कू ऐप से पैसे कैसे कमाए (Koo App Earn Money in Hindi)

अगर आप सोशल मीडिया ऐप से पैसे कमाने में रूचि रखते है तो यह पोस्ट Koo App Se Paise Kaise Kamaye आपके लिए एक बेहतर बिकल्प हो सकता है जिसका Use करके आप Affiliate Marketing सहित Refer And Earn, Sponsored, URL Shortener, Product Selling आदि तरीको से Koo App के जरिए मोबाइल से लॉखो रूपये कमा सकते है

Koo App एक पूरी तरह भारती ऐप है जिसे आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत लांच किया गया था जिसमें पूरी तरह Twitter का फीचर है इसलिए लोग Koo एप्प को Twitter के Alternative मानते है जिसके जरिये आप  न केवल फेमस सेलेब्रिटी से जुड़ सकते है बल्कि Koo App से बहुत सारा पैसा भी अर्न कर सकते है

वैसे Koo App कोई पैसा कमाने वाला ऐप नही है लेकिन अगर आप Koo App पर रेगुलर एक्टीव रहते है और अच्छे खासे फॉलोअर्स बना लेते है तब आप कई तरीके जैसे कि Affiliate Marketing, Refer And Earn, Sponsored, URL Shortener, Product Selling के द्वारा Koo App से बहुत सारा पैसे कमा सकते है

तो अगर आप इस Koo App से पैसे कमाने की पूरी जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े इसमें Koo App क्या है और कू ऐप से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है तो चलिए बिना टाइम वेस्ट किये सबसे पहले जानते है कि Koo App क्या है

Koo App क्या है?

Koo App एक सोशल मीडिया App है जिसका Use आप एक सोशल मीडिया Twitter की तरह फ्री में कर सकते है क्योकि इस Koo App के सभी फीचर Twitter की तरह ही है इसीलिए अधिकतर लोग Koo App को Twitter का Alternative मानते है

इस Koo App को 2020 में आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत Aprameya Radhakrishna और Mayank Bidawatka के द्वारा बनाया गया था जो कि यह पूरी तरह एक भारती सोशल मीडिया ऐप है जो पूरी तरह सेफ और सिक्योर भी है

इसीलिए अधिकतर लोग Twitter की बजाय Koo App को Use करने की सलाह देते है यहाँ तक की भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने मन की बात में Koo App को Use करने की सलाह दी है जिससे भारत आत्मनिर्भर बन सके तो अगर आप एक भारती है तो आपको Koo App का Use जरूर करना चाहिए

अगर हम Koo App के फीचर की बात करे तो इसमें आपको किसी को मैसेज करने से लेकर, किसी को फॉलो करने, Audio, Video, Text भेजने, लाइक, कमेंट करने और किसी को पोस्ट को शेयर करने के साथ Koo App पर फॉलोअर्स बढ़ाकर पैसे कमाने तक फीचर Koo App में मिलता है

Koo App Se Paise Kaise Kamaye

Koo App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Koo App को प्लेस्टोर से डॉउनलोड करना होगा और इसमें एकाउंट बनाना होगा फिर कुछ Video, Image, Text शेयर करके Koo App पर कुछ अच्छे 10 से 20 हजार फॉलोअर्स बनाना होगा तब आप इन फॉलोअर्स का Use करके Koo App से पैसे कमा सकते है

वैसे तो Koo App से पैसे कमाने का डायरेक्ट कोई तरीका नही है लेकिन अगर आपके Koo App पर अच्छे फॉलोअर्स है तब आप Affiliate Marketing सहित Refer And Earn, Sponsored, URL Shortener, Product Selling आदि तमाम तरीको को Use करके Koo App महीने लॉखो कमा सकते है

तो चलिए इन तरीको के बारे में विस्तार से जानते है कि Koo App से पैसे कैसे कमाए

#1 – Koo App Daily Check in करके

दोस्तो Koo App का एक फीचर आया है जहाँ आप Koo App को डेली चेकइन करके Coins कमा सकते है और इस Coins से Koo App के गिफ्ट बाउचर खरीद सकते है और इस Coins को रिडीम कर सकते है

जिसके लिए बस आपको Koo App पर एकाउंट बनाकर डेली Koo App में कुछ समय लॉगइन रहना होगा जहाँ आपके सामने एक टाइमर चलता है बस उस टाइमर तक आपको Koo में लॉगइन रहना है जिसके बाद आपको Coins प्राप्त होगा

जो Coins से शुरू होकर सप्ताह के सात दिन में 700 Coins डेली बढ़ता रहता है जिसमें पहले 100 Coins मिलेगा 2 दिन 200 Coins मिलेगा 3 दिन 300 Coins मिलेगा जो हर रोज 100 Coins बढ़ता रहेगा जिस तरह Coins बढ़ता है उसी प्रकार Koo App टाइमर का समय भी बढ़ता है

#2 – Koo App को रेफर करके

यह फीचर भी अभी हाल ही में Koo App में लांच किया गया है जहाँ आप Koo App को रेफर करके भी Coins कमा सकते है जहाँ आपके प्रतेक सक्सेजफुल रेफरल पर 1000 Coins मिलता है

जिसके लिए बस आपको Koo App में एकाउंट बनाकर अपना रेफरल लिंक लेना है और इस रेफरल लिंक को सोशल मीडिया के किसी प्लेटफार्म Facebook, Instagram, Twitter आदि पर शेयर करके पैसा कमा सकते है

क्योकि रेफरल से आप जो भी Coins कमाते है उससे Koo App के गिफ्ट बाउचर फ्री में खरीद सकते है और इस Coins को रिडीम कर सकते है

#3 – Affiliate Marketing के द्वारा

Koo App से पैसे कमाने का सबसे बेहतर तरीका Affiliate Marketing है जिसमें आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट की अफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है जिसके लिए आपको एक फिक्स कमीशन मिलेगा यहाँ आप अफिलिएट लिंक के जरिए जितना ज्यादा सेल करवा पाते है उतना ज्यादा कमीशन कमा सकते है

लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको कुछ अच्छे अफिलिएट प्रोग्राम को ज्यादा करना होगा जैसे कि Amazon, Flipkart, Snapdeal जैसे बहुत सी कंपनियां है जिसके अफिलिएट प्रोग्राम को आप फ्री में ज्वाइन कर सकते है और उनके प्रोडक्ट के अफिलिएट लिंक बनाकर अपने Koo App पर शेयर कर सकते है

अब जो कोई भी इस अफिलिएट लिंक पर कि्लक करके कोई प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा जो 5 से 15% या 200% तक भी हो सकता है इस तरह आप ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट को अफिलिएट मार्केटिंग के जरिये सेल करवा सकते है और Koo App से लॉखो रूपये कमा सकते है

#4 – Sponsorship के द्वारा

जब आप Koo App को लगातार कुछ दिन अच्छे से Use करते है तो आपके Koo App पर लॉखो फॉलोअर्स बन जाते है ऐसे में बहुत सी छोटी – बड़ी कंपनियां आपको Sponsorship Offer करती है जहाँ आप एक – एक Sponsorship के $100 या इससे भी ज्यादा पैसे चार्ज कर सकते है

बहुत से लोगो को Sponsorship क्या है इसके बारे में जानकारी नही है तो Sponsorship में आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस का एक तरह से प्रचार करते है जिसके लिए यह कंपनियां आपको मोटी रकम देती है लेकिन इसके लिए आपके Koo App पर अच्छे फॉलोअर्स लॉखो में होना चाहिए

#5 – खुद के Product बेचकर

Koo App से अर्निंग का सबसे आसान तरीका अपने प्रोडक्ट या सर्विस सेल करके पैसे कमाना है यहाँ आप कोई भी प्रोडक्ट  बहुत आसानी से सेल कर सकते है जिसकी लोगो को जरूरत हो जिससे आपकी बहुत अच्छी इनकम होगी

बहुत से लोग Koo App से जरिए कोई कोर्स सेल करते है तो 10 से 20 हजार रूपये तक का होता है कुछ लोग अपने बनाये कुछ प्रोडक्ट सेल करते है और कुछ लोग दुसरो के प्रोडक्ट खरीद कर उसे ज्यादा पैसे में Koo App के जरिये सेल करते है इस तरह आप भी करके Koo App से अच्छा पैसा कमा सकते है

#6 – URL Shortener के जरिए

URL Shortener एक तरह की Websites होती हैं जहाँ आप किसी URL को छोटा कर सकते है और इस URL को कही पर शेयर करके पैसे कमा सकते है क्योकि यह URL Shortener URL पर कि्लक करने का पैसा देती है बस आपको यह URL वहाँ शेयर करना होता है जहाँ से उस URL पर ज्यादा से ज्यादा कि्लक आ सके

इसके लिए सबसे पहले आपको कुछ अच्छे URL Shortener वेबसाइट को ज्वाइन करना होगा फिर वहाँ से कुछ URL को शार्ट करके अपने Koo App पर शेयर करना होगा अब जो कोई भी इस URL पर कि्लक करेगा तो आपको पैसा मिलेगा जो एक कि्लक का $0.50 तक होता है इस तरह आप ज्यादा से ज्यादा कि्लक करवा पर रोज हजारो रूपये कमा सकते है

#7 – Refer And Earn Apps और Websites के द्वारा

दोस्तो आज के समय में इंटरनेट पर हजारो – लॉखो ऐसी Apps और Websites है जो आपको रेफर करके पैसे कमाने का विकल्प देती है बस आपको उस Apps और Websites को ज्वाइन करना है और उनका रेफरल लिंक और रेफरल कोड निकाल कर अपने Koo App पर शेयर करना है जिससे आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है

क्योकि इन Refer And Earn Apps और Websites में आपको बहुत अच्छा कमीशन मिलता है जो 50 रूपये से लेकर 500 या इससे भी ज्यादा हो सकता है और कुछ Refer And Earn Apps और Websites आपको लाइफ टाइम भी पैसा देती है जिससे आप Koo App पर एक बार रेफर करके लाइफ टाइम पैसा कमा सकते है

#8 – Koo App से ब्लॉग वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर

आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बेहतर तरीका ब्लॉग वेबसाइट बनाकर पैसे कमाना है क्योकि ब्लॉग वेबसाइट से आप Google AdSense के साथ 21 तरीको से पैसा कमा सकते है ऐसे में अगर आपके पास कोई ब्लॉग वेबसाइट है तो आप Koo App के जरिये अपने ब्लॉग वेबसाइट पर ट्रॉफिक ड्रॉइव करके बहुत अच्छी अर्निंग कर सकते है

जिसके लिए बस आपको अपने ब्लॉग पोस्ट या ब्लॉग वेबसाइट का URL Koo App में शेयर करना है जिससे Koo App Use इस URL पर कि्लक करके आपके ब्लॉग वेबसाइट जायेंगे जहाँ आप ब्लॉग वेबसाइट से महीने करोड़ो भी कमा सकते है क्योकि यहाँ पैसे कमाने की कोई लिमिट ही नही है

FAQs –

Koo App Download कैसे करे?

Koo App को आप Android Use Play Store से और iphone Use App Store से बहुत आसानी से फ्री में डॉउनलोड कर सकते है

Koo App Kaise Chalaye?

Koo App को चलाने या Use करने के लिए सबसे पहले Koo को डॉउनलोड करना होगा और इसमें एकाउंट बनाना होगा फिर आप बहुत आसानी से किसी सोशल मीडिया की तरह Koo को चला सकते है

Koo App ko Refer Kaise Kare?

Koo App में आपको Koo App को रेफर करने का विकल्प मिलता है लेकिन आप Koo App को रेफर करके पैसा नही कमा सकते है बस अपने फॉलोअर्स बढ़ा सकते है

Koo App Par Followers Kaise Badhaye?

Koo App में ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स बढाने के लिए आपको Koo App को डेली उपयोग करना होगा उसमें एक्टीव रहना होगा साथ ही अच्छे से अच्छा पोस्ट शेयर करना होगा, IMAGE Video शेयर करना होगा जिससे आप आसानी से कुछ ही समय में लॉखो फॉलोअर्स Koo App पर बना सकते है

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – कू ऐप से पैसे कैसे कमाए

तो फाइनली इस तरह आप Koo App से पैसे कमाने के बारे में समझ चुके होगे कि Koo App क्या है और Koo App Se Paise Kaise Kamaye जाते है जिसका Use करके आप भी Koo App से लॉखो की कमाई कर सकते है

उमीद करता हूँ ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी जो आपको पसंद भी आई होगी यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में लिख सकते है और इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है

मेरा नाम मनोज कुमार इस ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ अगर आप टेक्नोलॉजी और पैसे कमाने की सही जानकारी चाहते है इस ब्लॉग को डेली विजिट कर सकते है और नई - नई जानकारी पढ सकते है

Leave a Comment