का पैसा आपको देती है।
इसलिए दोस्तो आइए आपको बताते है की वे ऐप्स कोनसी और उनसे कैसे पैसे कमाए जाते है।
1. Ads बनाकर पैसे कमाए
तो दोस्तो जैसे की आप सब अच्छे से जानते हो की आज की कॉम्पिटेशन वाली दुनिया मैं आपको स्किल तो कम से कम आनी ही चाहिए जिससे आप अपने को इस दुनिया में रख रखो।
इसलिए दोस्तो अगर आप भी किसी एक स्किल का सीखने का सोच रहे हो तो आप किसी कंपनी के लिए ads क्रिएट और उसे उस कंपनी को देने से आपको प्रॉफिट अमाउंट दिया जायेगा।
विज्ञापन बनाना बहुत आसान होता है बस आपको उसे बनाने के लिए ज्यादा मेहनत नही बल्कि थोड़ा सा work के लिए आपको टाइम निकलना होता है और इसे सीखने के लिए कोशिश करना चाहिए।
विज्ञापन बनाकर उसे आप google, youtube, instagram, Facebook ऐसी बहुत सी पॉपुलर ऐप्स पर बेच के अच्छा खासा पैसा earn कर सकते हो।
विज्ञापन को बनाकर आप अपना खुद का चैनल क्रिएट कर सकते हो और उसमे आप अपने प्रोडक्ट की Advertisement करके अपने जी चेनल पर उसका बेच का ट्राई कर सकते है।
2. Google Adsense से पैसे कमाए
तो दोस्तों अगर आप यदि Google Ads के द्वारा पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको google पर गूगल Ads अकाउंट बनाना पड़ता है और कुछ Eligibility Criteria भी है आइए जानते है कि Google Ads से पैसे कैसे earn किए जा सकते हैं
Eligibility Criteria for Google Ads
- Google Ads से पैसे कमाने के लिए आपके पास में कोई ना कोई ऐसा Online platform जैसे की इंस्टाग्राम ,फेसबुक, ट्विटर पर अकाउंट होना चाहिए जहा आपके पास पब्लिक का एक अच्छा Traffic हो।
- यदि आप कोई भी कंटेंट अपने Platform पर साझा करते हैं तो उसे अच्छा रिच मिले उसके लिए बहुत सारे लोग उसे देखने सुनने के लिए या पढ़ने के लिए आने चाहिए।
- वह आप Google के Online Platform के रूल्स के अन्तर्गत होंगे तभी आप पैसे कमा सकते है।
- Google Ads से पैसे earn के लिए आपका गूगल प्लेटफार्म Ads Oriented होना चाहिए मतलब गूगल आपकी Google ads को Accept करने वाला होना चाहिए।
- इन सब के साथ-साथ आपका Online platform जैसे कि आप की Website आपका YouTube प्लेटफार्म आपका वेबसाइट एप्लीकेशन मोबाइल एप्लीकेशन यह सभी Google adsense के नियमों का पालन करने वाले होने चाहिए।
यदि आपके सारे ऐप्स नियम और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करते है तो आप Google AdSense के उपयोग से लाखों रुपए कमा सकते हैं।
3. Facebook Ads से पैसे कमाए
तो दोस्तो फेसबुक ads से पैसे कमाने से पहले आपको ये अच्छे से जान लेना चाहिए की फेसबुक पर ads डालने से पहले आपका फेसबुक अकाउंट अच्छे से फुल सेटल हो जैसे की आपकी प्रोफाइल आपका bio और आपकी फ्रेंड लिस्ट भी अच्छी खासी होनी चाहिए जिससे आपको ads पर अच्छे खासे रिव्यू मिल सके और आप उसे ज्यादा से ज्यादा पैसे earn कर सको।
तो दोस्तो फेसबुक से पैसे कैसे कमाए इसके कुछ प्वाइंट आपके सामने रखता हूं –
#1-Facebook Ads के माध्यम बेचना
यदि आपका Shopify, Amazon या अन्य किसी प्लेटफ़ॉर्म पर ऑनलाइन अकाउंट है तो आपके लिए फ़ेसबुक ads का उपयोग करके प्रोडक्ट को बेचना आसान है।
फेसबुक ads बनाने के लिए आप canva, Adobe सहित अन्य बहुत सी free एप्लीकेशन के साथ प्रैक्टिस कर सकते हैं इन सभी एप्लीकेशन के पास मुफ्त फेसबुक एड बनाने के लिए बहुत अच्छे उपकरण हैं जिनमें templet, graphic, logo design और colour palette शामिल हैं।
#2-Facebook Ads के माध्यम से कोर्स प्रमोट करना
एक ऑनलाइन बांदा या कोच अपने कोर्स को बहुत लोगो तक पहुंचाने के लिए फेसबुक ads का इस्तेमाल कर सकते हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन कोर्स की पॉपुलर्टी करने वाले हजारों लोग पहले इस काम को कर रहे हैं।
इस तरीके से पैसा कमाने के लिए आपके पास या तो ई-लर्निंग platforme पर आपका एक कोर्स होना चाहिए या अपने स्टूडेंट्स को एक लाइव मीटिंग करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
आप unbelievable फेसबुक Ads वीडियो फॉर्म में बना कर अपलोड कर सकते हैं इस तरीके से आप अपने ऑनलाइन कोर्स के लिए ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स को आकर्षित कर सकते हैं।
ज्यादा से ज्यादा फेसबुक पर teachers वीडियो का उपयोग करते हैं क्योंकि इससे उन्हें अपने कोर्स को ठीक से पॉपुलर करने में मदद मिलती है।
फ़ेसबुक ads पर वीडियो बहुत ही कम होते हैं फिर भी यदि आप उन्हें ठीक से अट्रेक्टिव बनाते है तो आप उसे फेसबुक पर वायरल करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है
#3-Facebook Ads डिज़ाइन करना
अगर आपको फ़ेसबुक विज्ञापन बनाना आता हैं तो आप बहुत ज्यादा मात्रा में पैसा कमा सकते हो इस प्रकार आप सोशल मीडिया पर आप अपना खुद का प्लेटफार्म बनाकर पैसे earn कर सके हो और आप उसे पॉपुलर बनाकर शानदार पैसा प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आप आप फेसबुक विज्ञापन बनाने की कला करके एक फ्रीलांसर बन सकते हैं तो आप aacha खासा earn कर सकते हो आज फेसबुक एड की पूरे वर्ल्ड में डिमांड में हैं फेसबुक ads को बनाकर आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
ऐड देखकर पैसे कैसे कमाए (Ads Dekhkar Paise Kamane Wala Apps)
जैसे की आप सभी जानते हो की आज की डेट में पैसे की ज़रूरत किसे नही है और सबसे अच्छी बात तो ये होती है की आप बिना कुछ काम किए और सारे दिन अपने फोन को use करते-करते कैसे पैसे कमाए तो इसका अच्छा जरिया ads (विज्ञापन) देखकर पैसे कमाना होता है।
तो दोस्तो अब मैं आपको बताता हूं की आप सिर्फ विज्ञापन देखकर ही आप कैसे पैसे कमा सकते हो।
बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कैसे आप सिर्फ विज्ञापन देखकर पैसे कमा सकते हो तो आओ दोस्तो अब मैं आपको बताता हूं की ऐसे कौनसी ऐप्स है जिसमे आप सिर्फ ads (विज्ञापन) देखकर ही पैसे कमा सकते हो।
1. Watch Ads & Earn Money App
Watch Ads & Earn Money App एक बहुत ही अच्छी ऐप है जिससे आप Ads देकर कमाई कर सकते है इसके लिए सबसे पहले आपको Watch Ads & Earn Money App को डॉउनलोड करना होगा
इसे डॉउनलोड करने के लिए आप गूगल में सर्च कर सकते है और वहाँ से Download करके अपने मोबाइल में Install कर सकते है क्योकि यह App प्लेस्टोर पर आपको नही मिल सकती है
जब आप इसे डॉउनलोड कर लेते है तो मोबाइल नंबर और Email Id के जरिए इसमें एकाउंट बनाना होगा फिर आप Ads देखकर कमाई के साथ आप इसमें Refer & Earn से भी पैसे कमा सकते है।
2. MY V3 Ads App
दोस्तों दूसरे नंबर पर My V3 Ads App आता है जिसमे आप Ads या किसी कंपनी का प्रमोशन ऐड देखकर पैसे कमा सकते है।
इसमें आप Refer & Earn से भी पैसे कमा सकते है जिसमे आपको अपने मित्रो को इसका लिंक share करना है और जब वो मित्र आपका Refer लिंक से app डाउनलोड करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे।
3. Adstube App
Adstube App भी एक बहुत अच्छी ऐप है जिसमे आपको 10 सेकंड तक Ads को Watch करना hai फिर आपको इसके बदले में पैसे मिलेंगे।
लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको Adstube App को गूगल से डॉउनलोड करना होगा और एकाउंट बनाना होगा इसमें भी आपको Refer & Earn का ऑप्शन दिखने को मिल जाहेगा जिससे आप Ads के साथ रेफर करके पैसा कमा सकते है।
4. Earn From Ads App
Earn From Ads App को केवल पैसे कमाने के लिए बनाया गया है जिमसे आपको Ads देखने को मिलेगी जिससे आपकी Earning होगी।
और Earn From Ads App के 500k+ Download है जिसके Active user 100k+ है इसे आप गूगल में सर्च करके डॉउनलोड कर सकते है और एकाउंट बनाकर विज्ञापन देखकर पैसे कमा सकते है।
इस App में आप सिर्फ Ads देखकर पैसे कमा सकते है क्योकि पैसा कमाने का दूसरा कोई तरीका नही है लेकिन सिर्फ 1 घण्टे Ads देखने के 50 से 100 रूपये मिल सकते है।
5. Adwallet App
Google Play Store पर मोज़ूद 15MB का App Adswallet काफि पॉपुलर एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते है।
यह भी एक अच्छी ऐप है जो आपको Ads दिखाता है और उसके बदले में आपको पैसे मिलते है जिसे आप प्लेस्टोर से डॉउनलोड नही कर सकते है लेकिन गूगल सर्च में मिल जायेगी।
Website Se Ads Dekhkar Paise Kaise Kamaye
1. Neobux
Neobux एक बहुत ही अच्छी ऑनलाइन वेबसाइट है,जिसके जरिए हम ऑनलाइन ads देखकर पैसा कमा सकते हैं Neobux ads देखने के पैसे देती है जो click के bace पर होता है।
इस वेबसाइट पर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले आपको वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा।
अकाउंट क्रिएट करने के लिए आप ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकते हैं।
एकाउंट बनने के बाद आपको ads दिखनी शुरू हो जाती है जिसे आप देखकर पैसा earn करना शुरू कर सकते है।
इसमें आपको 20 से 35 ads प्रीतिदीन देखने के पैसे मिलते है जिसे आप ओपन कर के पैसे कमा सकते हैं।
2. GTP Planet
GPTPlanet ऐसी वेबसाइट है जिसमे आपको अनगनित ads देखने को मिलती है यह वेबसाइट वर्ल्ड में ज्यादा फेमस है।
तो दोस्तो इस वेबसाइट पर आपको इस वेबसाइट GPTPlanet में ads देखने पर points भी मिलते है जिसे आप बाद में cash में कन्वर्ट भी कर सकते है प्रत्येक 10,000 प्वाइंट के लिए आपको 1 डॉलर मिल सकता है।
इसमें एक ad को देखने के आपको 0.01$ मिलते है और ज्यादा आप अनलिमिटेड अर्निंग के लिए इसमें surveys का भी ऑप्शन है यह साइट पिछले 10 साल से चल रही है और इसकी गूगल पर रैंकिंग भी बहुत अच्छी है जो की GPTPlanet को भरोसेमंद बनाती है इसमें आप 1 डॉलर earn कर PayPal ke account मैं withdraw भी हाथो हाथ कर सकते है।
3. Scarlet Clicks
तो दोस्तो आते है ad से पैसे कमाने की एक और वेबसाइट पर तो दोस्तो इस वेबसाइट पर 44 लाख से भी ज्यादा यूजर current में available है यह ऐप भी GPT Planet की तरह एक high पेइंग वेबसाइट है जिसमे आपको प्रत्येक click के लिए आपको 0.01$ मिलते है।
लेकिन दोस्तो मैं रिस्क ये भी ये भी है की आपको पैसे को निकलने के लिए 2 डॉलर अकाउंट में करने होंगे जो की बहुत से यूजर्स के लिए बढ़िया रहता है इन पैसों को आप PayPal account में ट्रांसफर कर सकते है।
और दोस्तो एक अच्छी बात और इस वेबसाइट पर अगर आप किसी भी दोस्त को refer करते हो तो आपको बहुत अच्छा commission मिलता है।
4. ySense
ySense एक बहुत अच्छी ads देखकर पैसे कमाने की साइट है जो की आज के समय में बहुत ज्यादा लोकप्रिय है Starting में इसका नाम ClixSense था पर बाद मैं इसे बदलकर ySense रख दिया और दोस्तो इस वेबसाइट की अच्छी बात भी है जिससे यह ऐप बहुत ज्यादा फेमस है।
हम इस साइट की ज्यादा तारीफ कर रहे है इसका कारण यह है की इसमें आपको age, gender और area के हिसाब से ads देखने को प्राप्त होती है साथ ही एक्स्ट्रा इनकम या साइड इनकम के लिए एक surveys भी मिलता है।
5. Bux Leader
Buxleader भी बहुत अच्छी PTC WEBSITE है जो आपको Ads dekhkar paise कमाने का मौका देती है जिसमे आप सिर्फ Ads Watch से पैसे कमा सकते है।
तो दोस्तो इस वेबसाइट को उसे करने से पहले आपको इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा।
एकाउंट बनने बाद मैं view ads नाम का ऑप्शन मिलेगा जिस पर click करने पर आपके सामने ads आ जाएगी जिस पर time दिया हुआ होता है और पैसे भी लिखे हुए होते है।
जैसे की 35 सेकंड की ad देखने के लिए आपको 0.01 डॉलर मिलेंगे।
इस वेबसाइट में आपको छोटी बड़ी और सबसे छोटी ad देखने को मिलेगी Ad के टाइम के हिसाब से आपको पैसे मिलते है।
विज्ञापन देखकर पैसे कमाने के फायदे और नुकसान
आज की दुनिया मै कोन ऐसा व्यक्ति है जो बिना पैसे के अपना जीवन निकल सकता है ये बात नामुमकिन है
क्योंकि अगर कोई व्यक्ति पैसे नही कमाएगा तो अपना और अपने परिवार का गुजारा कैसे करेगा और इससे भी अच्छी बात तो ये की अगर आपको अपनी लाइफ में बहुत ज्यादा busy रहते हो आप आप ads dekhkar पैसे आसानी से कमा सकते हो।
Ads देखकर पैसे कमाने के फायदे
- अगर आप एक job कर रहे हो और आपको साइड इनकम की जरूरत है तो आप पार्ट टाइम के तौर पर ad देखकर पैसे कमा सकते हो ।
- अगर आप एक स्टूडेंट हो तब तो आपके लिए बहुत अच्छा पॉकेट मनी का जरिया होगा इसे आप दिन के 2 से 3 ghante देकर बहुत अच्छा खासा earn कर सकते हो ।
- Ad देखने में कोई भी age लिमिट नही है तो इसका बहुत अच्छा फायदा होता है जैसे की आपके परिवार के किसी भी सदस्य को फोन देकर उससे ad देखवाकर पैसे कमा सकते हो।
- अगर आपके पास कोई जॉब नहीं है तो आप फुल टाइम ad देखकर भी अपना और अपने परिवार का खर्चा उठा सकते हो।
- ad देखकर पैसे कमाना बहुत ज्यादा easy भी होता है और सबसे अच्छी बात तो ये की इसमें आपको किसी भी तरीके का इन्वेस्टमेंट नही करना होता है और आप बिना कुछ सोच के इस पर विश्वास कर सकते हो।
Ads देखकर पैसे कमाने के नुकसान
- तो दोस्तो जैसे की आपको पता है की हर सिक्के के दो पहलु होते है ठीक वैसे ही ads ऐप्स के बहुत सारे नुकसान भी होते है इसलिए देखा जाए तो Ads (विज्ञापन) एक extra expense होता है business के लिए और इसे product को बेचने के लिए एक अच्छी कीमत के साथ जोड़ दिया जाता है इसलिए अंत में इसकी कीमत को consumer के द्वारा ही शेयर किया जाता है।
- ये खरीदार को Confuse करती है क्योंकि विज्ञापन बहुत सारे ऑफर के साथ दिखाया जाता है
- जैसे की बहुत सारे ads जो की कुछ एक जैसी होती है वो सभी ads कस्टमर को confuse करते हैं की उसे क्या प्रोडक्ट लेना चाहिए और कोन सा प्रोडक्ट को नहीं लेना चाहिए।
- अधुरा information प्रदान करना जैसे की आप सभी जानते है की कंपनियां अपनी aps की पूरी जानकारी नही देते है और कंपनी अपनी सारी जरूरत की हेडलाइन को टर्म एंड कंडीशन मैं डाल कर हमसे allow करा लेते है।
- कुछ ads जान बूझकर smart working ke tool का इस्तेमाल करते हैं जिससे की customers को उस प्रोडक्ट के को खरीदने के उसकी मोटिवेट किया जा सके।
- तो दोस्तो ads सिर्फ केवल बड़े Businesses के लिए कंफर्टेबल है।
- Ads एक बहुत ही अच्छी चीज़ होती है और इसके खर्चे कोई छोटे businesses के लिए मैनेज कर पाना बहुत ही difficult होता है इसलिए इसका इस्तेमाल सिर्फ बड़े व्यापारी ही करते हैं।
- जैसे की आप जानते हो दुनिया में फालतू चीजे कितनी ज्यादा हो चुकी है इन ads ka use करके प्रोडक्ट की बिक्री को भी प्रोत्साहन मिलता है जिससे बहुत से फालतू प्रोडक्ट मार्केट में आ गए है
- विशेष ads से फालतू के प्रोडक्ट को भी ग्राहकों को अच्छे प्रोडक्ट के रूप में बेचा जाता है जो की उनके लिए बिलकुल भी सही नहीं है।
FAQs –
Ads देखकर कितने पैसे कमा सकते है?
Ads dekhkar हम घर बैठे हजारों रुपय बहुत ही आराम से कमा सकते है जिसमे आपको सिर्फ इन app में Ads को watch करनी है।
Ads लगाकर पैसे कैसे कमाये?
Google Adsense की मदद से हम अपने Blog पर Ads लगा कर लाखो रुपये कमा सकते है जिमसे आपको व्यूज ke हिसाब से पैसे मिलते है।
Google Adsense क्या है?
Google Adsense एक Google का Ads Service है जिमसे Creator या ब्लॉगर को अपने वेबसाइट पर Ads लगाने की सर्विस देता है और उनको व्यूज के हिसाब से payout देता है।
सबसे अच्छी Ads प्लेटफार्म कौन सी है?
वैसे तो ब्राउज़र पर आपको बहुत सारी ads प्लेटफार्म देखने को मिल जाहेगा लेकिन सबसे अच्छा Google का Adsense है जो व्यूज के हिसाब से अन्य के मुकाबले अधिक Payout देता है।
यह पोस्ट जरूर पढें
निष्कर्ष : Ads देखकर पैसे कैसे कमाए
तो यह रही कुछ विषेश जानकारी Ads से पैसे कमाने के बारे में जिसमें हमने कुछ वेबसाइट और Ads Dekhkar Paisa Kamane Wala App के बारे में बताया है जिसका Use करके आप Ads से रोज के 300 से 500 रूपये कमा सकते है
आशा करता हूँ यह जानकारी Ads Dekhkar Paise Kaise Kamaye आपके लिए Use Full रही होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर कर और कोई समस्या या सुझाव हो तो कमेंट में पूछ सकते है