हैलो दोस्तों, Techcl के इस ब्लॉग में आप का स्वागत है आज की पोस्ट में आप जानेंगे Amazon Se Online EMI Pe Mobile Kaise Kharide? जिसमें मैं आपको Amazon से EMI पर मोबाइल कैसे खरीदें का तरीका बताऊँगा।
मोबाइल फोन आज हम सभी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है जो मनोरंज के साथ के साथ आपके बहुत से काम को आसान बनाता है चाहें किसी से बात करनी हो या किसी चीज की इंटरनेट से जानकारी हासिल करनी हो।
इस लिए जरूरी हो जाता है कि आपके पास एक अच्छा मोबाइल फोन हो अब जब भी अच्छा मोबाइल फोन की बात आती है तो उसे खरीदने में अच्छे पैसे भी लगते है और सभी के पास इतने पैसे होते भी नही है।

ऐसे में एक ही ऑप्शन बचता कि आप Amazon Se Online EMI Pe Mobile Phone Kaise Kharide और धीरे – धीरे कुछ महीनो में उस पैसे को चुका दें आज के समय में बहुत सी Shopping कंपनियाँ है जो आपको ऑनलाइन EMI मोबाइल फोन उपलब्ध करवाती है।
अब बहुत लोगो को Amazon Se Online EMI Pe Mobile Kaise Kharide का तरीका पता नही होता है या उनको ये समझ नही आता कि किस Shopping कंपनी से वो मोबाइल खरीदें वैसे तो बहुत सी कंपनियाँ है जो EMI पर Mobile Phone देती है।
क्योकि यही साइट है जहाँ दुनियाँ भर के सबसे ज्यादा मोबाइल फोन खरीदें जाते है जिसपर लोग ज्यादा विश्वास करते है तो अगर आप जानना चाहते है कि अमेजन से EMI पर ऑनलाइन मोबाइल कैसे खरीदते है तो पूरा पढ़े इसमें इसकी पूरी जानकारी दी है।
Table of Contents
Amazon Se Online EMI Pe Mobile Kaise Kharide
तो आइए जानते है अमेजन से ऑनलाइन मोबाइल फोन खरीदने के तरीके के बारें स्टेप बाई स्टेप जो निम्नलिखित इस प्रकार है।
1. तो सबसे पहले इसके लिए आपको Amazon की साइट पर जाना होगा जहाँ आपको इस तरह के ऑप्शन देखने को मिलेगें।
2. तो यहाँ सबसे पहले आपको सेलेक्ट करना होगा कि आप कौन मोबाइल लेना चाहिए अगर आपको इसमें से अपने मन पसंद मोबाइल नही मिल रहा है तो ऊपर सर्च बार में मोबाइल का नाम लिख कर भी सर्च कर सकते है।
3. अब जो मोबाइल आपको अच्छा लगता है या जो खरीदना चाहते है उस पर आपको कि्लक करना है।
4 अब यहाँ पर आपको उस मोबाइल फोन की पूरी डिटेल दिखाई देगी जिसके बारे में पढ़ सकते हैं कि कितने का फोन है कितना ऑफर है जैसी पूरी जानकारी होगी और नीचे एक Buy Now ऑप्शन होगा जिसपर आप कि्लक करके तुरंद फोन खरीद सकते है या उसके नीचे Add To Cart का ऑप्शन होगा जिसमें इस प्रोडक्ट Add कर सकते है और बाद में खरीद सकते है।
आपको तुरंत खरीदना है इस लिए Buy Now पर कि्लक करें।
5 अब अगर आपका पहले से Amazon पर एकाउंट है तो आपको लॉगइन करना होगा अगर नही तो Email Id और मोबाइल नंबर डालकर अपना एकाउंट बनाना होगा।
6. अगले स्टेप में आपको अपना Address डालना होगा जहाँ पर आप उस मोबाइल को पाना चाहते है तो यहाँ पर अपना सही Address डालें ताकी मोबाइल जब कोई लेकर आये तो आप तक पहुँच सकें।
7. अब अगले स्टेप में आपको पेमेंट की ऑप्शन दिखाई देगी जिसमें
आपको इस तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे।
आप चाहें तो तुरंत पेमेंट भी कर सकते है लेकिन हम यहाँ EMI से फोन खरीदने की बात कर रहे है तो हम EMI पर टिक लगा कर Continue पर कि्लक करेंगे।
8. अब EMI का पैसे आप कैसे भरेंगे उसके लिए Card Select की डिटेल्स देनी होगी जैसे- Name On Card, Card Number, और Expiration Date ये सभी डालकर आपको Add Card For EMI Option पर Click कर देना है।
9. अब आपके सामने एक पेज दिखाई देगा जिसमें आप जो मोबाइल खरीद रहे हैं उसकी पूरी डिटेल्स दिखाई जायेगी जैस् मोबाइल कीतने का है, कब मोबाइल आप तक पहुँचेगा और कितना आपको EMI पैसा भरना होगा सब देखने के बाद नीचे आपको Place Your Order का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको Click करना है।
10. अब आपका EMI पर Order Complete हो चुका है जो Date दिखाया होगा उस Date को आपके पास मोबाइल पहुँच जायेग।
इस तरह आपका EMI पर Order Complete हो चुका है तो इस तरह आप Amazon पर Online EMI पर समान ख़रीद सकते है।
निष्कर्ष :- Amazon से EMI पर मोबाइल फोन कैसे खरीदें
तो इस तरह आप समझ गये होगे Emi पर मोबाइल कैसे खरीदा जाता है उमीद करते हैं की आपको हमारी आज की पोस्ट Online EMI Pe Mobile Kaise Kharide? पसंद आयी होगी।
इसके साथ ही आपको Amazon Se EMI Par Online Mobile Kaise Kharide के बारे में जानकारी प्राप्त हुई अगर आप चाहते हो की इस की तरह की महत्पूर्ण जानकारी आपको पड़ने को मिले तो इसे अपने दोस्तो के साथ Facebook, WhatsApp और दूसरे सोशल मीडिया पर Share ज़रूर करे।
दोस्तों हमारी Blog के Latest Update पाने के लिए हमारी ब्लॉग कैसे बनाये की Blog को के नोटिफिकेशन बेल को ऑन करना ना भूले इससे आपको हमारी आने वाली New पोस्ट के बारे में Latest Update मिलते रहेंगे तो Friends आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे अगली पोस्ट में तब तक के लिए जय हिंद ।।