Pluto App से पैसे कैसे कमाए – 10 तरीके

आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि Pluto App Se Paise Kaise Kamaye आज के समय में आपको गूगल प्ले स्टोर पर ऐसी बहुत सारी पैसा कमाने वाली एप्लीकेशन देखने को मिल जाती हैं जिनके जरिए आप घर बैठे-बैठे पैसे कमा सकते हैं, इन एप्लीकेशन में आपको कुछ ही घंटों के लिए काम करना होता है और आपकी घर बैठे-बैठे अच्छी खासी कमाई हो जाती है।

हालांकि इनके साथ-साथ आपको फर्जी एप्लीकेशन भी देखने को मिलती हैं, ऐसे में उन एप्लीकेशन के बारे में पता लगा पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है जो आपको असल में पैसे देती हो, अगर आप भी घर बैठे-बैठे पैसे कमाना चाहते हैं और ऐसी ही किसी एप्लीकेशन के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आज इस आर्टिकल के जरिए आपके सामने एक ऐसी एप्लीकेशन लेकर आए हैं जिनके जरिए आप घर बैठे-बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Pluto App से पैसे कैसे कमाए कुछ समय पहले ही लॉन्च हुई है और धीरे-धीरे इस एप्लीकेशन ने लोगों के बीच अपनी एक जगह बना ली है, Pluto App में आपको ऐसे बहुत सारे टास्क देखने को मिल जाते हैं जैसे कि वीडियो देखकर, डेली चेक इन करना, न्यूज पढ़ना, रेफर करना आदि जिनके जरिए आप महीने में हजारों रुपए कमा सकते हैं।

अगर आप चाहते हैं कि Pluto App से मोबाइल से अच्छे खासे पैसे कमा सकें तो इस आर्टिकल को आखिर तक अवश्य पढ़ें, तो चलिए बिना किसी देरी के आर्टिकल को जल्दी से जल्दी शुरू करते हैं और जान लेते हैं कि Pluto App से पैसे कैसे कमा सकते हैं? आशा है कि हमारे द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है यह लेख आपको जरूर पसंद आएगा।

Pluto App क्या है?

Pluto एक ऐसा एप है जहां आप वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं, इस एप्लीकेशन पर आप अलग-अलग टास्क करके घर बैठे-बैठे बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, Pluto App का यूजर इंटरफेस भी बहुत ही आसान है और लोगों के बीच यह धीरे-धीरे बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है।

इस एप्लीकेशन में पैसे कमाने के लिए आपको वीडियो देखनी होती है, खबर पढ़ सकते हैं, डेली चेक इन करना जैसे बहुत सारे टास्क देखने को मिल जाते हैं जिनकी सहायता से आप महीने में बहुत ही अधिक पैसे कमा सकते हैं, आप Pluto App से जो भी पैसे कमाएंगे उन्हें आप Paytm और Bank Account में तुरंत निकलवा सकते हैं क्योकि यह पेटीएम में पैसे कमाने वाला ऐप है।

जो भी व्यक्ति घर बैठे-बैठे पैसे कमाने के लिए नई-नई एप्लीकेशन खोजते रहते हैं उनके लिए Pluto App बहुत ही काम की एप्लीकेशन है, इस एप्लीकेशन में यूजर्स को ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है, उन्हें सिर्फ वीडियो देखनी और खबर पढ़नी होती है, यह खुद यूजर पर ही निर्भर करता है कि वह Pluto App से कितने पैसे कमाएंगे।

क्योंकि इस एप्लीकेशन में आप जितने अधिक टास्क पूरे करेंगे आपकी उतनी ही अधिक कमाई होगी

Pluto App Download कैसे करे?

आप Pluto App को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, प्लूटो एप की सबसे खास बात यह है कि इस एप्लीकेशन में पैसे कमाने के लिए आपको कोई अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ती है।

प्लूटो एप्लीकेशन को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया है और इसके शुरुआती समय में ही 5 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड हो चुके हैं, यूजर्स के द्वारा गूगल प्ले स्टोर पर इसे 4.2 स्टार की रेटिंग मिली हुई है जो कि एक बेहतर रेटिंग मानी जाती है, अगर Pluto App में अच्छे से काम करते हैं तो आप प्रतिदिन इस एप्लीकेशन के जरिए ₹500 बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं।

Pluto App में Account कैसे बनाये?

Pluto App में एकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले App डॉउनलोड करना है जैसा मैने ऊपर बताया है और अब एकाउंट बनाने के लिए यह स्टेप फॉलो कीजिए

Step 1. हालांकि आपको बता दें कि अगर आप प्लूटो एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं तो आपको मिलने वाले शुरुआती Bonus Coins में कटौती हो सकती है, ऐसे में अगर आप किसी दोस्त के रेफरल लिंक के जरिए Pluto App को डाउनलोड करते हैं तो आपको ₹40 बोनस के तौर पर मिल जाते हैं।

Step 2. Install के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Pluto App डाउनलोड हो जाएगी, उसके बाद आपको Open के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 3. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जहां आपको Terms And Conditions को मान लेना है और Next के बटन पर क्लिक कर देना है।

Step 4. अब आपके सामने Pluto App का होम पेज खुल जाएगा, आपको अपने मोबाइल नंबर या जीमेल आईडी से लॉगिन करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है, अब आपको बस टास्क पूरे करने होते हैं और जैसे जैसे आप टास्क करते जाएंगे वैसे वैसे आपकी कमाई होती रहेगी।

Pluto App Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप घर बैठे-बैठे पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो इस काम के लिए आप Pluto App की सहायता ले सकते हैं, Pluto App से पैसे कमाना बहुत ही आसान है, इस एप्लीकेशन में आपको 7 ऐसे तरीके देखने को मिल जाते हैं जैसे कि वीडियो देखकर, डेली चेक इन करके, रेफरल करके, रेफरल कोड से, खबर पढ़कर, साइन अप बोनस, स्पिन करके, एड्स देखकर जिनकी सहायता से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

तो चलिए अब हम इन तरीकों के बारे में विस्तार से जान लेते हैं ताकि आपको Pluto App से पैसे कैसे कमाए अच्छे से समझ में आ सके

1. Video देखकर

आज के समय में आपको ज्यादातर फर्जी एप्लीकेशन ही देखने को मिलती हैं, ऐसे में यह जानकर बहुत ही हैरानी होगी कि Pluto App आपको वीडियो देखने के पैसे देता है, जी हां आपने बिलकुल सही सुना, यहां पर आप किसी भी तरह की चाहे वह फनी विडियो हो, एजुकेशनल वीडियो, खेल की वीडियो आदि देखकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, आपको होम पेज पर दिखाई दे रहे Video के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।

आपको बता दें कि यह वीडियो ज्यादा लंबी भी नही होती है, आपको बस 15 से 20 सेकंड की वीडियो देखनी होती है और उसके बदले में आपको Pluto एप 50 से 100 coins तक दे देता है और बाद में आप यह coins पैसों में बदल सकते हैं।

2. Daily Check In

जिन भी एप्लीकेशन के जरिए आप ऑनलाइन पैसे कमाते हैं आमतौर पर उन एप्लीकेशन में आपको Daily Check In विकल्प तो मिल ही जाता है, इसी तरह आपको Pluto App में भी डेली चेक इन का विकल्प दिया जाता है, डेली चेक इन से पैसे कमाने के लिए आपको हर रोज earn money के ऑप्शन में जाकर Daily Check In के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।

उसके बाद आपको 1000 से 20000 तक कितने भी coins मिल सकते हैं, इन coins को आप बाद में पैसों में बदल सकते हैं, हालांकि इस ऑप्शन के जरिए आप दिन में केवल एक ही बार coins / पैसे कमा सकते हैं।

3. Sign Up करके

आप Pluto App में Sign Up करके भी बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं, जब आप Pluto App को चलाना शुरू करते हैं तो प्लूटो एप्लीकेशन की तरफ से आपको ₹12 लेकर ₹40 तक दिए जाते हैं, हालांकि यह पैसे आपको डेली चेक इन के तौर पर क्लेम करने पड़ेंगे।

4. Spin करके

आप Pluto App में Spin करके भी बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, प्लूटो एप्लीकेशन में पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका है, आपको बता दें कि पैसे कमाने के लिए आप एक दिन में ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 1 बार ही स्पिन कर सकते हैं और उसमें आपको कुल 10 मौके दिए जाते हैं, इन मौकों में आप ₹10 से लेकर ₹100 जीत सकते हैं।

वहीं आप प्रतिदिन लकी स्पिन में भाग लेकर ₹100 जीत सकते हैं, लेकिन आमतौर पर लकी स्पिन में आपको बहुत ही कम coins प्राप्त होते हैं, आपको स्पिन करने के लिए एक व्हील में Play के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है, जिस भी ऑप्शन के सामने एरो रुकता है उसी के अनुसार आपको इनाम या coins मिलते हैं।

5. Refer करके

Pluto Application आपको Refer & Earn का ऑप्शन भी देती है जिसके जरिए आप बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, अगर आपके पास दोस्तों या फॉलोवर्स की कोई कमी नहीं है तो इस ऑप्शन के जरिए आप अनुमान से भी अधिक पैसे कमा सकते हैं, Refer & Earn का ऑप्शन ज्यादातर बड़े youtubers के लिए होता है ताकि Pluto App को अच्छे से प्रमोट किया जा सके।

अगर आप किसी दोस्त को Pluto App का रेफरल लिंक शेयर करते हैं और वह आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से प्लूटो एप को इस्तेमाल करता है तो आपको हर रेफरल लिंक के लिए ₹20 से लेकर ₹100 तक भी मिल सकते हैं, Pluto App के रेफरल प्रोग्राम के बारे में और अधिक जानने के लिए आप प्लूटो एप या प्लूटो एप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

6. Ads देखकर

Pluto App में आप Ads देखकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, प्लूटो एप्लीकेशन में पैसे कमाने के लिए यह सबसे आसान तरीकों में से एक है, जब आप किसी भी Ad को देखते हैं तो आपको हर एड के 600 से लेकर 1200 coins दिए जाते हैं, आपको बता दें कि इन सभी Ads की आपके सामने 15 से 30 सेकंड तक की वीडियो क्लिप चलती है, Ads खत्म होने के बाद आप coins को क्लेम कर सकते हैं।

7. News पढ़कर

जब आप Pluto App को ओपन करेंगे तो आपके सामने बहुत सारी News प्रदर्शित होती हैं, आप किसी भी न्यूज़ पर क्लिक करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

आपको अपनी पसंद की किसी भी News के ऊपर क्लिक कर देना है और उसके बाद 15 से 20 सेकंड तक आपको उसी खबर को पढ़ते रहना जब तक आपके सामने confirm / claim का ऑप्शन न आ जाए, जब आप खबर पढ़ लें तो आपको एक खबर पढ़ने पर 600 coins प्रदान किए जाते हैं जिन्हें आप बाद में पैसों में बदल सकते हैं। 

8. Refer Code दर्ज

जब आप Pluto App को चलाएंगे तब आप शुरू में अपने दोस्त का Refer Code दर्ज करके भी पैसे कमा सकते हैं, जब आप Pluto App का होम पेज खोलेंगे तो आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे, लेकिन आपको Enter Invite Code के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

उसके बाद आपको 58073618 दर्ज करके Accepted Invitation के ऊपर क्लिक कर देना है, उसके बाद आपके Pluto App के अकाउंट में 20000 coins जमा कर दिए जाते हैं, आप इन coins को बाद में पैसों में बदल सकते हैं जो कि ₹20 होते हैं, आपको बता दें कि रेफर कोड दर्ज करके आप सिर्फ एक बार ही पैसे कमा सकते हैं।

Pluto App से पैसे कैसे निकालें?

प्लूटो एप्लीकेशन से पैसे निकालने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है, बोनस के तौर पर प्लूटो एप्लीकेशन आपको ₹8.88 / 88800 coins देती है, आपको जानकारी के लिए बता दें कि आप Pluto App में पैसे निकालने के लिए Paytm और Flipkart का प्रयोग कर सकते हैं।

अगर आप Paytm से पैसे निकालना चाहते हैं तो आपके अकाउंट में कम से कम ₹70 होने चाहिए, अगर आप Flipkart से पैसे निकालना चाहते हैं तो आपके अकाउंट में कम से कम ₹100 होने चाहिए, पैसे निकालने की योग्यता को आप हमारे द्वारा ऊपर बताए गए अलग-अलग तरीकों के जरिए पूरा कर सकते हैं।

आप अलग-अलग टास्क कंप्लीट करके, वीडियो देखकर, एड्स देखकर, डेली स्पिन करके पैसे कमा सकते हैं, जब आपके Pluto एप्लीकेशन के खाते में पैसे निकालने के लिए आवश्यक राशि पूरी हो जाती है तो आप अपने पैसों को Paytm या Flipkart में withdraw कर सकते हैं।

FAQs:

Pluto App में लॉगिन कैसे करें? 

Pluto App में आपको लॉगिन करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है, अगर आप अपने किसी दोस्त के रेफरल लिंक के जरिए Pluto App को डाउनलोड करेंगे तो उसके बाद आप प्लूटो एप में अपने आप ही लॉगिन हो जाएंगे, Pluto एप का इस्तेमाल करके आप घर बैठे-बैठे बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

क्या Pluto App सच में पैसे देता है?

जी हां, आज के समय में बहुत सारे लोग Pluto App के जरिए घर बैठे हजारों रुपए कमा रहे हैं, हालांकि यह नई एप्लीकेशन है उसके बावजूद गूगल प्ले स्टोर पर Pluto App को 5 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है, जाहिर सी बात है कि Pluto App से पैसे कमाए जा सकते हैं तभी लोग प्लूटो एप को इतनी अधिक मात्रा में डाउनलोड कर रहे हैं।

प्लूटो एप से कितने पैसे कमा सकते हैं?

आप घर बैठकर प्लूटो एप से बहुत ही अधिक पैसे कमा सकते हैं, अगर आप प्रतिदिन 4 से 5 घंटे भी मन लगाकर काम कर लेते हैं तो महीने में आप 5 से 6 हजार रुपए कमा सकते हैं, अगर आप ज्यादा से ज्यादा अपना रेफरल शेयर करते हैं तो आपकी और भी अधिक कमाई हो सकती है।

Pluto App को इस्तेमाल कैसे करें?

Pluto App को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, इस एप्लीकेशन पर आपको बहुत सारे विकल्प देखने को मिल जाएंगे, आप वीडियो देखकर, एड्स देखकर, खबर पढ़कर कैसे भी पैसे कमा सकते हैं, इस एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस सरल होने के कारण लोगों को यह एप्लीकेशन बहुत ही पसंद आ रही है।

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – Pluto App से पैसे कैसे कमाए

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल के जरिए हमने Pluto App के बारे में जाना, इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Pluto App क्या है इसे डॉउनलोड करने से लेकर एकाउंट बनाने और पैसे कमाने के बारे में विस्तार से समझाने का प्रयास किया है।

अगर आपको इस आर्टिकल Pluto App Se Paise Kaise Kamaye में हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी में से कुछ समझ नहीं आया है या आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो आप कमेंट करके अपनी राय शेयर जरूर करें, हम आपके कमेंट का जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे।

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों और करीबियों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वह भी Pluto एप के बारे में जाने और इसका Use कर सके धन्यवाद।

जय हिंद, जय भारत।

मेरा नाम मनोज कुमार इस ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ अगर आप टेक्नोलॉजी और पैसे कमाने की सही जानकारी चाहते है इस ब्लॉग को डेली विजिट कर सकते है और नई - नई जानकारी पढ सकते है

Leave a Comment