स्पॉन्सरशिप से पैसे कैसे कमाए – आसान तरीके

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको Sponsorship Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी देंगे अगर आप भी Sponsorship के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट में हम Sponsorship क्या है और इससे अर्निंग की पूरी जानकारी विस्तार से देंगे।

वर्तमान समय में बहुत सारे लोग इंटरनेट की सहायता से ऑनलाइन अर्निंग कर रहे है, तब तो आपको ये भी पता होगा की ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, उन्ही में से एक सबसे बाढिया तरीका स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाना।

अगर अब आपके मन में भी ये सवाल आ रहा है की Sponsorship क्या होती है? और स्पॉन्सरशिप से पैसे कैसे कमाए जाते है, तो दोस्तो आप बेफिक्र रहे, आपके इन सवालों के जवाब आपको इस लेख को पढ़ने के बाद मिल जाएंगे।

स्पॉन्सरशिप क्या होता है?

Sponsorship का मतलब होता है, किसी भी कंपनी से पैसे लेकर उसके प्रोडक्ट को प्रमोट करना आपको इस प्रोडक्ट का प्रमोशन आपको अपने किसी भी सोशल मीडिया, यूट्यूब चैनल, ब्लॉगिंग/वेबसाइट के जरिए करना होता है और कंपनी आपको उसके बदले में पैसे देती है।

उदाहरण के तौर पर – माना की आप एक अच्छे यूट्यूब है, और आपके यूट्यूब पर अच्छी खासी audience है, तो आपके अच्छे खासे सब्सक्राइबर भी है, तो कोई भी कंपनी आपको अपनी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोशन करने के लिए देती है, और जब आप उसका प्रमोशन अपने चैनल पर करते हो, तो वो कंपनी आपको उसके पैसे देती है, उसे ही स्पॉन्सरशिप कहते है।

मित्रो जैसा की आपने देखा होगा की यूट्यूब पर कोई वीडियो चलता है, और उस वीडियो पर लिखा आता है this video is sponsored by”company name” इस प्रकार से किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट किया जाता है।

साथ ही दोस्तो आपको बता दे की सबसे ज्यादा स्पॉन्सरशिप का फायदा न्यूज वाले और न्यूज पेपर वाले उठाते है, क्योंकि उनके पास सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर होते है, और बाकी ज्यादा उनके पास ही ट्रैफिक होता है।

स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाने लिए क्या – क्या चाहिए

दोस्तो आपकों स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाने के लिए कुछ शर्ते है, जिनका आपको जानना बहुत जरूरी है, क्योंकि इन्ही शर्तो के आधार आप स्पॉन्सरशिप से डेली पैसे कमा सकते हो।

तो चलिए दोस्तो आपको स्पॉन्सरशिप की शर्तो के बारे में Step by Step बताते है–

  • स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाने के लिए आपका सबसे पहले किसी भी ऑनलाइन ऑपरेटिंग ऐप पर अकाउंट होना चाहिए, जैसे की –इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब इत्यादि।
  • उसके बाद आपके उन सभी पर अच्छे खासे फॉलोअर, और अच्छा ट्रैफिक होना चाहिए।
  • स्पॉन्सरशिप करने बाद आपको अपने फॉलोअर के साथ भी अच्छा संबंध बनाए रखना है।

Sponsorship Se Paise Kaise Kamaye

वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, पर उन में सबसे अच्छा और सस्ता तरीका स्पॉन्सरशिप है, जिससे की आप Sponsorship से महीने के लाखो रुपए तक कमा सकते हो।

जैसा की दोस्तो हमने आपको स्पॉन्सरशिप की शर्तो के बारे में बताया की आपके इंटरनेट ऑपरेटिंग एप्लीकेशन पर अच्छे फॉलोअर होंगे, तभी ही कोई भी कंपनी आपको उसके प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए देती है।

दोस्तो आप सामान्यतः स्पॉन्सरशिप के तीन तरीकों से पैसे कमा सकते है–

  1. सोशल मीडिया साइट, जैसे–इंस्टाग्राम, फेसबुक, लिंकड़न, ट्विटर, Koo App इत्यादि
  2. यूट्यूब चैनल से
  3. ब्लॉगिंग/वेबसाइट से

दोस्तो जैसा की आपको पता है की सोशल मीडिया में इंस्टाग्राम, फेसबुक, लिंकडन और ट्विटर पर यदि आपके अच्छे खासे फॉलोअर है तो आप इन एप्लीकेशन से स्पॉन्सरशिप के जरिए आप आराम से मोबाइल के जरिए महीने के लाखो रूपए आसानी से कमा सकते हो।

तो चलिए दोस्तो अब हम आपको बताते की कैसे आप इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर स्पॉन्सरशिप के जरिए पैसे कैसे कमा सकते हो।

1. Facebook के द्वारा

दोस्तो फेसबुक से स्पॉन्सरशिप से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, उसके बाद ही आप फेसबुक से स्पॉन्सरशिप करके पैसे कमा सकते हो।

  • आपके फेसबुक पर अच्छे–खासे फॉलोअर होने चाहिए।
  • फेसबुक पर आपका फॉलोअर के साथ अच्छा संबंध होना चाहिए, ताकि आपके हर पोस्ट पर व्यूज  और लाइक्स ज्यादा से ज्यादा आए।
  • फेसबुक पर आपके हर न्यू पोस्ट पर अच्छा खासा ट्रैफिक आना चाहिए।
  • फेसबुक पर आपको कोई भी अशलीलता भरा हुआ कंटेंट नहीं डालना है।

ऊपर दी गई निम्नलिखित शर्तो अनुसरण करके आप फेसबुक में स्पॉन्सरशिप से पैसे कमा सकते हो।

दोस्तो आपको इन शर्तो को ध्यान तो रखना है उसके बाद आपको फेसबुक पर अपने अकाउंट में स्पॉन्सरशिप यहां अवेलेबल है, ये भी लिखना होगा, जिससे की आपको कंपनियो के मैसेज स्पॉन्सरशिप के लिए आयेंगे।

अगर दोस्तो आप सोचते हो की इसे आप कितने पैसे कमा सकते हो, तो इसका जवाब है– पैसों का निर्धारण आपके फॉलवर और आपकी पोस्ट के views पर होता है, की आपको कितने पैसे दिए जायेंगे।

फिर भी दोस्तो आप लगभग बात करे तो आप फेसबुक से स्पॉन्सरशिप के जरिए, यदि आपके फॉलोअर अच्छे है तो आप एक पोस्ट पर ही 50000₹ से ज्यादा भी आसानी से कमा सकते हो।

2. Instagram के द्वारा

वर्तमान समान में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा use होने वाली एप्लीकेशन इंस्टाग्राम ही है अगर आप इंस्टाग्राम use करते हो और यदि आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोअर है, तो आप आराम से इससे स्पॉन्सरशिप के जरिए Instagram से पैसे कमा सकते हो।

  • इंस्टाग्राम पर आपका अकाउंट होना चाहिए,  और उस अकाउंट में आपके अच्छे–खासे फॉलोअर होने चाहिए।
  • इंस्टाग्राम पर आपके हर पोस्ट पर लाइक्स और कमेंट होने चाहिए।
  • आपके अकाउंट पर ट्रैफिक होना चाहिए, जिससे की लोगो को आपके द्वारा बताए गए प्रोडक्ट के बारे ज्यादा से ज्यादा पता चले,  और कंपनी की मार्केटिंग ज्यादा हो।
  • आपके इंस्टाग्राम पर कोई भी अश्लीलता भरा कोई भी वर्ड या पोस्ट नही होना चाहिए।

उप्पर दिए गए प्वाइंट से आप इंस्टाग्राम से स्पॉन्सरशिप से अच्छे–खासे पैसे कमा सकते हो।

दोस्तो इसके अलावा आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपने प्रोफाइल को भी एडिट करना होगा और उसमे आपको professional account को choose करना होगा,  और उसके बाद आपको अपने bio में स्पॉन्सरशिप पोस्ट एक्सपेक्टेड here रखना होगा।

अगर हम बात करे की इंस्टाग्राम से स्पॉन्सरशिप से कितने पैसे कमा सकते है, तो इस सवाल का जवाब ये होगा की आपको आपके फॉलोअर,  और आपके अकाउंट पर ट्रैफिक के आधार पर आपको पेमेंट मिलता है।

3. LinkedIn के द्वारा

दोस्तो आपको linkedIn में स्पॉन्सरशिप से जरिए पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना अकाउंट अच्छे तरीके से सेट करना होगा।

बाद में आपको अपने अकाउंट में “स्पॉन्सरशिप पोस्ट are accepted here” लिखना होगा।

और ये सब करने के बाद यदि आपके अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर, और यदि आपके अकाउंट में ट्रैफिक है,  और यदि आपके अकाउंट पर की गई पोस्ट पर अच्छे–खासे फीडबैक है तो आप आराम से linkedIn से स्पॉन्सरशिप से पैसे कमा सकते हो।

अगर हम बात करे की आप linkedIn में स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाने की तो ये आपको फॉलोअर पर आधारित है, की आप कितने पैसे स्पॉन्सरशिप से कमा सकते हो।

आपके फॉलोअर अच्छे–खासे है तो आप आराम से एक पोस्ट का 1 लाख से ज्यादा चार्ज कर सकते है।

4. Twitter के जरिए

दोस्तो जैसा की आपको पता है, आजकल बहुत बड़ी–बड़ी कंपनी आजकल उनके ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए ट्विटर का ही use करते है।

अगर आप भी ट्विटर use करते है,  और यदि आपके ट्विटर अकाउंट पर अच्छे–खासे फॉलोअर है,  और आपके पोस्ट पर अच्छे–खासे फीडबैक आते है, तो आप भी ट्विटर ऐप में स्पॉन्सरशिप के जरिए आराम से पैसे कमा सकते हो।

अगर दोस्तो हम बात करे ट्विटर से स्पॉन्सरशिप से एक पोस्ट के कितने कमा सकते है, तो दोस्तो इसका जवाब है– यदि ट्विटर पर आपके अच्छे फॉलोअर है, तो आप आराम से एक पोस्ट के लगभग 5 लाख से भी ज्यादा तक चार्ज कर सकते है।

5. Youtube के द्वारा

आजकल यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर आपको सभी प्रकार से वीडियो सॉल्यूशन मिल जाता है, और तो दोस्तो यूट्यूब में शोर्ट्स के आने से इसका प्रचलन पहले के मुकाबले ज्यादा होने लगा है।

यूट्यूब पर आप स्पॉन्सरशिप से आराम से पैसे कमा सकते है, उसके लिए आपका यूट्यूब पर एक चैनल होना चाहिए।

यूट्यूब पर स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाने के लिए आपके यूट्यूब अकाउंट पर अच्छे–खासे फॉलोअर होने चाहिए,  और आपके अकाउंट पर अच्छा–खासा ट्रैफिक होना चाहिए।

यूट्यूब पर स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट का शॉर्ट वीडियो बनाकर उसे आपको अपने अकाउंट पर पोस्ट करना होता है, उसके बाद कंपनी आपको उसका पेमेंट देता है।

दोस्तो अब हम आपको बताते की ऐसी कौनसी–कौनसी है जिस पर आप अपने यूट्यूब में स्पॉन्सरशिप के लिए स्पॉन्सर्स ढूंढ सकते है।

6. Famebit वेबसाइट के द्वारा

दोस्तो अब हम आपको बताते की यूट्यूब पर अपने अकाउंट पर स्पॉन्सरशिप कराने वाले स्पॉन्सर्स ढूढने की पहेली वेबसाइट के बारे में बताते है जिसका नाम है – Famebit 

इस वेबसाइट को use करने के लिए आपको सबसे पहले famebit वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना होगा, और तो दोस्तो इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाना बिल्कुल फ्री है।

उसके बाद आपको famebit अकाउंट को अपने यूट्यूब अकाउंट के साथ कनेक्ट करना होता है।

हालाकि दोस्तो इस वेबसाइट में अकाउंट बनाने के लिए आपके यूट्यूब पर 50000 सब्सक्राइबर का होना बहुत  जरूरी है।

7. Grapevine के जरिए

दोस्तो यदि आपको स्पॉन्सर्स ढूढने के लिए famebit समझ में नही आए तो आप Grapevine वेबसाइट पर जा सकते है।

क्योंकि दोस्तो famebit  और Grapevine दोनो वेबसाइट एक दूसरे की synouns ही है।

इसमें भी दोस्तो आपको अकाउंट बना होता है, और तो अच्छी बात ये की इस वेबसाइट पर भी अकाउंट फ्री में बनता है।

आपको फिर अपने Grapevine अकाउंट को यूट्यूब अकाउंट से कनेक्ट करना होगा।

दोस्तो आपको इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाने से पहले आपके यूट्यूब अकाउंट पर 10000 सब्सक्राइबर तो होने ही चाहिए।

8. Channel pages के द्वारा

दोस्तो Channel pages भी एक ऐसी वेबसाइट है, जिस पर आपको यूट्यूब के लिए स्पॉन्सर्स मिल सकते है।

इसमें भी आपको अकाउंट बनाना होता है, जो की बिलकुल फ्री होता है।

उसके बाद आपको इसको अपने यूट्यूब चैनल के साथ कनेक्ट करना होता है।

दोस्तो इस वेबसाइट पर आपको अकाउंट बनाने के लिए कोई भी सब्सक्राइबर की लिमिट नही है, अर्थात आपके यूट्यूब चैनल पर कितने भी कम फॉलोअर हो, फिर भी आप आराम से इस वेबसाइट पर अकाउंट बना सकते है।

9. Blog या Website के द्वारा

दोस्तो अब हम आपको बताते है कैसे आप ब्लॉगिंग और वेबसाइट की स्पॉन्सरशिप से कैसे पैसे कमा सकते हो।

जैसा की आपको पता है की आप जब भी कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग देखते है, तो जब वो वेबसाइट ओपन होती है,  और उसमे लिखे कंटेंट को पढ़ते हो तो उसके बीच–बीच में आपको आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट की ads देखने को मिलती है, बस यही होता है ब्लॉगिंग से स्पॉन्सरशिप करके पैसे कमाने का तरीका।

ब्लॉगिंग/वेबसाइट स्पॉन्सरशिप के लिए आपको किसी भी एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रजिस्टर करना होगा, उसके बाद आपको वहा पर आपको Paid Post देखने को मिलती है, ऐसा करने के बाद आपको उस पोस्ट के स्पॉन्सर्स को अपने पेज पर स्पॉन्सर्स करने का चार्ज बताना होता है।

तो दोस्तो ब्लॉगिंग पर स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाने के लिए आपको Paid Post मिलने वाली आज के डेट की सबसे अच्छी वेबसाइट FLYOUT है।

इस वेबसाइट पर आपको SIMPLY अकाउंट बनाना होता है, जो की बिलकुल फ्री होता है।

अकाउंट बनाने बाद आपको इसमें बहुत सारी Paid Post देखने को मिलेगी, आप उन्हे अपने ब्लॉग/वेबसाइट पर  स्पॉन्सरशिप की तरह पोस्ट कर सकते हो, और उनसे पैसे ले सकते हो।

दोस्तो यदि आप भी ब्लॉगिंग से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हो तो आपको अपने ब्लॉग की क्वालिटी को बढ़ाना होगा और अपने ब्लॉग की ब्रांडिंग पर भी ज्यादा focus करना होता है।

और जहा तक ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की बात तो एक पोस्ट की स्पॉन्सरशिप के लिए आराम से 10000₹ से 50000₹ तक चार्ज कर सकते है, और ये अमाउंट आपके ब्लॉग पर आए ट्रैफिक पर भी डिपेंड करता है, तो आपको ये अमाउंट अपने ब्लॉग पर आए ट्रैफिक के आधार पर ही करना चाहिए।

आप स्पॉन्सरशिप लेकर पैसे कैसे सकते हो।

दोस्तो आज के समय में दोस्तो सबसे मुश्किल काम अपने स्पॉन्सर्स ढूढना होता है, लेकिन दोस्तो ये इतना भी मुश्किल नहीं है, जितना आप सोच रहे हो।

अगर दोस्तो आपके अकाउंट पर अच्छे–खासे फॉलोअर है,  और यदि आपके अकाउंट का डिजाइन अट्रेक्टिव है, तो स्पॉन्सर्स सामने से आते है।

नही तो दोस्तो आपको अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने अपने अकाउंट पर वर्क करके अपने फॉलोअर बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए, जिससे की आपके अकाउंट पर ट्रैफिक ज्यादा हो,  और आपके पास स्पॉन्सर्स आगे से आए।

वही यदि आप यूट्यूब की स्पॉन्सरशिप के लिए स्पॉन्सर्स लाने चाहते हो, तो आपको आपने यूट्यूब चैनल पर आपको बेस्ट से बेस्ट कंटेंट वाले वीडियो को डालना है, जिससे की आपके यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बड़े और, उससे स्पॉन्सर्स आगे से आते है।

यदि आपके पास ब्लॉग है, तो आपको उसकी ब्रांडिंग और डिजाइन पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए, ताकि आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आए, जिससे की आपका ब्लॉग बहुत फेमस हो सके और स्पॉन्सर्स सामने से आए।

अगर दोस्तो आप अपनी क्रिएटिविटी को बढ़ाते है, तो आपको स्पॉन्सर्स के लिए कही जाने की जरूरत नही होती है, स्पॉन्सर्स खुद सामने से अपने प्रोडक्ट की स्पॉन्सरशिप कराने के लिए आते है।

अगर आप खुद अपनी तरफ से Sponsorship लेना चाहते है तो दोस्तो आपको हमने आपको FLYOUT  वेबसाइट के बारे में बताया ही है, जिस पर जाकर आप आसानी से Paid Post की स्पॉन्सरशिप करके आराम से पैसे कमा सकते है।

FAQs –

स्पॉन्सरशिप क्यों किया जाता है?

कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट के बारे में लोगो को बताने के लिए स्पॉन्सरशिप का use करती है, जिससे की उनके प्रोडक्ट की बिक्री ज्यादा से ज्यादा हो सके।

क्या स्पॉन्सरशिप से रीयल में पैसे कमाए जाते है?

जी हाँ, दोस्तो स्पॉन्सरशिप से आप रीयल में पैसे कमा सकते है, इसके लिए आपको पहले फेमस होना चाहिए, इसका सबसे अच्छा उदाहरण सौरव जोशी है जिसने इसकी मदद की करोड़पति बन गया।

स्पॉन्सरशिप कैसे ले सकते है?

स्पॉन्सरशिप करने के लिए आपको किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अकाउंट होना चाहिए, और उस अकाउंट पर आपके अच्छे–खासे फॉलोअर होने चाहिए। तभी आप स्पॉन्सरशिप करने के लिए एलिजिबल हो जाते है।

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – स्पॉन्सरशिप से पैसे कैसे कमाए

इस लेख में हमने आपको पूरे तरीके से बताया है की  स्पॉन्सरशिप क्या होता है और आपको स्पॉन्सनशिप के लिए स्पॉन्सर्स कैसे और कहां से मिलेंगे।

हमे आशा है की आपके मन में स्पॉन्सरशिप से संबंधित उठे हुए सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख के पढ़ने के बाद मिल गए होंगे Sponsorship Se Paise Kaise Kamaye लेख पढ़ने के बाद आप स्पॉन्सरशिप से आराम से महीने की अच्छी–खासी इनकम कर सकते है।

मेरा नाम मनोज कुमार इस ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ अगर आप टेक्नोलॉजी और पैसे कमाने की सही जानकारी चाहते है इस ब्लॉग को डेली विजिट कर सकते है और नई - नई जानकारी पढ सकते है

Leave a Comment