Pocket Money App se paise kaise kamaye आज की इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी पैसे कमाने वाला Application के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप घर बैठे बड़े ही आसानी से रोजाना 200 से ₹500 कमा सकते हैं। जी हां इस Application का नाम है Pocket Money App।
अगर आप भी Pocket Money App के द्वारा काफी अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं तो हमारी इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़े क्योंकि हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं Pocket Money App क्या है? इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कैसे किया जाता है?
Pocket Money App Account कैसे बनाया जाता है और Pocket Money App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? इतना ही नहीं हम इसलिए के अंत में हम आपको यह भी बताएंगे क्या से आप Pocket Money App में Unlimited कमाई कर सकते हैं?

तो चलिए अब समय के महत्व को ध्यान में रखते हुए शुरू करते हैं हमारी यह लेख और देते हैं आपको Pocket Money App क्या है और पॉकेट मनी ऐप से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से।
Table of Contents
Pocket Money App क्या है
Pocket Money App पेटीएम में पैसा कमाने वाली Application है जिसको गूगल प्ले स्टोर पर 3 जुलाई 2014 को लांच किया गया था। यह एक भारतीय app है और इस Application के एक करोड़ से भी ज्यादा Download है।
इतना ही नहीं इस Application को पांच में से 4.2 स्टार की रेटिंग मिली है। इस Application में आप छोटे-छोटे Task complete करके, Refer करके, ऑनलाइन गेम खेलकर Paytm cash जीत सकते हैं। यहां पर आपको अलग-अलग Application को Install करने से भी काफी अच्छे पैसे मिलते है।
Pocket Money app बेहद प्रसिद्ध और लोकप्रिय पैसा कमाने वाला app है Pocket Money App के बारे में इतना जानने के बाद अब आप यह सोच रहे होंगे कि इस Application को Download कैसे किया जाता है, तो चलिए अब आपको बताते हैं इस Application को कैसे Download करना है।
Pocket Money App को Download कैसे करें
यह Application गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है आप इसको वहां से आसानी से Download कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है फिर गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आपको Pocket Money सर्च करना होगा।
- इसके बाद आपको पहले नंबर पर Pocket Money App दिखाई देगा. वहां से आप इसको अपने मोबाइल में Download कर सकते हैं।
- Pocket Money app को Download करने के बाद आपको इसमें अपना एक Account बनाना होता है। तो चलिए अब यह भी जान लेते हैं कि Pocket Money आपके अंदर अपना Account कैसे बनाया जाता है।
Pocket Money App में Account कैसे बनाये
अगर आप Pocket Money App में अपना Account बनाना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे कुछ स्टेप दे गए हैं अगर आप उन step को फॉलो करते रहे तो आप इसमें आसानी से अपना Account बना सकते हैं।
- सबसे पहले आप pocket money app को Install करने के बाद open कर ले।
- इसके बाद Pocket Money आपसे कुछ Permission मांगेगा आपको उन सभी परमिशन को Allow करना है।
- इतना सब कुछ कर लेने के बाद अब आपको Pocket Money app के अंदर Get Started का option दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको इस app के अंदर अपना मोबाइल नंबर एंटर करके रिक्वेस्ट ओटीपी के option पर क्लिक कर देना है।
- तो आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड यानी कि ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को यहां पर एंटर करके वेरीफाई के Option पर क्लिक कर दें।
- इस तरह से आपका Pocket Money app पर Account बनकर ready हो जाएगा अब आप यहां से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
Pocket Money App Se Paise Kaise Kamaye
दरअसल Pocket Money app से पैसे कमाने के 4 तरीके हैं जैसे कि गेम खेलकर, रोजाना Task को पूरा करके,अपने दोस्तों को Pocket Money App refer करके। इतना ही नहीं इस Application के अंदर Application Install करके पैसे कमाने का option भी मौजूद है।
आप अपनी इच्छा अनुसार उन तरीकों में से किसी एक को चुन कर पैसे कमा सकते हैं या आप सभी तरीकों को ट्राई करके इस app से अच्छे पैसे कमा सकते हैंतो चलिए अब आपको हम Pocket Money App से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में डिटेल से बताते हैं।
1. Daily Task Complete करके पैसे कैसे कमाए
Pocket Money app पर आपको हर रोज कुछ नए Task पूरे करने के लिए दिए जाते हैं जो कि बेहद ही सिंपल होते हैं जैसा कि किसी Application को Download करके उस Application के अंदर Account बनाना, उसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करना आदि।
इसके अलावा और भी बेहद तरीके के आसान से Task को पूरे करने होते हैं अगर आप इन Task को अच्छे से पूरे कर लेते हो, तो बदले में आपको Pocket Money App पैसे देता है। इस तरीके से आप daily Task को पूरा करके Pocket Money App के द्वारा हर दिन ₹200 से लेकर ₹300 तक आसानी से कमा सकते हैं।
2.गेम खेलकर Pocket Money App से पैसे कैसे कमाए
Pocket Money app के अंदर पैसे कमाने का दूसरा तरीका है गेम खेलकर जी हां Pocket Money app के अंदर गेम खेलकर भी पैसा कमा सकते हैं इसके लिए बस आपको अपने Pocket Money Account को फेसबुक Account से कनेक्ट करना होगा।
इसके बाद आप यहां पर ढेर सारे गेम खेल सकते हैं और उससे काफी पैसे कमा सकते हैं इसमें क्रिकेट हॉकी और फुटबॉल जैसे लोकप्रिय गेम होते हैं जो कि काफी इंटरेस्टिंग होते हैं। इस Application के अंदर जाकर अगर आप गेम खेलते हैं तो आपका इंटरटेनमेंट हो जाएगा साथ ही साथ आप इंटरटेनमेंट के साथ अच्छे खासे पैसे भी कमा लेंगे।
इसलिए Pocket Money app से गेम खेल कर पैसे कमाने का option बेहद ही शानदार है। अगर आप रोजाना इस Application के अंदर गेम खेलते हो तो आप फिर हर महीना 8000 से ₹10000 गेम खेल कर आसानी से कमा सकते हो।
3.Refer and Earn के द्वारा Pocket Money App से पैसे कमाए
Pocket Money App आपको Refer and earn का काफी बेहतरीन Option देता है जी हां आप Pocket Money Application के अंदर जाकर Refer and earn के Option को चुन सकते हैं और वहां से कमाई कर सकते हैं।
आप Pocket Money app को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शेयर कर दे। फिर जैसे ही वह इस Application को अपने मोबाइल फोन के अंदर Install करेंगे वैसे ही Refer and earn सिस्टम के हिसाब से आपके Pocket Money Wallet में पैसे आते रहेंगे।
इसके अलावा Refer and earn की प्रक्रिया को पूरा करते समय आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि आपके दोस्त ने आपके Referral Code से Account बनाया है या नहीं। आपको पहले Pocket Money app के अंदर अपना Referral Code कॉपी करना होगा और फिर वह अपने दोस्त को देना होगा।
आपको बता दें जब भी आपका दोस्त आपके रेफरल के द्वारा इस Application को Install करता है तो आपको और आपके दोस्त को पांच 5 रुपए मिलते हैं इसके अलावा अगर आपका दोस्त Pocket Money है पर ₹40 या इससे ज्यादा कमा लेता है तो फिर से आपको और आपके दोस्त को पांच 5 रुपए बोनस के तौर पर मिलते हैं।
4. Offees Reedem करके Pocket Money App से पैसे कमाए
Pocket Money App के अंदर आपको कितने ही तरीके के Offer से मिलते हैं जिनको Redeem करके आप पॉकेट मनी एप से काफी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं इतना ही नहीं आपको इन ऑफर्स की वजह से काफी फायदे मिलते हैं जैसे कि मान लीजिए Pocket Money app पर आप किसी Application को Download करके Account बनाते हैं।
तो आप उन Application से भी काफी पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा इसी तरह से रोजाना Pocket Money App आपको ऑफर देता है और आप उन Applications को अपनी कमाई का जरिया बना सकते हैं और बाद में उन पैसों को अपने Paytm Wallet में बड़े ही आसान तरीके से Transfer कर सकते हैं।
Pocket Money app से Unlimited कमाई कैसे करें
अगर आप Pocket Money App के द्वारा Unlimited कमाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Pocket Money App के Refer and Earn प्रोग्राम का सहारा लेना होगा।
दरअसल इसमें आपको सबसे पहले अपनी Referral link और Referral Code को शेयर करना होगा। जैसे कि Telegram Group, Facebook group, फेसबुक पोस्ट, ब्लॉग इंस्टाग्राम या फिर Whatsapp इन सोशल मीडिया Apps में से आप किसी का भी सहारा ले सकते हैं।
अगर आप किसी Facebook group का सहारा लेते हैं और उस Facebook group में 10000 मेंबर हैं तो 10000 मेंबर को अगर आप फेसबुक में एक पोस्ट डाल कर यह समझाएंगे कि “यह पैसा कमाने की Application है।
और जैसे ही वे लोग आपकी लिंक से इस ऐप को Download करेंगे तो तुरंत Refer And Earn के प्रोग्राम के जरिए आपके Account में ₹5 आ जाएंगे। मान लीजिए कि अगर 10000 ग्रुप मेंबर वाले Facebook Group में शेयर करते है
तब अगर 1000 व्यक्तियों ने भी आपकी लिंक से इस Application को Download कर लिया। तो फिर आप 1 दिन के अंदर ही इस Application से ₹5000 कमा सकते है। तो इस तरह से आप इस Application से Unlimited कमाई कर सकते हैं।
Pocket Money App से पैसे कैसे निकाले
अब तक आपने यह तो जान लिया कि Pocket Money App से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं। इसके अलावा आपको यह भी जानना बेहद जरूरी है कि Pocket Money App से पैसे कैसे निकाले जाते हैं?
तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कैसे आप Pocket Money App से Paytm Wallet में पैसे Transfer कर सकते हैं?
- इसके लिए आपको पॉकेट मनी Application को open करना होगा। इसके बाद इस Application के होमपेज के ऊपर मेनू के Option पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद दूसरा पेज ओपन होगा और आपको Wallet का option देखने को मिलेगा जहां पर आपके पैसे दिखाई देंगे आपको वहां पर क्लिक करना है।
- यहां पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल कर आ जाएगा जहां पर Transfer Paytm का विकल्प मिलेगा आपको उस विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद यह Application आपसे Paytm नंबर पूछेगा और आपको इसके अंदर Paytm नंबर दर्ज करना होगा।
- Paytm नंबर दर्ज करके Transfer मनी के option पर क्लिक कर दें अब आपके Paytm में पैसे Transfer कर दिए जाएंगे।
FAQs –
क्या Pocket Money App एक रीयल पैसे कमाने वाली एप्लीकेशन है?
आपको बता दे कि आप पॉकेट मनी ऐप से आप रियल में पैसे कमा सकते है।
Pocket Money ऐप से एक दिन में कितने रुपए कमा सकते है?
Pocket Money App से आप एक दिन में ₹5000 तक की कमाई कर सकते है।
Pocket Money ऐप से प्रति रेफर पर कितने पैसे मिलते है?
अगर आप पॉकेट मनी ऐप को अपने दोस्त के साथ Refer करते है तो आपको 5 रूपए प्रति रेफर के हिसाब से बोनस के रूप में दिए जाते है।
यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
निष्कर्ष – पॉकेट मनी ऐप से पैसे कैसे कमाए
आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Pocket Money के बारे ने बताया है। तो आशा करते है आपको आज की यह पोस्ट पढ़कर समझ आ गया होगा कि पॉकेट मनी ऐप का उपयोग कैसे करते है और इसे डाउनलोड अथवा इसमें अकाउंट कैसे बनाते है।
तो आपको यह जानकारी Pocket Money App Se Paise Kaise Kamaye कैसे लगी अगर पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तो और फैमिली वालो के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर जरूर करें साथ ही पैसे कमाने वाली अन्य ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग की अन्य पैसे कैसे कमाए हिंदी में आदि पोस्ट को पढ़ सकते है।