Groww App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए – 1 लॉखो की कमाई

अगर आप निवेश करके पैसे कमाने या Refer And Earn करके पैसे कमाने में रूचि रखते है तो आपको Groww App के बारे में जानना चाहिए कि Groww App क्या है यह कैसे काम करता है और Groww App से पैसे कैसे कमाए जाते है जिसमें हम आपको Groww App की पूरी Details में जानकारी देंगे।

Groww App के बारे में शायद बहुत कम लोग जानते है लेकिन आपने पैसे से पैसे कमाने के बारे में सुना होगा इसी तरह का यह Groww App है जहाँ आप अपना पैसा इनवेस्ट करके उस पैसे से पैसे कमाते है वैसे पैसे से पैसे कमाने वाले तरीके में छोटे- बड़े बिजनेस भी आते है जैसे – कोई दुकान (Shop) खोलना लेकिन यह Groww App दुकान वाले बिजनेस से टोटली अलग है।

जिस तरह आप अपने पैसो को बैंक में जमा करके उस पैसे पर 3% से 4% ब्याज कमाते है उसी तरह Groww App में अपने पैसो को इनवेस्ट करने पर आपको 15% या उससे भी ज्यादा पैसे कमा सकते है वैसे यह पैसे से पैसे कमाने का तरीका उन लोगो के लिए है जिनके पास पैसे है लेकिन यहाँ हमारे कुछ दोस्त ऐसे भी है जिनके पास पैसे ही नही है तो वो इनवेस्ट कहाँ से करेंगे।

इसके लिए आपको Groww App में Refer And Earn का प्रोग्राम मिलता है जिसमें आपको हर रेफरल 100 – 100 रूपये मिलते है यू समझ लिजिए यह Groww App पैसा कमाने वाला ऐप्स है जिसमें आपको पैसे कमाने के दो तरीके मिलते है पहला रेफर एण्ड अर्न और दूसरा अपने पैसे को निवेश करके पैसे से पैसा कमाना।

Groww App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

तो अगर आप इन दोनो तरीको में से कोई भी तरीका Use करके पैसे कमाना चाहते है तो इस पोस्ट Groww App Review in Hindi को पूरा पढ़े तभी आप समझ पायेंगे कि Groww App क्या है यह कैसे काम करता है और Groww App Se Paise Kaise Kamaye जाते है तो आइए जानते है।

Groww App क्या है?

Groww App एक Mobile Application है जैसे इसके नाम से ही आपको पता चलता होगा लेकिन इस Groww App की इंटरनेट पर एक Website भी है जो groww.in के नाम है जोकि यह एक Investment Platform है जिसकी मदद से आप Stock Market, Mutual Fund और Fixed Deposit (FD) निवेश कर सकते है।

Stock Market, Mutual Fund और Fixed Deposit (FD) ये तीनो ही दुनियाँ सबसे अच्छे Investment में से एक है जो बहुत पहले से लोग करते आ रहे है तब लोग यह Investment Offline करते थे लेकिन आज जमाने वही चीजें आपको Groww App के जरिए Online मिलती है।

इस Groww App की खासियत है इस App की मदद से आप Stock Market, Mutual Fund और Fixed Deposit (FD) तीनो ही फारमेट में घर बैठे मोबाइल से Investment करते है और अपने Investment पर नजर रख सकते है कि आपके Investment में फायदा हो रहा है या नुकसान जिसके बाद आप जब चाहे अपने Investment किये गये पैसे को अपने बैंक एकाउंट में वापस ले सकते है।

वैसे Stock Market, Mutual Fund और Fixed Deposit (FD) में निवेश करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सी App है जिसमें कुछ पापुलर नाम भी शामिल है जैसे – Upstox Zerodha आदि लेकिन इन App में या तो चार्जेस ज्यादा है या किसी का इंटरफेस ही समझ में नही है इस हिसाब से Groww App और भी बेस्ट हो जाती है।

इसीलिए इस App को Use करने वाले वो लोग भी है जो निवेश करने वाले नही है और इस App से Refer And Earn के जरिए पैसे कमाते है Groww App एक Indian App है जिसको बनाने वाले (Owner) Nextbillion Techonology है।

जिसने इसे डेवलप किया है जिसका हेड ऑफिस बंगलोर कर्नाटक भारत में है जिसके SEO ललित केशरी और साथी हर्ष जैन, नीरज सैनी, ईसान बंसल के द्वारा इसे संचालित किया जाता है इस App को 2016 में लांच किया गया था।

Groww App की पापुलर्टी का आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि इस App को Play Store से एक करोड़ से ज्यादा लोगो ने Groww App Download किया है इस App को 4.3 की रेटिंग मिली है जिसको रेट करने वाले 2,86,400 लोग है जहाँ इन लोगो की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।

Groww App कैसे काम करता है?

Groww App के काम करने का तरीका बिल्कुल सिम्पल है इसके लिए सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से Groww App को Download करना होगा और Groww App में एकाउंट बनाना होगा एकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट की जरूरत होगी जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक एकाउंट आदि।

जिसके बाद आपका Groww App में एकाउंट बन जाता है यहाँ पर आप किसी रेफरल लिंक के जरिए Groww App को डॉउनलोड करते है तो एकाउंट बन जाने पर आपको Groww App के Wallet में 100 रूपये मिलते है आप इस पैसे को चाहे तो Stock Market, Mutual Fund और Fixed Deposit (FD) में निवेश कर सकते है या इस पैसे को बैंक में Withdraw भी कर सकते है।

अगर आप Groww App में ज्यादा पैसे इनवेस्ट करना चाहते है तो Groww App के Wallet में सबसे पहले पैसे Add करने होगे जो आप बहुत आसानी से Paytm की तरह इसमें पैसे Add कर सकते है तो आप जितने पैसे निवेश करना चाहते है वो Add कर दीजिए।

अब आपको जिस भी कंपनी में निवेश करना उस कंपनी में अपने पैसो को निवेश कर सकते है और इस Groww App के जरिए अपने निवेश पर नजर रख सकते है और अपनी जरूरत अनुसार इस निवेश किये पैसे के साथ अपना मुनाफा जब चाहे वापस ले सकते है।

Groww App में एकाउंट बनाने के लिए जरूरी Documents क्या है?

अगर आप Groww App Use करना चाहते है तो Groww App में एकाउंट बनाने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट इकट्ठा कीजिए तभी आप Groww App में एकाउंट बना पायेगे तो आइए जानते है Groww App में एकाउंट बनाने के लिए जरूरी Documents क्या हैं?

  • Aadhaar Card
  • Pan Card
  • Bank Account
  • Mobile Number जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो
  • Email Id
  • एक सेल्फी मतलब आपकी फोटो
  • आपके सिंगनेचर की जरूरत होगी जो मोबाइल में ही अंगुलियो से करना होगा।

ये सभी डाक्यूमेंट आपके पास है तो आप Groww App का एकाउंट बना सकते है हाँ यहाँ पर आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड अपलोड करने की जरूरत नही होगी बस उसका नंबर डालने की जरूरत होगी और Otp डालने की जरूरत पढ़ेगी।

Groww App Download कैसे करे?

Groww App को डॉउनलोड करना काफी Easy है क्योकि यह App प्लेस्टोर पर आपको आसानी से मिल जायेगी जिसे आप नीचे बताए गये स्टेप से आसानी से Groww App Download कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के Play Store में जायें जहाँ आपको बहुत सारी Apps दिखाई देगी।
  • यहाँ आपको ऊपर में एक सर्चबार दिखाई देगा इस सर्चबार में आपको Groww App Download लिखकर सर्च करना है।
  • अगर आप सिर्फ Groww App लिखकर सर्च करते है तब भी आपको यह App आसानी से मिल जायेगी जो आपको इस तरह दिखाई देगी।
  • यहाँ नीचे में आपको Install का ऑप्शन दिया गया है जिसपर आपको एक बार कि्लक करना है मेरे फोन में यह Groww App Download है इसलिए Update का ऑप्शन दिखाई दे रहा है।
  • इतना करते ही यह Groww App Download होना शुरू हो जाता है जो कुछ ही समय में डॉउनलोड होकर आपके मोबाइल फोन में Install भी हो जाता है।

इस तरह से आप Groww को डॉउनलोड कर सकते है लेकिन अगर रेफरल का 100 रूपये पाना चाहते है तो आपको प्लेस्टोर से Groww App Download नही करना है क्योकि जब आप प्लेस्टोर से ग्रो ऐप को डॉउनलोड करते है तो आपको 100 रूपये नही दिया जाता है।

इसके लिए आपको Groww App वहाँ से Download करना है जहाँ किसी Groww App User ने अपना रेफरल लिंक शेयर किया हो जब आप उस रेफरल लिंक पर कि्लक करेंगे तो आप डायरेक्ट प्लेस्टोर में चले जायेगे और वहाँ से Groww App को डॉउनलोड करना है।

यहाँ मैं आपको अपना रेफरल लिंक देता हूँ जिसपर आप कि्लक करके Groww App को Download कर सकते है या आप किसी और का भी रेफरल लिंक Use कर सकते ये आपकी मर्जी है लेकिन रेफरल लिंक से ही डॉउनलोड करना है ये बात मत भूलना।

Groww App में Invest कैसे करे?

Groww App में Invest करना काफी Easy है जब आपका एकाउंट पूरी तरह एक्टीवेट हो जाता है तब आप इसमें इनवेस्ट करना शुरू कर सकते है तो आइए जानते हैं कि Groww App में Invest कैसे किया जाता है।

1. Groww App में Invest करने के लिए सबसे पहले आपको Groww App Open करना है जहाँ आपको पिन डालकर Groww App में लॉगइन करना होगा जिसके बाद आपको इस तरह के कुछ ऑप्शन दिखाई देता है।

2. यहाँ आपको नीचे में Stock, Mutual Fund और More का तीन ऑप्शन दिखाई देता है इस More के आप्शन पर कि्लक करने से आपको Fixed Deposit (FD) का ऑप्शन मिलेगा यहां से आप FD में निवेश कर सकते है।

सबसे पहले आपको यह चुनना है कि इन तीनो में से आप किसमें Invest करना चाहते है उस ऑप्शन पर कि्लक करें

उदाहरण के लिए मैं Stock में निवेश करना चाहता हूँ तो मैं Stock पर कि्लक करूंगा जो बाई डिफाल्ट उसी पर कि्लक भी है।

3. जब आप Stock में निवेश करने के लिए Stock को सलेक्ट करते हैं तो कुछ Stocks कंपनियाँ दिखाई देती है और ऊपर में आपको All Stock का एक ऑप्शन दिखाई देता है जिसपर आपको कि्लक करना है।

जिसके बाद आपको बहुत सी Stocks कंपनियाँ दिखाई देगी जहाँ आप जिस कंपनी में चाहे निवेश कर सकते है अगर आप जिस कंपनी Stock खरीदना चाहते है और वो कंपनी दिखाई नही दे रही है तो ऊपर सर्च बार में उस कंपनी का नाम सर्च करके भी उस कंपनी के Stocks Buy कर सकते है।

तो यहाँ आपको जो भी Stock सही लगता है या आप जिसको खरीदना चाहते उस पर कि्लक करें।

4. जैसे ही आप किसी Stock पर कि्लक करते है उस Stock के बारे में आपको पूरी जानकारी दिखाई देती है जैसे वो Stock कितना ऊपर नीचे चल रहा, उसका पिछला रिकार्ड क्या है और वह Stock कितने रूपये में आप खरीद सकते है।

उसके नीचे आपको Stock खरीदने और बेंचने के ऑप्शन Buy और Sell दिखाई देता है जहाँ आप सबसे पहले इस Buy के ऑप्शन पर कि्लक करना है जिसके बाद अगला पेज ओपन होगा।

5. यहाँ आपको यह डिसाइट करना है कि आप किस Type का Stock buy करना चाहते है यहाँ आपको Intraday और Delivery दो ऑप्शन मिलते है यहाँ से कोई अपने हिसाब से सलेक्ट करें।

दूसरे नंबर पर आप कितना Stock खरीदना चाहते है वह नंबर यहाँ डालना होगा जैसे – मैं एक Stock buy करना करना चाहता हूँ तो एक लिख दूंगा।

उसके नीचे आपको Stock का Prince दिखाया जायेगा जिसमें दो ऑप्शन है Market और Limit जो आप अपने हिसाब से चुन सकते है।

और सबसे नीचे आपके Groww App के Wallet का बैंलेस दिखाया जायेगा अगर आप जितने रूपये का Stock खरीदना चाहते है उतना रूपये आपके Wallet में है तो आपको Buy का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आप कि्लक करके Stock खरीद सकते है।

लेकिन अगर आपके Wallet में पैसे कम है तो आपको Add Money का ऑप्शन दिखाई देगा मतलब आपको सबसे पहले Groww App Wallet में पैसे Add करने होगे जिसके लिए आप Add Money पर कि्लक करेंगे।

6. अगले स्टेप में आप जितना पैसा Add करना चाहते है वो एमाउंट डालकर अपने बैंक एकाउंट से उतना पैसे Pay करेंगे तो आपके Groww App के Wallet में उतने रूपये Add हो जायेगा जिसके बाद आपको Confirm Order पर कि्लक करना है तो आपका Stock Buy हो जायेगा जो कुछ ही समय में आपके एकाउंट में दिखने लगेगा।

इसी तरह आप Mutual Fund और Fixed Deposit (FD) में निवेश कर सकते है जिसके लिए बस आपको Mutual Fund या Fixed Deposit (FD) के ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा और उसका जो भी प्लॉन में निवेश करना चाहे कर सकते है और Groww App से पैसे कैसे कमाए का कार्य कर सकते है।

क्या Groww App Safe है?

अब सवाल आता है कि क्या Groww App Safe है अगर हाँ तो कितना सेफ है तो दोस्तो किसी App या कंपनी के सेफ होने की पूष्टि उस App को Use करने वाले User ही बताते है कि वह App कितना सेफ है।

तो देख लेते है कि यह Groww App कितना सेफ है और इसको Use करने User क्या कहते है इस App के बारे में इस Groww App को अब तक प्लेस्टोर से 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डॉउनलोड किया है, 2,86,400 लोगो ने Groww App के बारे में फीडबैक दिया है, इस App को प्लेस्टोर पर 4.3 की अच्छी रेटिंग मिली है।

इस बात से आप अंदाजा लगा सकते है कि Groww App कितना सेफ है अगर आप हमसे पूछते है कि Groww App कितना सेफ है तो मैं कहूँगा यह पूरा 100% सेफ है जो User के फीडबैंक से निर्धारित है यहाँ किसी User ने Groww App को गलत नही बताया है और मैं भी इस App को एक साल से Use कर रहा हूँ अभी तक कोई दिक्कत नही आई है।

यह Groww App (AMFI) Association of Mutual Fund in India से रजिस्टर्ड है इसके अलावा Groww App (BSE) मतलब Bombay Stock Exchange से भी रजिस्टर्ड है।

म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूशन की ज्यादा जानकारी के लिए आप इंटरनेट पर रिसर्च कर सकते है या आप Groww की साइटपर जा सकते है जहाँ आपको बहुत सर्टिफिकेट देखने को मिल सकते है जिससे आपको पूरी तरह विश्वाश हो जायेगा कि Groww App 100% Safe मतलब सुरक्षित है

Groww App किस देश का है?

जब से चीनी App का बहिस्कार किया गया है सभी लोग किसी App को Use करने से पहले ये जानना चाहते है कि वह App किस देश का है उसी तरह Groww App को भी Use करने से पहले आपको जानना चाहिए कि Groww App किस देश का है?

तो दोस्तो यह Groww App एक Indian App है जिसको बनाने वाले (Owner) Nextbillion Techonology है जिसने इसे डेवलप किया है जिसका हेड ऑफिस बंगलोर कर्नाटक भारत में है जिसके SEO ललित केशरी और साथी हर्ष जैन, नीरज सैनी, ईसान बंसल के द्वारा इसे संचालित किया जाता है इस App को 2016 में लांच किया गया था।

इस हिसाब से यह Groww App टोटली भारतीय App है जिसके लिए आपको किसी प्रकार से डरने की आवश्यकता नही है इसका आप उपयोग कर सकते है

Groww App Charges Kya Hai in Hindi?

इंटरनेट पर आपको बहुत से लोग बताते होगे कि Groww App में कोई भी चार्ज नही लगता है जो काफी हद तक गलत है क्योकि बिना चार्जेस लिए कोई कंपनी चल ही नही सकती है और सभी कंपनियो का कोई सुविधा देने के पिछे अपनी कमाई करने का तरीका होता है जिस प्रकार आप इस Groww App से पैसे कमाते है उसी तरह ये कंपनियाँ भी चार्जेस के जरिये Groww App से पैसे कमाती है

लेकिन यह बात भी सच है कि इंटरनेट पर जितने भी Investmenst App है उन सभी में Groww App के चार्जेस सबसे कम है और दूसरे App में एकाउंट बनाने का भी आपको चार्ज देना होता है जबकि Groww App में एकाउंट बनाने का कोई भी चार्ज नही लगता है बल्कि अपको 100 रूपये मिलते है।

तो आइए देखते है कि आखिर ग्रो ऐप में चार्जेस है क्या और किन – किन चीजो का Groww App आपसे चार्ज करता है

AMC Charge – Groww App में सबसे पहला चार्ज है AMC चार्ज अर्थात Annual Maintenance Charge जो 300 रूपये वाषिक होता है मतलब आपको 300 रूपये हर साल Groww App Use. करने का देना है।

ट्रांनजेक्शन चार्ज – यह वह चार्ज है जब आप कोई शेयर खरीदते है या बेचते है जो करीब 0.00325% होता है जो आपको सभी ट्रांनजेक्शन खरीद बेंच पर देना है।

कोरियर चार्ज – कोई भी आप कोई कोरियर मगवाते है तो आपको 80 से 100 रूपये देने होगे

GST Charge – यह शेयर पर लगने वाला चार्ज है जो 18% होता है वैसे यह चार्ज भारत सरकार की तरफ से जो आपको देना है।

अन्य चार्ज – इसके अलावा स्टाम्प ड्यूटी इक्विटी डिलेवरी पर 00.015% और इंट्राडे पर 0.03.% चार्ज निर्धारित है इसके अलाव भी Groww App के कुछ हिडेन चार्ज हो सकते है जिसकी जानकारी शायद Groww App ने नही दिया हो।

Groww App Wikipedia in Hindi

Groww App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए की ज्यादा जानकारी के लिए आप Wikipedia पर जा सकते है Wikipedia एक बहुत ही पापुलर वेबसाइट है जहाँ Groww App की भी जानकारी दी गयी जिससे आपको भरोसा हो सकता है कि Groww App कितना सेफ है? और आपको इसका Use करना है या नही करना है।

वैसे यहाँ पर दी गयी जानकारी English में है आप पढ़ना चाहें तो पढ़ सकते है।

Groww App Se Paise Kaise Kamaye

ग्रो ऐप से पैसे कमाने के कुल पॉच तरीके है जिसमें (1) Stock में निवेश करके (2) Mutual Fund में निवेश करके (3) FD (Fixed Deposit) में निवेश करके और (4) Groww App का एकाउंट बनाकर 100 रूपये (5) Groww App को रेफर करके 100-100 रूपये कमा सकते है

लेकिन यहाँ सभी निवेश करके पैसे कमाने के तरीके है इसलिए इसे आप सिर्फ तीन तरीके भी मान सकते है

  • Refer And Earn करके
  • निवेश (Invest) करके
  • Groww App में Account बनाकर

तो आइए इन तरीको के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते है

1. Groww App को रेफर करके पैसे कमाए

जब आप किसी के रेफरल लिंक पर कि्लक करके Groww App को डॉउनलोड करते है और Groww App में एकाउंट बनाते है तो आपको 100 रूपये मिलते है ये मैं आपको बता चुका हूँ।

लेकिन इसके बाद आपको Groww App में एक रेफरल लिंक मिलता है इस रेफरल लिंक के जरिए आप अनलिमिटेड 100 – 100 रूपये कमा सकते है।

क्योकि Groww App के नियम अनुसार जब कोई User किसी रेफरल लिंक से Groww App Download करके एकाउंट बनाता है तो एकाउंट बनाने वाले को 100 रूपये मिलते हैं और जिस User का रेफरल लिंक होता है उसको भी 100 रूपये मिलते है।

इसके लिए आपको अपने Groww App के रेफरल लिंक को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करना है जितने लोग आपके लिंक से Groww App को Download करेंगे हर व्यक्ति से आपको 100 – 100 रूपये मिलेगा इस तरह आप Groww App को रेफर करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

2. Groww App में Invest करके पैसे कमाए

जब आप Groww App में Stock, Mutual Fund या Fixed Deposit (FD) में Invest (निवेश) करते है तो आपको इस इनवेस्ट किये गये पैसे पर एक तरह से ब्याज मिलता है जिससे आप पैसे कमाते है वैसे इस कमाये गये पैसे को ब्याज का नाम नही दे सकते है इसको रिटर्न कह सकते है।

क्योकि यहाँ पर आपको पैसे शेयर मार्केट के उतार – चडा़व के हिसाब से मिलते है उदाहरण के लिए आज आपने कोई Stock खरीदते है और इसके बाद शेयर मार्केट तुरंत थोड़ा ऊपर चला जाये तो आपको तुरंत ही अच्छा रिटर्न मिल जाता है मतलब आपने तुरंत उतना पैसा कमा लिया।

लेकिन इसमें जितना फायदा है उतना ही नुकसान का भी खतरा होता है जैसे आज आपने कोई Stock खरीदा उसके बाद शेयर मार्केट में गिरावट आ जाये तो यहाँ पर आपका फायदा की बजाय नुकसान हो जाता है।

वैसे इस शेयर मार्केट में निवेश करने वाले कई करोड़ो लोग है और इससे अच्छा रिटर्न भी कमाते है बस आपको Stock Market की थोड़ी जानकारी होनी चाहिए कि कौन सा Stock कब खरीदना है और कब बेंचना है।

Groww App से पैसे कैसे निकाले?

Groww App से पैसे निकाले का तरीका सबसे आसान है लेकिन आपको यहाँ समझना होगा कि आप Invest किये गये पैसे को निकालना चाहते है या Groww App के Wallet के पैसे निकालना चाहते है।

क्योकि जब आप Groww App Wallet के पैसे निकालना चाहते तो आप इसे आसानी से बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है लेकिन इनवेस्ट किये गये पैसे को निकालने के लिए सबसे पहले आपको उस Stock को Sell करना होगा जो Stock आपने इनवेस्ट करने के लिए खरीदा था।

सेल करने पर वो पैसा आपके Groww App Wallet में आयेगा फिर उसको आप बैंक में ट्रांसफर कर सकते है हम यहाँ आपको दोनो तरीका बतायेंगे तो आइए सबसे पहले जानते है कि खरीदें गये Stock को आप Sell कैसे कर सकते है और अपना मुनाफा प्राप्त कर सकते है।

Groww App से Stock कैसे बेंचे?

Step 1. Groww App में कोई भी Stock Sell करने के लिए सबसे पहले आपको Groww App को Open करना है और ऊपर में Dashbosrd के ऑप्शन पर कि्लक करना है।

Step 2. जैसे ही आप Dashbosrd के ऑप्शन पर कि्लक करेंगे यहाँ आपको वो सभी Stock दिखाई देगा जो आपने Buy किया होगा यहाँ से आप जिस Stock को Sell करना चाहते है उस Stock पर कि्लक करें।

Step 3. जैसे ही आप किसी Stock पर कि्लक करते है आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देगा Buy और Sell यहाँ पर आपको Sell के ऑप्शन पर कि्लक करना है।

Step 4. अगले स्टेप में आपको कंफर्म सेल पर कि्लक करना है जिसके बाद आपका Stock Sell हो जायेगा।

Step 5. जैसे ही आपका Stock Sell होगा आपके पैसे आपके Groww App Wallet में आ जायेगा यहाँ पर सेल स्टॉक का 80% पैसा तुरंत मिलता है 20% एक दिन बाद मिलता है लेकिन इस पैसे को आप अभी तुरंत अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर नही करते है इसके सके लिए आपको 24 से 48 धण्टे Wait करना होगा।

Groww App Wallet से बैंक एकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करे?

Step 1. Groww App से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले अपने Groww App को Open करे और अपनी प्रोफाइल पर कि्लक करें

Step 2. जैसे ही आप अपनी प्रोफाइल पर कि्लक करेंगे ऊपर में आपको अपना नाम दिखाई देगा और उसके नीचे Groww App का Wallet दिखाई देगा जिसमें आपको अपने Wallet में कितना पैसा है वो भी दिखाई देगा इसी पर आपको कि्लक करना है।

Step 3. जैसे ही आप Groww App Wallet पर कि्लक करेंगे अगले पेज पर आपको पूरा बैंलेंस दिखाई देगा उसके नीचे Withdraw का एक ऑप्शन दिखाई देगा इसी Withdraw पर आपको कि्लक करना है।

Step 4. अगले स्टेप में आपको एमाउंट डालने का ऑप्शन दिखाई देगा तो आप जितने पैसे निकालना चाहते है वो एमाउंट डालें यहाँ पर आपके Wallet में जितना पैसा होगा वह पूरा निकाल सकते है तो जो एमाउंट आपको निकालना है वो एमाउंट डालें और नीचे Withdraw के ऑप्शन पर कि्लक करें

इतना करते ही आपका Withdraw स्टेप पूरा हो जायेगा लेकिन Groww App के Wallet से आपके बैंक एकाउंट में पैसे आने में 24 घण्टे का समय लगेगा जिसके बाद आपके बैंक एकाउंट में पैसे आ जायेंगे।

FAQs –

ग्रोव एप्प से पैसे कैसे कमाए जाते है?

Groww में Stock Market, Mutual Funds, Fixed Deposits आदि में निवेश करके पैसे कमाने के साथ 100 रूपये Sign Up बोनस और Groww App को रेफर करके आप अनलिमिटेड पैसा कमा सकते है।

Groww App से Minimum कितना पैसा withdrawal कर सकते है?

Groww App से Minimum कितना पैसा withdrawal कर सकते है? आप Groww App में Minimum एक रूपये भी निकाल (Withdrawal) कर सकते है  इसकी कोई लिमिट नही है।

Groww App कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Groww App का कस्टमर केयर नंबर 91088-00604 है जिसपर आप सोमवार से सुक्रवार सुबह के 9am से शाम के 7pm तक और शनिवार को सुबह 9 am से दोपहर के 2pm तक संपर्क कर सकते है।

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – Groww App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

यह थी जानकारी Groww App के बारे में जिसमें आपने जाना Groww App क्या है यह कैसे काम करता है और Groww App Se Paise Kaise Kamaye जाते है साथ ही Groww App किस देश का है, ग्रो ऐप्प कितना सेफ है, Groww App Charges In Hindi के बारे में विस्तार से आपने जाना है।

आशा करता हूँ ये जानकारी Groww App Review in Hindi आपके लिए हेल्प फुल रहा होगा जो आपको पसंद भी आया होगा जिसकी मदद से आप बेहतर समझ पायें होगे कि Groww App से पैसे कैसे कमाए और आप भी इस Groww App से निवेश करके या Refer And Earn करके पैसे कमा सकते है।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ Facebook, WhatsApp, Linkedin और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग Groww App से पैसे कमाने के बारे में जानकारी हासिल कर सके और कोई समस्या या सुझाव हो तो कमेंट में पूछ सकते है आपको अवश्य ही उत्तर दिया जायेगा ।।

मेरा नाम मनोज कुमार इस ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ अगर आप टेक्नोलॉजी और पैसे कमाने की सही जानकारी चाहते है इस ब्लॉग को डेली विजिट कर सकते है और नई - नई जानकारी पढ सकते है

Leave a Comment