अगर आप कुछ पैसे कमाने वाले ऐप्स के बारे में सर्च कर रहे है तो यह पोस्ट RozDhan App Se Paise Kaise Kamaye आपके लिए बेस्ट है इसीलिए आज हम आपको RozDhan Application के बारे में बताने वाले हैं जो कि हंड्रेड परसेंट Authentic है जिससे आप Real Money कमा सकते है
आजकल बहुत सारे ऐसे Online Application है जिनकी सहायता से आप घर बैठे अच्छे खासे पैसे मोबाइल से कमा सकते हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि अधिकतर लोगों को इन Application के बारे में पता नहीं लगता कि कौन से Application fraud है और कौन सी भरोसा करने लायक है।
आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं कि RozDhan App क्या है, रोजधन ऐप से पैसे कैसे कमाए, RozDhan App से पैसे कमाने के तरीके साथ ही साथ हम आपको बताएंगे कैसे आप Roz Dhan Application को डाउनलोड करके इसमें फ्री में अपना Account बना सकते हैं।

आप इस App के द्वारा अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। जो हम आपको आगे इस लेख में बताने वाले हैं। तो चलिए अब समय के महत्व को ध्यान में रखते हुए शुरू करते हैं इस Rozdhan ऐप से पैसे कमाने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
Table of Contents
RozDhan App क्या है?
RozDhan ऑनलाइन पैसा कमाने का एक बेहतरीन एप्लीकेशन है जिसको 5 अगस्त 2018 को प्ले स्टोर पर लांच किया गया था। साथ ही आपको बता दे अभी तक RozDhan Application के गूगल प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके है।
इस Application में आपको Trending Article वीडियो और गेम देखने को मिलते हैं और साथ ही इसमें बहुत सारे ऐसे Task होते हैं जिनको पूरा करने पर आपको पैसे मिलते हैं।
RozDhan App में जब भी आप Task पूरा करते हैं, तो वह शुरुआत में कोई न होते हैं जो कि 12:00 बजे के बाद पैसे में convert हो जाते हैं इस Application में Signup करते ही आपको ₹50 का joining bonus मिलता है।
आपको बता दें RozDhan App अभी 7 भारतीय भाषाओं में मौजूद है आप अपने हिसाब से कोई भी भाषा का चयन कर सकते हैं इस App के द्वारा बहुत सारे लोग हर दिन ₹500 या उससे ज्यादा भी कमा रहे हैं।
सबसे अच्छी बात तो यह है कि आप इस ऐप के द्वारा आप जो भी कमाई करते हो। उनको आप आसानी से अपने Paytm Wallet में Transfer कर सकते है। RozDhan Application को डाउनलोड करना भी बहुत आसान है तो चलिए जान लेते हैं कि कैसे RozDhan App डाउनलोड होता है।
Rozdhan App Download कैसे करे
RozDhan App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान काम है। इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल का App Store या Google Play Store को ओपन करना होगा। आप वही RozDhan App को डाउनलोड कर पाएंगे।
इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है और अब उसमें RozDhan लिखकर सर्च कर दीजिए। इसके बाद आपको यह ऐप पहले नंबर पर ही दिखाई दे जाएगा तो अब उस पर क्लिक करके बहुत ही आसानी से वहां से डाउनलोड कर सकते है।
Rozdhan App Account कैसे बनाए
RozDhan App पर Account बनाना बेहद ही आसान है। इसके लिए हम आपको नीचे कुछ स्टेप बता रहे हैं अगर आप उनको फॉलो करते रहेंगे तो आप RozDhan App पर सफलतापूर्वक अपना Account बना लेंगे।
Step1) RozDhan App को डाउनलोड करके आपको इस को ओपन करना होगा ओपन करने के बाद आपको इसमें भाषा चुनने के लिए कहा जाएगा। आपको जो भी भाषा अच्छी लगे उसको सिलेक्ट कर ले और उसके बाद आपको एक Get The Money का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step2) इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर facebook Account, google Account से साइन अप करने के लिए कहा जाएगा। अगर आप आसानी से साइन अप करना चाहते हैं, तो आप Mobile Number से ही इस app में साइन अप करें।
Step3) जैसे ही आप मोबाइल नंबर दर्ज करके proced करते हैं तो आपके मोबाइल नंबर पर फिर एक वन टाइम पासवर्ड यानी कि ओटीपी आएगा। उस Otp को सत्यापन करके आपको RozDhan app में सक्सेसफुली Login कर सकते हैं।
इस तरह से आप RozDhan App में साइन अप कर लेते हो तब साइन अप करते ही आपको ₹25 मिलते हैं। अगर आप अपने किसी दोस्त का Invitation Code डालते हैं और फिर साइन अप करते हैं, तो आपको ₹30 और extra मिलते हैं। मतलब कि साइन अप करते ही आप इस App के द्वारा ₹55 कमा सकते है।
RozDhan App Se Paise Kaise Kamaye
अब तक आपको यह तो समझ आ गया होगा कि RozDhan App के सहायता से हर दिन पैसे कमाए जा सकते हैं। अब हम आपको RozDhan App से पैसे कमाने के अलग अलग तरीके के बारे में बताने वाले हैं। जिनकी सहायता से आप दिन में ₹500 तक बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं तो चलिए हम जान लेते हैं कि मैं कौन-कौन से तरीके हैं-
1. Rozdhan App Signup करके पैसे कमाए
यहां पर हमने आपको पहले भी बताया था कि सबसे पहले तो आप RozDhan Application में साइन अप करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। दरअसल RozDhan App में साइन अप करने के बाद ही आपको तुरंत ₹25 रुपए साइन अप बोनस के रूप में मिलते हैं जिनका उपयोग आप कही भी कर सकते है।
इसके अलावा अगर आप अपने किसी दोस्त की डाउनलोड लिंक से डाउनलोड करते है या उसके Invite Code को डालते हैं तो आपको 25 से 30 रूपए और मिलते हैं। तो जब भी आप इस ऐप को डाउनलोड करें तो सबसे पहले इसमें इनवाइट कोड जरूर डाले जिससे आपको हाल ही में कमाई होना शुरू हो जाएगी।
तो इस तरह से आप RozDhan Application में साइन अप करके भी पैसे कमा सकते हैं यह Roz Dhan App से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और पहला आसान तरीका है। Rozdhan ऐप से पैसे कमाना बहुत ही आसान है जैसा कि आप आगे भी जाएंगे।
2. Rozdhan App को रेफर करके पैसे कमाए
RozDhan App से पैसे कमाने का अगला तरीका कुछ इस तरह है। दरअसल इस तरीके में आप अपने किसी भी दोस्त या रिश्तेदार को ऐप की लिंक शेयर करके भी पैसे कमा सकते है। तो इसके लिए सबसे पहले आपको Rohdhan ऐप को ओपन करके Invite Program को ओपन कर लेना है।
RozDhan App के Invite Program में जाने के बाद आपको इसमें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Invite Link Share करना है। इसके बाद जितने भी लोग आपको लिंक के द्वारा इस ऐप को डाउनलोड करेंगे तो आपकी प्रति रेफर के हिसाब से पैसे दिए जाएंगे।
इस ऐप से Refer And Earn के द्वारा आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है। इसमें आप जितने भी लोग को जोड़ते जाएंगे आपकी उतनी ही कमाई होंगी। तो इस तरह से आप RozDhan App से अपने दोस्तों को Invite करके भी काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
3. Video Ad देखकर RozDhan से पैसे कमाए
अपने दोस्तों को Invite करके और RozDhan app में साइन अप करके तो पैसे कमा ही सकते हैं लेकिन इसके अलावा वीडियो देखकर भी RozDhan App में काफी अच्छी कमाई होती है। जी हां आपको इस App के अंदर Watch Video Ad का भी एक विकल्प मिलता है। जहां पर आप को ऐड पर क्लिक करके एंड देखनी होती है।
हर एक Ad देखने पर आपको 5 Coins मिलते हैं आप दिन भर में 10 एड देखकर 50 Coins इकट्ठे कर सकते हैं। आपको बताना चाहेंगे कि यह RozDhan Application में ऐड देखने की कोई भी लिमिट नहीं है। आप इस Application के अंदर कितनी भी Ads देखकर कितने भी पैसे कमा सकते हैं यहां पर आप अनलिमिटेड कमाई भी कर सकते है।
4. RozDhan App मे Task Complete करके पैसे कमाए
RozDhan App में बहुत सारे अलग अलग Task भी होते हैं जिनको कंप्लीट करके आप इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इन Task में से कुछ इस तरह है जो काफी सरल होते हैं।
- Play Quiz And Earn Coin
- Install App And Earn money
- App Register Earn 1100 Coin
यही नहीं RozDhan Application में Instant Cash Task का भी विकल्प होता हैं जहां पर आपको तुरंत पैसे मिल जाते हैं यहां पर भी आपको सिर्फ कुछ Application इंस्टॉल करनी होती है जैसे ही आप उन Application को इंस्टॉल करते हैं तो तुरंत आपके Wallet में पैसे आ जाते हैं।
हर Application को इंस्टॉल करने पर आपको ₹1 से ₹10 तक मिल जाते हैं जो कि हर एक टास्क के ऊपर निर्भर करता है। इसमें आप अनलिटमाइटेड टास्क को कंप्लीट करके पैसे कमा सकते है। जिन्हे बाद में आप अपने Paytm Wallet में भी Transfer कर सकते हैं।
5. Article शेयर करके RozDhan App से पैसे कमाए
आपको बता दें कि RozDhan Application में आपको बहुत सारे अलग अलग कैटेगरी जैसे Health, Life Style, Technology आदि के Article देखने को मिल जाएंगे जिन्हें आप पढ़कर अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते हैं। आपको RozDhan App में Article शेयर करने के भी Coins मिलते हैं।
Article को पढ़ने पर आपका नॉलेज भी मिलेगी और साथ ही इसमें आपको पैसे कमाने का मौका भी मिलता है। आप जब भी इसके न्यूज सेक्शन में जाएंगे तो आपको एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स इत्यादि की न्यूज़ मिलेगी जिनको आप सोशल मीडिया पर शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।
तो जब भी आप इसमें आर्टिकल को शेयर करेंगे तो आपको बहुत सारे Coin प्राप्त होंगे जो कि रात 12 बजे के बाद रुपए में बदल जाते है। इसमें आपको 250 Coin पर 1 रूपए मिल जाता है। तो इस तरीके से आप Article Share करके रोजधन ऐप से पैसे कमा सकते है। यह भी RozDhan App से पैसे कमाने का आसान तरीका है।
6. RozDhan App पर Game खेलकर कैसे कमाए
RozDhan App पर आप गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं गेम खेलने से आपका मनोरंजन भी होता है।
साथ ही साथ इसमें आप पैसे भी जीत सकते हैं।
आपको बता दे की Rozdhan ऐप में आपको Online Games देखने और खेलने को मिल जाते हैं जिन्हें खेलकर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
इसमें आपको 15 से अधिक प्रकार के Online Games मिल जाएंगे तो आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी गेम खेल सकते है। अगर आप गेम खेलने में अच्छे हैं तो आपको RozDhan Application से पैसे कमाने के इस तरीको का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
तो यह थे RozDhan App से पैसे कमाने के सभी तरीके अब हम यह जान लेते हैं कि RozDhan app से आप पैसों को कैसे अपने Account में Transfer कर सकते हैं।
RozDhan App से पैसे कैसे निकाले?
RozDhan App से कमाए हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में निकालना बेहद आसान है। बस इसके लिए आपके पास Paytm Account होना चाहिए। अगर आपके पास Paytm Account नहीं है तो आप पहले अपना एक पेटीएम Account बना ले।
उसके बाद नीचे दी गई सभी प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें। तो चलिए अब आपको बताते हैं कैसे आप RozDhan Application से अपने Paytm में Account में पैसे Transfer कर सकते हैं क्योकि यह पेटीएम में पैसे कमाने वाला App है
- सबसे पहले आप अपने प्रोफाइल वाले विकल्प पर जाएं और वहां से My Balance के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- My Balance के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Withdraw का ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर आपको क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा उसमें आपको Paytm Account सिलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपको अपना नाम और Paytm नंबर डालकर कंफर्म कर देना है यहां पर आप दोनों ऑप्शन में अपना रजिस्टर Paytm नंबर ही डालें।
- जैसे ही आपकी डिटेल कंफर्म हो जाएगी आपके Paytm Account में पैसे आ जाएंगे।
- इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि जब तक RozDhan Wallet में ₹300 नहीं होते तब तक आप उनको Paytm Account में नहीं निकाल सकते।
- इसके अलावा Paytm Account में पैसे आने में 5 से 10 दिन का टाइम भी लग सकता है।
यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
- WazirX से बिटकॉइन कैसे खरीदें और बेचें
- PNB Ka Passbook Kaise Dekhe
- व्लॉगर का मतलब क्या है (Vlogger Meaning in Hindi)
निष्कर्ष – रोजधन ऐप से पैसे कैसे कमाए
आज की इस पोस्ट में हमने आपको RozDhan App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी दी है। साथ ही आपने जाना कि रोजधन ऐप क्या है, Downlaod कैसे करते है और अकाउंट कैसे बनाते है। आशा करते है आपको इसमें RozDhan ऐप से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी।
अगर आपको आज की पैसे कमाने वाली यह पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। साथ ही किसी पैसे कमाने वाले अन्य ऐप के बारे में जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को पढ़ सकते है।