दोस्तो आज के इस लेख Daily Paise Kaise kamaye में हम आपको बताएंगे की कैसे आप रोज़ ऑनलाइन या ऑफलाइन पैसे कैसे कमा सकते है।
जैसा की मित्रो आपको पता है की आज की इस कंपीटेशन वाली दुनिया में यदि आपको पैसे कमाने है तो आपको बहुत सारे काम करने होते है, इसलिए दोस्तो आज हम आपके लिए ऐसे तरीके लेके आए है।
जिन्हे करके आप डेली के डेली पैसे earn कर सकते है तो दोस्तो चलिए अब हम आपको डेली पैसा कमाने वाले Apps और तरीकों को step by step बताते है।

Table of Contents
रोज़ डेली पैसे कैसे कमाए (500 से 1000 रूपये)
1. सीजनल बिजनेस करके
जैसा की दोस्तो आपको पता है, अभी just मकरसंक्रांति का त्योहार गया है।
तब दोस्तो आप लोगो ने देखा होगा की कैसे लोगो ने अपने घर के अंदर या किसी की शॉप रेंट पर लेकर पतंग का बिजनेस किया था।
दोस्तो जहा तक मुझे पता की आपको सीजनल बिजनेस करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए जिससे की आप एक दिन में ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
अब हम आपको स्टेप by स्टेप समझाते है की कैसे आप सीजनल बिजनेस करके रोज़ पैसे कैसे कमा सकते है।
- दोस्तो आपको सबसे पहले इसमें पैसे इन्वेस्ट करने होते है, इसलिए आपको सीजनल बिजनेस करने के लिए आपके पास थोड़ा सा Fund होना चाहिए
- उसके बाद आपको एक शॉप जो आपके बिजनेस का ऑफिस रहेगा, उसे सही जगह सिलेक्ट करना होगा, जिससे की आपकी सीजनल शॉप अच्छे से चल सके।
- उसके बाद आपको सीजनल बिजनेस में जिस प्रोडक्ट का सीजन चल रहा है उसकी Quantity को अपनी शॉप में फुल कर देना है
उदाहरण के तौर पर दिवाली में पटाखे की शॉप, मकरसंक्रांति पर पतंगों की शॉप, होली में कलर्स की शॉप इत्यादि।
- उसके बाद आपको आपके शॉप को सोशल मीडिया पर लाए, जिससे की आपके शॉप की मार्केटिंग हो सके ओर सबको पता चले की आप सीजनल शॉप ओपन कर रहे है,
आप मार्केटिंग बढ़ाने के लिए पेंपलेट या पोस्टर्स का भी use कर सकते है।
- उसके बाद आपको सिर्फ मेहनत पर ध्यान देना है, बस इतना करते ही आप रोज़ के पैसे कमाना चूरू कर देंगे।
2. Youtube पर चैनल बनाकर
तो दोस्तो आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए कुछ स्टेप को फॉलो करना होता है, जिससे की आप आसानी से यूट्यूब पर रोज़ के पैसे कमा सकते हो।
मित्रो अब हम आपको ले चलते है, उन महत्वपूर्ण स्टेप की तरफ जिन्हे करके आप आसानी से पैसे कमा सकते है–
- सबसे पहले आपको दोस्तो यूट्यूब पर अकाउंट बनाना होगा।
- उसके बाद आपको आपको अकाउंट बनाते वक्त आपको उसमे आपको एक कंटेंट के बारे में जिक्र करना होगा जिसके रिलेटेड आपको कुछ जानकारी हो,
उदाहरण के तौर पर अगर आप फोटोग्राफी की एडिटिंग में उस्ताद है तो आपको उसमे फोटोग्राफी एडिटिंग को लिख लेना है।
- उसे बाद आपको उस कंटेंट से रिलेटेड आपको कुछ फोटोज और विडियोज पोस्ट करने होते है, इसलिए क्योंकि आपको अपने अकाउंट पर ट्रैफिक लाना होता है, और आपको अपने सब्सक्राइब बढाने होते है।
- उसके बाद जब आपके अकाउंट पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है, और अगर आपके सब्क्राइबर भी अच्छे होते है, तो आपको उसके बाद यूट्यूब से पेमेंट मिलना शुरू हो जाता है।
- उसके बाद आप यूट्यूब पर रोज़ वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते है।
तो दोस्तो आप ऊपर दिए स्टेप को one by one फॉलो करके यूट्यूब से रोज़ पैसे आराम से कमा सकते है।
3. Game खेलकर
दोस्तो इस भाग में हम आपको ऐसे कुछ पैसा कमाने वाला गेम के बारे में बताएंगे जिससे की आप रोज़ पैसे कमा सकते है।
तो दोस्तो बिना टाइम वेस्ट किए आपको उन गेम के बारे में बताते है, जिसको आप रोज़ खेल कर कमाई कर सकते है।
4. MPL App के द्वारा
तो दोस्तो अब हम आपको बताते की कैसे आप MPL Game खेल कर रोज़ पैसे कैसे कमा सकते है।
MPL एक ऐसी एप्लीकेशन है, जिसमें आपको बहुत सारी Game खेलने को मिल जाहेगी और उन Game को खेल कर आप रोज़ पैसे कमा सकते है।
लेकिन MPL App में Game खेलने के लिए आपको थोड़े बोहत पैसे निवेश करने होते है।
MPL Game में क्रिकेट टीम बनाकर भी रोज़ पैसे कमा सकते है, जब आपकी टीम मैच में जीत जाती है तो आपको एक अच्छी रैंक मिलती है फिर आपको उसका return भी अच्छा मिलता है।
MPL ऐप से रोज़ पैसे कमाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना है–
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से MPL Game को इंस्टॉल कर लेना है।
- उसके बाद दोस्तो आपको MPL ऐप पर अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा।
- MPL App में आपको किसी एक Game में पार्टिसिपेट करना है जैसे :- क्रिकेट गेम
- उसके बाद आपको क्रिकेट के खिलाड़ियों का चयन करना है।
- उसके बाद आपको अपनी एक टीम क्रिएट करनी है।
- आपको जिस पैसे के राउंड पर टीम लगानी है उसके ऊपर क्लिक करे।
- उसके बाद आपको Confirm पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको मैच के होने का वेट करना है।
- उसके बाद आपको देखना है की आपकी रैंक क्या आ रही है।
- उसके बाद आपकी रैंक के अनुसार आपको पैसे दिए जाते है।
अगर आपकी इस मैच में रैंक अच्छी आती है तो आपको काफी अच्छा पैसा भी मिलता है तो मित्रो इस प्रकार से आप गेम खेल कर रोज़ पैसे कमा सकते है।
5. DREAM 11 APP से
मित्रो अब हम आपको बताते है कैसे आप DREAM 11 APP से रोज़ पैसे कमा सकते है।
तो दोस्तो जहा तक मुझे पता है की आप सब लोग Dream 11 App के बारे में अच्छे से जानते होंगे की ये ऐप भी MPL Game की तरह ही होती है, क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को सिलेक्ट करके टीम पर पैसे लगाने पर आपको रोज़ पैसे मिलता है।
Dream 11 में आप IPL, Series Match, T20 आदि जैसे मैच में Daily Match में टीम बना कर रोज़ क्रिकेट पैसे कमा सकते है।
6. Freelancing करके
आज के समय में ज्यादातर लोग घर बैठे Freelancing के द्वारा रोज़ पैसे कमा रहे है, इसलिए अगर आपके पास कोई skill है या फिर आपको कोई काम करना आता है तो आप दुसरो के लिए work करके रोज़ पैसे कमा सकते है।
freelancing एक अच्छा काम हो सकता है क्योंकि इसमें आपको रोज़ के काम के हिसाब से पेमंट मिलता है जिससे आप रोज़ पैसे कमा सकते हो।
Freelancing एक तरीके का प्लेटफार्म होता है, जिस पर आपको बहुत सारी जॉब करने की अपॉर्चुनिटी मिलती है, जिससे आप रोज़ के पैसे कमा सकते हो।
तो दोस्तो अगर हम बात करे की फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए तो आपको इसमें बहुत सारे काम मिल जायेंगे, जैसे की – ग्राफिक डिजाइन, कंटेंट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग, फोटोज एडिटिंग, इत्यादि।
अगर आपको नहीं पता की Freelancing से रोज़ पैसे कैसे कमाते है तो आप निम्नलिखित मुख्य बिन्दुओ को पढ़ कर इसके बारे में जान सकते है।
- सबसे पहले आपको फ्रीलांसिंग करने के लिए आपमें कम से कम एक skill तो होनी ही चाहिए।
- उसके बाद आपको उस स्किल का use करने के लिए किसी भी सोशल मीडिया पर आपको उस स्किल का प्रदर्शन करना होगा।
- आपको फ्रीलांसिंग काम देने वाले client को ढूंढना होगा जो आपकी skill से अपने रोज़ के काम को आप से करवा कर आपको रोज़ पैसे देता है।
- Client मिलने के बाद आपको उससे अपने स्किल के बारे में बताना है, और उसको आपके स्किल के द्वारा बनाए गए फॉर्मेट के सैंपल उसको सेंड करने है।
- अगर उस Client को आपके Sample पसंद आते है, तो वो आपको कुछ काम प्रोवाइड कराएगा।
- उसके बाद आपको स्किल के दम पर अच्छे खासे पैसे कमाने का मौका मिल जाता है।
अगर आप जल्दी से जल्दी या रोज़ पैसे कमाना चाहते hai तो Freelancing आपके लिए सही हो सकता है क्योंकि आपको इसमें पहले दिन से है पैसे मिलने start होते है यानि की कोई भी client एक दिन के काम का पैसा उसी दिन Pay कर देता है इसलिए Freelancing से आप रोज़ के पैसे कमा सकते है।
7. डिजिटल मार्केटिंग करके
दोस्तो इस भाग में हम आपको बताएंगे की Digital Marketing से रोज़ पैसे कैसे कमाए।
किसी भी कंपनी या शॉप को अपने कस्टमर बढ़ाने के लिए मार्केटिंग करनी पड़ती है लेकिन आज की Digital दुनिया में मार्केटिंग भी Digital की कोई सिफ्ट हो रही है इसलिए अगर आपको Digital मार्केटिंग के बारे में थोड़ी बहुत भी जानकारी है तो आप डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा रोज़ पैसे कमा सकते है।
किसी भी प्रोडक्ट या service को ऑनलाइन sell करना और अपने कस्टमर को बढ़ाना डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है।
तो चलिए दोस्तो अब हम आपको बताते है, कैसे आप डिजिटल मार्केटिंग से रोज़ के पैसे कैसे कमा सकते है।
- डिजिटल मार्केटिंग के लिए आपको सबसे पहले किसी डिजिटल organization से जुड़ना होगा।
- उसके बाद आपको डिजिटल मार्केटिंग के आर्गेनाइजेशन के प्रोडक्ट को सेल करना होता है।
- डिजिटल मार्केटिंग में सबसे महत्वपूर्ण बात ये की आपके पास Communication Skill होनी चलिए जिससे की आप किसी भी कस्टमर को प्रोडक्ट को खरीदने के लिए मना सके।
- उसके बाद इस आर्गेनाइजेशन के प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करने के बाद आपको उसका कमीशन मिलता है, जिससे आप रोज़ पैसे कमा सकते है।
8. Share Market से
दोस्तो अब हम आपको बताते है कैसे आप शेयर मार्केट से Daily Paise kaise kamaye
तो चलिए दोस्तो आपको बताते की कैसे आप शेयर मार्केट से डेली पैसे कमा सकते है, जानिए स्टेप by स्टेप–
- दोस्तो सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से एक शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने की ऐप डाउनलोड करनी है जैसे –Groww, Angelone, Upstock आदि।
- किसी एक App पर अपने ब्रोकर से Demat Account ओपन करवाना होता hai जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन और KYC करनी पडती है l।
- Demat Account बनाने के बाद आपको शेयर मार्केट के बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए, ताकी आपको Share Market में नुकसान कम हो सके।
- उसके बाद आपको शेयर मार्केट की App में आपको intraday करके एक सिस्टम होता है, उसमे आपको इन्वेस्ट करना चाहिए जिससे आप Daily Paise कमा सकते है।
- उसके बाद आपको होल्डिंग मे शेयर खरीदने चाहिए जिन्हे देखकर आपको लगता है की आज शाम तक वो शेयर आपको फायदा दे सकता है।
- उसके बाद आपको उस शेयर के price को बढ़ने की प्रतीक्षा करनी है।
- उसके बाद आपको दिन के अंत में आपको वो शेयर बेच देने है।
- तो दोस्तो ऐसा करके आप आसानी से डेली शेयर मार्केट से पैसे कमा सकते हो।
9. Mobile App से
दोस्तो अब मै आपको बताहुगा की ऐसी कौनसी Mobile App है जिसकी मदद से आप Daily Paise kama सकते है।
वैसे तो play store पर बहुत सारी ऐसी app है जिसमें आप रोज़ पैसे कमा सकते है लेकिन इस भाग हम आपको तीन ऐसी app के बारे मे बताहेंगे जिससे आप वास्तव मे रोज़ पैसे कमा सकते है।
Play Store पर उपस्थिति पॉपुलर मोबाइल App जैसे – Sweatcoin, Gromo, Onecode एप्लीकेशन से आप रोज़ मोबाइल से पैसे कमा सकते है।
10. Sweatcoin से
तो दोस्तो अब हम आपको ऐसी ऐप के बारे में बताएंगे जिससे आप आसानी से रोज़ पैसे कमा सकते है।
Sweatcoin App की सबसे मजेदार बात यह है की इसमें आपको Daily चलने के रोज़ पैसे मिलते है यानी की ये app फिजिकल एक्टिविटी पर आधारित है जिसमें आप अपनी Daily की Activities के साथ रोज़ पैसे कमा सकते है।
तो दोस्तों Sweatcoin से रोज़ पैसे कमाने के लिए निम्नलिखित पैसे कमाने की step को पढ़ कर इस एप्लीकेशन के बारे में जान सकते है।
- सबसे पहले आपको Play Store से Sweatcoin App को इंस्टॉल करना है।
- उसके बाद आपको उस ऐप पर अपने gmail id का use करके अकाउंट Create करना है।
- उसके बाद आपको आपको Sweatcoin ऐप का sweat wallet वाला App को भी डाउनलोड करना होगा।
- फिर आपको Sweatcoin में Physical Activities को on करना है जिससे आपको उसके हिसाब से रोज़ पैसे मिलते है।
- जब आप Daily चलते है तो आपको इस App में token मिलते है जिसको आप Sweatcoin में ट्रांसफर करके उसका पैसा बना सकते है।
तो दोस्तों कुछ इस तरीके से आप Sweatcoin से Daily चलकर रोज़ पैसे कमा सकते है।
11. Gromo App से
Gromo App पर आप फाइनसियल सर्विस और प्रोडक्ट को sell करके Daily के पैसे कमा सकते है।
Gromo App की मदद से आप अपने किसी मित्रो को प्रोडक्ट sell करते है तो आपको उसके बदले मे कमीशन मिलता है, जिसको आप अपने Bank में transfer करके रोज़ पैसे कमा सकते है।
इस App में आपको शुरुआत में 250/- बोनस के मिलते है और अगर आप अपनी Refer link के द्वारा किसी दुसरो को Gromo App डाउनलोड करवाते है तो आपको Per Referral पर 250 रुपये मिलते है।
12. Onecode App से
Onecode App की की मदद से भी आप रोज़ के पैसे कमा सकते है जिसके लिए आपको इस App पर कुछ काम करना पड़ता है।
Onecode App पर भी आपको Gromo की तरह पैसे कमाने के कुछ मिलते जुलते तरीके मिलेंगे जैसे – Financial Product, Credit card issue, Refer & Earn.
रोज़ पैसे कमाने के लिए आप Onecode App पर दुसरो को क्रेडिट कार्ड बेच कर या Bank अकाउंट ओपन करवा सकते है।
Onecode App में भी आपको Refer & Earn करके रोज़ पैसे कमाने का मौका मिलता है।
13. रूम किराये पर देकर
अगर आपका घर बढ़ा है और किसी शहर में है जहाँ पर दूसरे शहर से लोग अधिक रहते है तो आप ऐसी जगह पर अपने रूम को किराये पर देकर Daily पैसे कमा सकते है।
दोस्तों वर्तमान कितने ही बच्चे अपने घर से दूर रहकर Study करने के लिए बाहर की कॉलेज में पढ़ने आते है, तो दोस्तो उनके रहने के लिए उन्हें एक रूम की आवश्यकता जरूर होती है।
तो दोस्तो आप पास अच्छा खासा पैसा है तो आपको एक बिल्डिंग बनानी चाहिए जिसमे सिर्फ और सिर्फ कमरे ही हो, जिन्हे आप भाड़े पर चढ़ा सके, और उसे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है वो भी हर महीने अर्थात एक महीने की इनकम आपको फ्री में बैठे बैठे मिल जाती है, यानि की आप रूम किराये पर दे कर रोज़ पैसे कमा सकते है।
दोस्तो आज की डेट में आपके पास यदि पैसा है तो आपको सही जगह invest करने के लिए आपके पास सबसे अच्छा तरीका Room बनाने का हो सकता है जिससे आपको सिर्फ उसमे एक बार इन्वेस्ट करना रहता है, और आपको उसके बाद हर महीने पैसे कमाए जाते है।
FAQs:
रोज़ ज्यादा पैसे कैसे कमाए?
रोज़ ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको कुछ काम करना पड़ेगा जिसमें आपको Daily अच्छा return या profit मिल सके।
एक दिन मे लाखो रुपये कैसे कमाए?
अगर दिन में लाखो रूपये कमाने के लिए आपको बिज़नेस करना होगा जिसमें आपको अच्छा प्रॉफिट मिलता है अगर आप अपने बिज़नेस में अच्छे से इन्वेस्टमेंट करेंगे तो आप एक दिन में लाखो से भी ज्यादा पैसे कमा सकते है।
Online रोज़ पैसे कैसे कमाए?
आज के समय में Online काम करना आसान होगया है इसलिए आप Online काम या Freelancing के द्वारा रोज़ अच्छे पैसे कमा सकते है।
यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
निष्कर्ष – रोज़ ₹500 से ₹1000 कैसे कमाए | Daily Paise Kaise Kamaye
दोस्तों आज के इस लेख में हमने जाना की Roj Paise Kaise kamaye और मोबाइल में काम करके Daily अच्छी income कैसे करें इसके बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की है।
मित्रो हम आशा करते है की आपको आज की लेख Daily Paise Kaise Kamaye उपयोगी रही होंगी और इस लेख को अंतिम तक पढ़ने के बाद में कोई संदेह नहीं रहा होगा।