Taskbucks App Se Paise Kaise Kamaye आजकल बेरोजगारी के दौर में हर किसी को अपनी एक Side Income का source चाहिए। आपको बता दे कुछ पैसा कमाने वाला App ऐसे होते है जिनकी सहायता से आप पार्ट टाइम में अच्छी खासी Side Income कर सकते हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि हमें यह नहीं पता लगता कि उन Application को कैसे इस्तेमाल करें।
उन Application की सहायता से मोबाइल से कमाई कैसे की जाती है तो इस समस्या का समाधान आज हम अपने लेख में लाए हैं आज हम आपको पैसे कमाने की एक शानदार ऐप Taskbucks के बारे में डिटेल से जानकारी देने वाले हैं। इसके अलावा हम आपको बताएंगे Taskbucks App क्या है? Taskbucks App को Download कैसे किया जाता है?
साथ ही साथ आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Taskbucks App में Account कैसे बनाया जाता है और टास्कबक्स ऐप से पैसे कैसे कमाए, कौन-कौन से तरीके से यहां कमाई होती है? तो चलिए अब शुरू करते हैं हमारे इस लेख को और Taskbucks App के बारे में डिटेल से जानकारी आपको दे देते हैं।

Table of Contents
Taskbucks App क्या है?
Taskbucks App एक Online Money Earning and Mobile Recharge एप्लीकेशन है। इस Application की सहायता से आप Paytm Cash कमा सकते हैं। इस Application से पैसा कमाना बेहद आसान है क्योंकि इस Application में बेहद आसान से Task होते हैं जिनको कोई भी कंप्लीट करके अच्छी खासी Side Income कर सकता है।
इस Application में Game खेल कर, Refer and Earn कर के daily Contest में हिस्सा लेकर काफी अच्छी खासी कमाई होती है और सबसे अच्छी बात तो यह है कि आप अपने कमाए हुए पैसों को अपने Paytm Account में बड़ी ही आसानी से Transfer कर सकते हैं।
इस Application को 20 अगस्त 2014 को भारत में लॉन्च किया गया था। आज के समय में Taskbucks App के Download एक करोड़ से भी ज्यादा है तो वहीं 9 लाख से ज्यादा लोगों ने इसको 4 स्टार की रेटिंग दी है। तो आपको भी इसे इस्तेमाल करके पैसे कमा चाहिए। Taskbucks ऐप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले जान लेते है इसे डाउनलोड कैसे करते है।
Taskbucks App की विशेषताएं
Taskbucks Application को अभी तक एक करोड़ से भी ज्यादा लोग Download कर चुके हैं इस Application की सहायता से आप Paytm Cash तो जीत ही सकते हैं साथ ही साथ आपका इससे पैसे जीतकर मोबाइल रिचार्ज भी आसानी से कर सकते हैं।
यह Application Refer and Earn करने पर भी आपको ₹25 रूपए का बोनस देता है और अगर आप इस Application के Refer and Earn Program को ज्वाइन करते है तो वहां से आपको अनलिमिटेड कमाई करने का मौका दिया जाता है।
Taskbucks Application के अंदर जाकर आप अन्य एप्लीकेशंस को Download करके भी पैसे कमा सकते हैं वहां पर उन सभी Application की डिटेल दी जाती है। Taskbucks Application के अंदर Daily Contest भी होते हैं आप उन में हिस्सा लेकर भी काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Taskbucks App को Download कैसे करें
Taskbucks Application को Download करना बेहद ही आसान है। अगर आप भी अपने घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस Application को गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर में से जाकर Download करना होगा।
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के प्ले स्टोर में जाकर Taskbucks ऐप सर्च करना होगा।
- अब आपके सामने जो भी पहले नंबर की Application दिखाई दे उस पर क्लिक करके उसको Download कर ले।
- Taskbucks Application के जैसे डुप्लीकेट Application मार्केट में बेहद है इसलिए आप इस Application की रेटिंग को देखकर ही Download करें।
- जैसे ही आप Downlaod पर क्लिक करते है तो यह एप्लीकेशन आपके फोन में इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगी।
Taskbucks App में एकाउंट कैसे बनाएं
अगर आपने इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लिया है और इससे पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है तो आपको सबसे पहले इस ऐप अपना अकाउंट बनाकर रजिस्टर करना होता है। तो इसके लिए हमने कुछ आसान स्टेप्स नीचे दिए है।
- सबसे पहले Taskbucks App को ओपन कर ले इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर नाम और ईमेल आईडी भरके Next के बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वह ओटीपी अपने आप ही Verify हो जाएगा।
- ओटीपी Verify हो जाने के बाद Taskbucks App का होमपेज आपके सामने खुलकर आ जाएगा।
- अब आपका Taskbucks Account पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है अब आप इस Application पर कमाई करना शुरू कर सकते हैं।
तो चलिए अब यह भी जान लेते हैं कि Taskbucks Application से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।
Taskbucks App Se Paise Kaise Kamaye
आपको बता दें Taskbucks App से पैसे कमाना बेहद ही आसान है और हम यह इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस Application में पैसे कमाने के 1 या 2 तरीके नहीं बल्कि पूरे 5 तरीके हैं और वह सभी तरीके इतने आसान है कि हर कोई इस Application को रोजाना दो से तीन घंटा इस्तेमाल करके 500 से 600 रूपए की रोजाना कमाई कर सकते हैं।
इतना ही नहीं अगर लगातार आप इस Application का इस्तेमाल करते रहे तो आप हर महीने 10 हजार से लेकर 15 हजार बड़ी आसानी से कमा सकते है। तो चलिए अब जान लेते हैं कि Taskbucks App से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं? और आपको किस तरीके का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आप Real Monet कमा सके।
1. Game खेलकर
आपको बता दें Taskbucks Application पर पैसे कमाने के बेहद तरीके हैं लेकिन उनमें Game खेलकर पैसे कमाना बेहद आसान और सुविधाजनक है। ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कि Taskbucks Application का इस्तेमाल सिर्फ Game खेलने के लिए कर रहे है क्योंकि Game खेलने से एक तो उनका मनोरंजन हो जाता है दूसरा मनोरंजन करने के साथ-साथ वे लोग काफी अच्छी कमाई भी कर लेते हैं।
इसलिए अगर आप भी मनोरंजन के साथ साथ पैसे कमाना चाहते हैं तो Taskbucks App के अंदर आपको अलग अलग Game खेलने का ऑप्शन मिल जाता है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि जब आप Taskbucks App के अंदर Game खेलकर जो पैसे जीतते हैं आप उन पैसे को तुरंत अपने Paytm Account में Transfer कर सकते हैं।
2. Taskbucks App को Refer करके
Game खेलने के अलावा Refer and Earn Program भी Taskbucks Application के अंदर पैसे कमाने का बेहद ही अच्छा जरिया है। अगर आप Taskbucks Application को अपने किसी दोस्त के साथ Share करते हो और वह दोस्त कम से कम Taskbucks App में एक Application इंस्टॉल कर लेता है तो तुरंत आपको ₹25 मिलते हैं।
इसी तरह से अगर आप रोजाना अपने 10 दोस्तों को Refer and Earn Program के जरिए Taskbucks App Share को करते हो और उन 10 दोस्तों को Taskbucks Application के अंदर जाकर एक Application इंस्टॉल करने को बोलते हैं तो आप रोजाना ₹250 तक Refer and Earn के जरिए कमा सकते हैं।
इस तरह से आप Taskbucks Application में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं इसके अलावा अगर आपके पास कोई टेलीग्राम ग्रुप या फेसबुक ग्रुप है तो आप Taskbucks Application के बारे में बता कर अपनी Referral Link को वहां पर Share कर दें ऐसा करने से आप अनलिमिटेड कमाई कर सकते है।
3. Apps Install करके
Taskbucks Application में अगर आप दूसरे Application को इंस्टॉल करते हैं तो आप काफी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। Taskbucks App पर अन्य Application को Download करने से कितने रुपए मिलते हैं यह सभी जानकारी इस ऐप के अंदर ही मौजूद होती हैं।
आप सबसे पहले टास्कबक्स ऐप के जाकर वह सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ लें इसके बाद ही Taskbucks Application के अंदर जाकर अन्य Application को Download करें। मान लीजिए कि अगर किसी Application को Download करने पर आपको ₹50 मिल रहे हैं।
तो ऐसा हो सकता है कि अगले Application आपको Download करने पर सिर्फ ₹25 दे या ऐसा भी हो सकता है कि वह Application आपको 70 से ₹100 तक भी दे दें। इस तरह से आप Taskbucks App के अंदर अन्य App इंस्टॉल करके भी काफी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इस तारीक का इस्तेमाल करके बहुत सारे यूजर्स डेली 5000 तक की कमाई कर रहे है।
4. Daily Contest जीतकर
Taskbucks Application के अंदर कई प्रकार के कॉन्टेस्ट चलते रहते है। इन Daily Contest में हिस्सा लेकर भी आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। Daily Contest में आपको तरह तरह के Program मिलते हैं जिनको ज्वाइन करने पर आपको पैसे मिलते हैं। साथ ही आप इसमें एक दिन में कई सारे Contest को ज्वाइन कर सकते है।
इसके अलावा अगर आप उन Contest को अच्छे से पूरे करते हैं तब Taskbucks Application में आपको कुछ और टास्क भी पूरे करने के लिए मिल जाते है। यह भी Taskbucks Application से पैसे कमाने का एक बेहद ही अच्छा और शानदार ऑप्शन है।
5. Quiz खेलकर
Taskbucks Application के अंदर आप Quiz Game खेलकर भी पैसा कमा सकते हैं। जी हां अब आप इस एप्लीकेशन में सवालों के जवाब देकर भी इस Application के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। आप यहां पर अपने पसंदीदा क्विज खेल सकते हैं।
अगर आप पढ़ने लिखने के शौकीन हैं या फिर अपना ज्ञान बढ़ाना चाहते हैं तो यह ऑप्शन आपके लिए बेहद ही बेहतरीन रहने वाला है क्योंकि इन quiz को खेलने से आपकी knowledge तो बढ़ेगी ही साथ ही साथ आप पैसे भी कमा लेंगे। तो अगर आप एक स्टूडेंट है तो यह पैसे कमाने का तरीका आपके लिए बेहद ही अच्छा ऑप्शन है इसे एक बार इस्तेमाल जरूर करें।
Taskbucks App से पैसे कैसे निकालें (Withdrawal करें)
Taskbucks Application के अंदर आप अपने कमाए हुए पैसों को Paytm Wallet में आसानी से Withdraw या Transfer कर सकते हैं। इसके लिए बस Taskbucks App एक बार आपकी वॉलेट आईडी को Verify करना होगा।
इसके बाद Taskbucks Application आपके पैसों को Paytm Account में Transfer करने का ऑप्शन दे देता है अब आप Withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने पैसों को सीधे Paytm Account में बड़ी आसानी से Transfer कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आपके पास Paytm Account या Paytm वॉलेट नहीं है तो आप Taskbucks Application के द्वारा कमाए हुए पैसे से अपना मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं और बिल पेमेंट भी बहुत आसानी से कर सकते हैं।
FAQs –
टास्कबक्स पर आपको और सिक्के कैसे मिलते हैं?
जब आप Taskbucks App को रेफर करते है तो और ज्यादा सिक्के कमा सकते है
Taskbucks App से कितने पैसे कमा सकते है
Taskbucks App से डेली का 500 से 1000 रूपये कमाया जा सकता है
TaskBucks real or fake
जी यह बिल्कुल रियल ऐप है जो टाइम पर पेमेंट भी कर देती है
यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
निष्कर्ष – टास्कबक्स ऐप से पैसे कैसे कमाए
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको पैसे कमाने वाले ऐप Taskbucks App क्या है और Taskbucks App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताया है। साथ ही आपने इस पोस्ट में जाना कि Taskbucks ऐप को डाउनलोड कैसे करें, अकाउंट कैसे बनाएं और Taskbucks पैसे कैसे निकलें आदि।
तो आपको यह जानकारी कैसे लगी अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस ऐप का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए कर सकते है और इसे अपने दोस्तो को रेफर करके पैसे कमा सकते है। Taskbucks App से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है।